Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज़ाया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज़ाया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज़ाया का अर्थ,

  • 12 Followers
  • 34 Stories

Shivani Abbaraju

बस इसलिए आ जाती हूं
कि दो पल ही सही, तुम 'मुझे' सोचोगे
अपने इन शब्दों से फिर 'मुझे' लिखोगे
ख्वाबों में ही सही, तुम मुझे..बस मुझे देखोगे।
 #ख़्वाब #तुम #अबभी #वक्त #ज़ाया #YourQuoteAndMine
Collaborating with  Anuup Kamal Agrawal

Shivani Abbaraju

बस इसलिए आ जाती हूं
कि दो पल ही सही, तुम 'मुझे' सोचोगे
अपने इन शब्दों से फिर 'मुझे' लिखोगे
ख्वाबों में ही सही, तुम मुझे..बस मुझे देखोगे।
 #ख़्वाब #तुम #अबभी #वक्त #ज़ाया #YourQuoteAndMine
Collaborating with  Anuup Kamal Agrawal

Satish Chandra

करीब़ इतना न आया करो
दिल को यूँ ना धड़काया करो
आँखों में तेरी डूबा ही रहता हूँ रात-दिन
अपनी आँखो को मेरी तिश्नगी तो दिखाया करो

नसीब में मेरे थम जाया करो
चाहत मेरे इश़्क की जताया करो
हम तो वो हैं जो बसते हैं तुम्हारी साँसों में
यकीन नहीं तो साँसे रोक ज़रा आजमाया करो

इतना भी न शरमाया करो
यूँ हमसे न घबराया करो
हम तो तुम्हारी हर अदा के दीवाने हैं
अपनी अदायगी यूँ ही तुम न ज़ाया करो
 #FreakySatty

5th one on #quotathon Aniket Kale

#YQdidi

#हिन्दी #ऊर्दू

रोहित 'हीरू' मिश्रा

Shayar E Badnaam

वफा की अब कोई बात ना किया करो, 
बेवजह दिल को खाक 
ना किया करो....
बैठकर मयकदों में हर रोज बेहका करते हो, 
जानी, यूं जाया अपना अंदाज़ 
ना किया करो..... #वफा_की_बात #अंदाज #ज़ाया #दिल_ख़ाक #मयकदा #ना_किया_करो #शायर_ए_बदनाम

Sagar's Bhupendra Gupta Chattisgarh. .patna....

read more
#ज़ाया नही करता अपने #अल्फाज़ हर #किसी के लिए,

बस #ख़ामोश रह कर देखता हूँ  #मुझे समझता #कौन #कौन है..!!

WORD'Sकारवाँ

सब कर लेना लम्हे ज़ाया मत करना,
गलत जगह पर जज़बे ज़ाया मत करना,
इश्क़ तो नियत की सच्चाई देखता है,
दिल ना झुके तो सज़दे ज़ाया मत करना.... #shayri
#keepmuskurna

Manish Rohit Garai

ज़िन्दगी  कुछ दिनों की  मिली थी मुझे
मैंने मर मर के हर पल को ज़ाया किया


था   गले   से   लगाना , लगाया   नहीं
बज़्म  में  मुझको  रुस्वा, पराया किया दो शेर 

#शेर #शेर_ए_मनीष #ज़ाया #बज़्म #पराया #ज़िंदगी 
#mrgwrites #NojotoHindi #NojotoShaayri

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

अश्क 'अश्क' हैं इन्हें ज़ाया मत कर,  
यूँ बात बात पर इन्हे आँखों में लाया मत कर... 
तेरे रुखसार बस अफशान से ही चमकते हैं,
यूँ दिल को अपने बहलाया मत कर... 
ये मोतियों से दिखते हैं आँखों में तेरी, 
यूँ बेवजह इन्हें बहाया मत कर....
तेरी मुस्कुराहट मेरे दिल को सुकून देती है,
इसे गम में रुख से हटाया मत कर,
दौलत अपनी दिखा रहे हैं, महफ़िल में आने वाले,
तू महफ़िल ऐसे लोगों की बुलाया मत कर.....
गर याद करके यूँ रोना ही है, 
तो रूठ कर मुझको भुलाया मत कर...
ये अश्क 'अश्क' हैं इन्हें ज़ाया मत कर.....! #jaggi_quotes
#ashq..
#nojoto_quote

पागल_ग्वार

("महफूज़")
गर दिलों की जज़्बात
 बयाँ करने से रिश्ते ज़ाया होते हैं
 तो बेहतर है,,
"दिल-ऐ-जज़्बात"
 दिलों में ही महफूज़ रखें!!
ना रिश्ता ज़ाया हो,
ना ही जज़्बात
इससे दोनों ही महफूज़..!!
@जम्मू.!.
 #NojotoQuote #quotes #nojoto #महफूज़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile