Find the Best पतन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुगलों के पतन का कारण, संतों का भी पतन, बौद्ध धर्म के पतन के कारण, तोकुगावा शोगुनेट के पतन, बास्तील का पतन कब हुआ,
poonam atrey
**आपसी रंजिश** रिश्तों के अब , सरेआम क़त्ल होने लगे, नाते और संबन्ध ,अपनी शक़्ल खोने लगे, भाई ही भाई के , खून का प्यासा हुआ, दौलत की ऐसी होड़,रिश्ते भीड़ में खोने लगे, आपसी रंजिश में करते क़त्ल अपने खून का, फूल से रिश्तों में अब हम ,शूल क्यों बोने लगे, जो लील जाए प्रेम को,वो दौलत किस काम की, दिल के क़रीम धागों में, माया क्यूँ पिरोने लगे, धन दौलत तो बेवफ़ा के ,कब किसी के साथ गई, क्यूँ दौलत की ख़ातिर, खून रिश्तों का बहाने लगे।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #आपसीरंजिश #पूनमकीकलमसे #पतन #नोजोटोराइटर्स Neel Srk writes Mahi Ravikant Dushe ( prahlad Singh )( feeling writer) honey khattri Shiv Kishore Vijay Kumar narendra bhakuni अकेला मानव Rajdeep PURAN SINGH CHILWAL suresh anjaan Deep isq Shayri #lover Praveen mishra पूर्वार्थ Neha verma Utkrisht Kalakaari Kalpana Korgaonkar Nîkîtã Guptā Suresh Gulia vineetapanchal Harshit Bharti Deepti Garg Shahnaz बादल सिंह 'कलमगार' NsMotivational officialravithakur 1 Anjali saini Dr. Satyendra Sharma #कलम
#आपसीरंजिश #पूनमकीकलमसे #पतन #नोजोटोराइटर्स Neel Srk writes Mahi Ravikant Dushe ( prahlad Singh )( feeling writer) honey khattri Shiv Kishore Vijay Kumar narendra bhakuni अकेला मानव Rajdeep PURAN SINGH CHILWAL suresh anjaan Deep isq Shayri #lover Praveen mishra पूर्वार्थ Neha verma Utkrisht Kalakaari Kalpana Korgaonkar Nîkîtã Guptā Suresh Gulia vineetapanchal Harshit Bharti Deepti Garg Shahnaz बादल सिंह 'कलमगार' NsMotivational officialravithakur 1 Anjali saini Dr. Satyendra Sharma कलम
read moreअदनासा-
हे समस्त वृक्षों हे कानन हमें क्षमा कर दो, हम मानव तुम्हारे पतन का कारण बन चुके है, हम विकसित मानव चरम विकास में मग्न है अब हम सुंदर परिधान धारक है नग्न नही, अपितु चरम आधुनिक काल के अंतर्गत, हमें हमारे हर स्थान को सुविधा एवं सरलता में बदलना है, तुम्हारी दुविधा एवं पीड़ा से हमारा नाता नही है, हमारी चिंताएं अधिक है हमें स्वयं का अधिकार चाहिए, तुम्हें अधिकार नही है क्योंकि तुम बोल नही पाते, वैसे हमारी स्वयं की सुनवाई ही कम हो रही है, तो तुम्हारी सुनवाई भला कौन कैसे करे ? हमारा स्वयं से नाता न्युन एवं यंत्र से अधिक है, भला जीव जंतुओं की चिंता एवं चिंतन संभव कैसे हो ? हम विकसित विकासशील मानव पुनः क्षमा प्रार्थी है, माना की हम एकदा विद्यालय में पर्यावरण के विद्यार्थी भी थे, हम सुशिक्षित सुसभ्य केवल हृदय से सॉरी ही कह सकते है, हमें केवल और केवल सुविधाजनक विकास चाहिए, स्वयं के ह्रास हेतु अत: असुविधा हेतु खेद प्रकट करते है, हमने तुम्हारे पतन में स्वयं का उत्थान खोज लिया है। ©अदनासा- #हिंदी #कानन #वृक्षों #आधुनिक #विकास #उत्थान #पतन #Instagram #Facebook #अदनासा
Atul Sharma
*🖋️“सुविचार"🖋️* *📝“26/11/2020”📝* *💫“गुरुवार”💫* *यदि कोई “व्यक्ति” सदैव आपके साथ “खड़ा” रहा,* *सदैव आपका “संबल” बनकर खड़ा रहा,* *उसने आपकी “सहायता” की* *और यदि आप उसके साथ “छल” करोगे,* *तो आपका “पतन” निश्चित है ऐसा कभी न करें* *सदैव ऐसे “लोगों” को “प्रेम” दे, “सम्मान” दे* *उनके साथ ऐसा “व्यवहार” ना करें जिनसे उनको “बुरा” लगे,* *🖋️अतुल शर्मा📝...📚📖* ©Atul Sharma *🖋️“सुविचार"🖋️* *📝“26/11/2020”📝* *💫“गुरुवार”💫* #संबल #सहायता
Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
एक एक करके गिर गये, मेरे सपने मेरी मंजिल, सब ढह गये, खता पूछ कर बतला देना, मेरे जमीर से, ये कह गये, बताया भी नही हमको, और चुपके से वो निकल गये, जो अपने थे नही नगर में कभी, बस वही, हाँ वही, अब रह गये. #alone#पतन#ढहना#end#lost
Sushma Sonu Thakur
जाने ये इंसान किस ओर जा रहा है जाने क्यों बांट लिया इंसान ने खुद को कभी धर्म के नाम पर तो कभी मज़हब के नाम पर खुद ही इस बवंडर में फंसता जा रहा है जाने ये इंसान किस ओर जा रहा है क्यो आज लोगों में इंसानियत मर गई क्यो आज इंसानियत से ज्यादा लोग अपने जातिवाद और रूढ़िवाद के विवादो में उलझता जा रहा है पूरी दुनिया मे एक इंसानियत का रिश्ता ही सर्वप्रथम और सर्वोत्तम बताया गया है मगर आज का दौर इतना बदल गया है कि लोग अपने अहंकार रूपी स्वभाव को तवज्जो देने लगा है ईश्वर ने तो धरती पर इंसान ही बनाया था और धर्म इंसानियत। मगर आज हर जगह वाद विवाद बढ़ता जा रहा है हो चाहे वो राम-मंदिर या मस्ज़िद इंसान अपना ही अस्तित्व खत्म करता जा रहा है इंसान अपने ही विनाश की ओर बढ़ता जा रहा है। #nojotohindi #nojotopoem #nojotoquotes #nojotolines #धर्म #मज़हब #बटवारा #ज़िन्दगी #इंसानियत #विनाश #पतन #अग्रसर #भूलकर #खुदा #sushmathakur
Deep Sharma
मनुष्य का पतन केवल दो कारण से होता है 1. जब मन में अहम हो या 2. जब मन में वहम हो Deep Sharma #पतन #सही कहा ना
md.ladly
मेरा शहर तरक़्क़ी कर गया कल joint family थी आज अगल कर गया पहले घरों में एक चूल्हा हुआ करता था और आज हर कमरे में गैस चूल्हा हो गया । जनाब वाक़ई मेरा शहर तरक़्क़ी कर गया । #merashahar #nojoto।। हर चीझ की #अच्छाई ओर #बुराई होती है लेकिन आज कल जैसे बच्चे अपने #माँ बाप को #छोड़ कर #दूर हो जा रहे है । पहले ऐसा नही होता था ।सारी ज़िंदगी लोग साथ बिताते थे । लेकिन आज ऐसा कुछ भी नही हो रहा है । फिर भी लोग यही कह रहे है शहर #विकसित हो रहा है ।। में कहना चाहती हूं #भाई ये #विकास नही #हमारा #पतन हो रहा है ।जो मर्जी करो लेकिन #माँ #बाप #को #न #छोड़ो ।
#merashahar nojoto।। हर चीझ की #अच्छाई ओर #बुराई होती है लेकिन आज कल जैसे बच्चे अपने #माँ बाप को #छोड़ कर #दूर हो जा रहे है । पहले ऐसा नही होता था ।सारी ज़िंदगी लोग साथ बिताते थे । लेकिन आज ऐसा कुछ भी नही हो रहा है । फिर भी लोग यही कह रहे है शहर #विकसित हो रहा है ।। में कहना चाहती हूं #भाई ये #विकास नही #हमारा #पतन हो रहा है ।जो मर्जी करो लेकिन #माँ #बाप #को #न #छोड़ो ।
read morePandit Dev Shankhdhar
मासूम ✍️Asort टीम Thought✍️ 🏆जब इंसान अपने आपको अपने सीखने वालो से बड़ा समझने लगता है तो वहां से उसका पतन शुरू हो जाता है ,और यह बात भी पतन के बाद समझ आता है .. फिर केवल एक शब्द रह जाता है ।।।काश ...... asort Hyperness sagar Shankhdhar 😀😀✍️✍️✍️
asort Hyperness sagar Shankhdhar 😀😀✍️✍️✍️
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited