Find the Best बैठक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, महाप्रभुजी की 84 बैठक, की बैठक, बैठक की डिजाइन,
Islam Khan
न्यूज़ ऐजेंसी:-हिंडोली कस्बे स्थित 3अक्टूबर गुरुवार को सूर्यमल्ल मिश्रण विकास समिति की हुन्डेश्वर महादेव पर बैठक हुई बैठक मैं सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया किया आगामी 19अक्टूबर को महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की जयंती (अवतरण दिवस) पर विशाल निःशुल्क ENT कैम्प लगाने का निश्चय किया। मीटिंग मैं समिति सदस्य अशोक जोशी , धर्मेन्द्र सुवालका , चिराग नकलक , भेरूलाल सैनी , सतीश गुप्ता , मनीष अग्रवाल , मुकेश राठौर , व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। न्यूज एजेंसी:-हिण्डोली कस्बे स्थित 3अक्टूबर गुरुवार को सूर्यमल्ल मिश्रण विकास समिति की हुन्डेश्वर महादेव पर बैठक हुई बैठक मैं सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया किया आगामी 19अक्टूबर को महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की जयंती (अवतरण दिवस) पर विशाल निःशुल्क ENT कैम्प लगाने का निश्चय किया। मीटिंग मैं समिति सदस्य अशोक जोशी , धर्मेन्द्र सुवालका , चिराग नकलक , भेरूलाल सैनी , सतीश गुप्ता , मनीष अग्रवाल , मुकेश राठौर , व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
न्यूज एजेंसी:-हिण्डोली कस्बे स्थित 3अक्टूबर गुरुवार को सूर्यमल्ल मिश्रण विकास समिति की हुन्डेश्वर महादेव पर बैठक हुई बैठक मैं सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया किया आगामी 19अक्टूबर को महाकवि सूर्यमल्ल मिश्रण की जयंती (अवतरण दिवस) पर विशाल निःशुल्क ENT कैम्प लगाने का निश्चय किया। मीटिंग मैं समिति सदस्य अशोक जोशी , धर्मेन्द्र सुवालका , चिराग नकलक , भेरूलाल सैनी , सतीश गुप्ता , मनीष अग्रवाल , मुकेश राठौर , व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
read moreAshok kumar
ग्रामीण मजदूर यूनियन, बिहार ने 29/09/2019 को करगहर प्रखंड के मोहनपुर खरसान के सामुदायिक भवन में बैठक किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले "आहर पोखर पर बसे गरीबों का घर अतिक्रमण मुक्त किया जाए" को जिला या प्रखंड प्रशासन तभी अमली जामा पहनाने का विचार करें जब गरीबों को आवास के लिए पांच बिसिमल जमीन मुहैया करा कर उस पर घर बना दे। ऐसा नहीं करने पर यूनियन बड़े आन्दोलन में जाने को विवश होगा। साथ ही नया जॉब कार्ड बनाने, जॉब कार्ड पर हाजिरी बनाने, जॉब कार्ड नवीकरण करने
ग्रामीण मजदूर यूनियन, बिहार ने 29/09/2019 को करगहर प्रखंड के मोहनपुर खरसान के सामुदायिक भवन में बैठक किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले "आहर पोखर पर बसे गरीबों का घर अतिक्रमण मुक्त किया जाए" को जिला या प्रखंड प्रशासन तभी अमली जामा पहनाने का विचार करें जब गरीबों को आवास के लिए पांच बिसिमल जमीन मुहैया करा कर उस पर घर बना दे। ऐसा नहीं करने पर यूनियन बड़े आन्दोलन में जाने को विवश होगा। साथ ही नया जॉब कार्ड बनाने, जॉब कार्ड पर हाजिरी बनाने, जॉब कार्ड नवीकरण करने
read moreसुदामा सिंह राजपुत
फुर्सत मिले कभी तो, आवश्यक सूचना सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 17/09/ 2019 समय 03:00PM को सिद्धू - कानू जोन अंतर्गत केराटार साधु आश्रम प्रांगण में आजसू पार्टी की ओर से बूथ कमेटी गठन एवं समीक्षा बैठक रखी गई है इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री उमाकांत रजक जी उपस्थित रहेंगे अतः अब सभी इकाई के सदस्य एवं पदाधिकारी तथा समर्थकों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए 🙏निवेदक🙏
Yuva Shakti Sewa Sangathan
तो चलिए अब पंख खोलते हैं औऱ खुले आसमान में उड़ते हैं.. युवा शक्ति सेवा संगठन परिवार की मासिक बैठक का कल दूसरा राउंड था..बैठक में कई सामाजिक मुद्दों पर विचार हुए..जिनमे से कुछ के जल्द ही क्रियान्वयन पर मोहर लगी.. तो अगर आप भी इस उड़ान में हमारे साथ उड़ना चाहते हो और युवा शक्ति सेवा संगठन से जुड़ना चाहते हों तो अपना नम्बर कमेंट करें या 8546034546 पर अपनी डिटेल व्हाट्सएप करें।
तो चलिए अब पंख खोलते हैं औऱ खुले आसमान में उड़ते हैं.. युवा शक्ति सेवा संगठन परिवार की मासिक बैठक का कल दूसरा राउंड था..बैठक में कई सामाजिक मुद्दों पर विचार हुए..जिनमे से कुछ के जल्द ही क्रियान्वयन पर मोहर लगी.. तो अगर आप भी इस उड़ान में हमारे साथ उड़ना चाहते हो और युवा शक्ति सेवा संगठन से जुड़ना चाहते हों तो अपना नम्बर कमेंट करें या 8546034546 पर अपनी डिटेल व्हाट्सएप करें।
read moreSubant Kumar dangi(Poet, Writer)
भरतपुर का खजाना (कहानी) यह कहानी भारत देश के एक छोटे शहर भरतपुर की है। इस शहर में एक छोटी सी हवेली थी। हवेली बहुत ही सुंदर और आकर्षक था। हवेली में एक बड़ा सा खजाना भी था। खजाने में इतना धन हीरा मोती सोना - चांदी से भरा था कि पूरे शहर की आबादी को एक वर्ष तक किसी आपातकालीन परिस्थिति में आराम से खिलाया जा सकता था। शहर के हवेली एवं खजाने की चर्चा अपने शहर में ही नहीं दूसरे शहरों में भी होती थी। यहां तक की विदेशों में वह बहुत चर्चित एवं मशहूर था। जो चीज ज्यादा चर्चित एवं मशहूर होता है उसपर खतरे भी बढ़ जाते हैं। यही बा
यह कहानी भारत देश के एक छोटे शहर भरतपुर की है। इस शहर में एक छोटी सी हवेली थी। हवेली बहुत ही सुंदर और आकर्षक था। हवेली में एक बड़ा सा खजाना भी था। खजाने में इतना धन हीरा मोती सोना - चांदी से भरा था कि पूरे शहर की आबादी को एक वर्ष तक किसी आपातकालीन परिस्थिति में आराम से खिलाया जा सकता था। शहर के हवेली एवं खजाने की चर्चा अपने शहर में ही नहीं दूसरे शहरों में भी होती थी। यहां तक की विदेशों में वह बहुत चर्चित एवं मशहूर था। जो चीज ज्यादा चर्चित एवं मशहूर होता है उसपर खतरे भी बढ़ जाते हैं। यही बा
read moreSuraj Kanthawar
City [8/1, 14:36] Ravi Tawade: संजयभाऊ देरकर यांच्या मार्गदर्शना खाली कार्यकर्त्यांची बैठक संपन्न आगामी निवडणुकीच्या संदर्भात चर्चा आगामी विधानसभा निवडणुकीचे वारे सध्या वाहू लागले आहे. त्यादृष्टीने सर्वच उमेदवार आता प्रचाराच्या कामाला लागले आहे. आज रविवार दिनांक31 जुलै रोजी रात्री 8 वाजता संजयभाऊ देरकर यांच्या मार्गदर्शना खाली कार्यकर्त्यांची महत्त्वपूर्ण बैठक पार पडली. या बैठकीत आगामी विधानसभेबाबत चर्चा करण्यात आली. या बैठकीत कार्यकर्त्यांना संजयभाऊ देरकर यांनी मार्गदर्शन केले. तसेच कार्यकर्त्यांनीही विविध विषयांवर चर्चा केली. आगामी विधासभा निवडणूक लढण्याचा निश्चय करण्यात आला असून आता केवळ काही दिवस शिल्लक आहेत. त्यामुळे कार्यकर्त्यांनी कामाला लागा असा आदेश संजयभाऊ देरकर यांनी यावेळी दिला. या चर्चेला मोठ्या संख्येने वणी पंचायात समिती भागातील समर्थक उपस्थित होते. [8/2, 10:05] Golu Bhat: *प्रिय* , *अमिर खान* आपण येत्या 4 तारखेला चंद्रपूर जिल्ह्यात येत आहात आम्हा चंद्रपूर जिल्ह्यातील जनतेसाठी खुप अभिमानास्पद बाब आहे. आपण एक उत्तम कलाकार तर आहातच त्याचबरोबर आजच्या युवकांचे आयडाँल पण आहात . आपण आमच्या जिल्ह्यात काही महत्वाच्या कार्यक्रमाच्या उद्घाटनासाठी येत आहात अस माहीत झाले . आपणाला जे मंत्री आणनार आहेत ते तुम्हाला जिल्ह्यातील त्यांच्या हातातुन झालेल्या कामाचा आढावा दाखवतील. ते तुम्हाला या जिल्ह्यातील बगिचे ,पार्क,बसस्टँन्ड ,सिमेंट चे रस्ते ,प्राण्यांचे पुतळे ,सैनिकी स्कुल ,आणि (निर्जीव) विकासात्मक केलेल्या कामाची पाहणी करुन स्वत:ची स्तुती करायला लावतील. तुम्हालापण हे सगळ पाहुन त्यांचा गौरव करावासा वाटेल आणि त्या पद्धतीने आपल्या सभोवताली आपण सुधिर भाऊ मुनगंटीवार यांचीच स्तुती कराल असे वातावरण तयार केल्या जाईल आणि तुम्हालापण सुधिरभाऊ काही निवडक गोष्टीच दाखवतील व कदाचित तुम्हीपण त्यांच्या देखाव्याला खरे मानुन विकासाचा महामेरु म्हणुन गौरव कराल . पण अमिर खान जी तुम्ही या जिल्ह्यात आल्यानंतर येथील बंद पडलेल्या कारखान्याबद्दल विचारा,या जिल्ह्यातील कामगारांच्या समस्या खुप वाढल्या आहेत त्याकडे लक्ष द्यायला सांगा, जिल्ह्यातील लाखो बेरोजगारांबद्दल विचारा, आरोग्याच्या सोयी , सिंचनाच्या सोयी ,प्रदुषण ,येथिल मस्तावलेल्या सत्ताधार्यांचा मनमानी ,दडपशाही धोरणाबद्दल विचारा, निक्रुष्ठ दर्जाचे बांधकाम करुन करोडो रुपये ठेकेदारांनी व सत्ताधार्यांनी हडपले त्याबद्दल विचारा , होऊ शकेल तर सुधिरभाऊना त्यांनी बांधलेल्या करोडो रुपयाच्या घराबद्दलही विचारा ,या जिल्ह्यातील युवक चुकीच्या मार्गाने जाऊन नशा करत आहेत तेही विचारा, दारुबंदी जिल्हा असुनही गल्लोगल्लीत नकली दारु मिळते त्याबद्दलही विचारा अशी जिल्ह्यातील जनतेची आर्त हाक आहे . अमिर खान जी क्रुपा करुन यांच्या खोट्या देखाव्याला बळी पडु नका !! हे तुम्हाला खोटा निर्जीव विकास दाखवतील पण या जिल्ह्यात बर्याच समस्या आहेत . शेतकरी, कामगार, बेरोजगार ,छोटे मोटे व्यवसायीक,व्यापारी , गोरगरिब जनता ,विद्यार्थी ,शिक्षण ,आरोग्य यांच्या फार गंभिर समस्या आहेत त्या वेळ मिळेल तर नक्की विचारुन मा.मंत्रीमहोदयाना त्या पुर्ण करायला सांगा हीच आपल्याला चंद्रपूर जिल्ह्यातल्या सर्व जनतेकडुन नम्र विनंती आहे. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 suraj
suraj
read moreTOLCNR_Keep_Smile
STORY 📕 Signature on report card बेटा अरुज उठ जाओ उधर से मम्मी की आवाज आती है अरुज कहती है please, मम्मी सोने दो कल काफी देर रात तक रोई थी । आइए विस्तार से जानते हैं ऐसा कल क्या हुआ था जो अरुज को 😢रोना पड़ा... Complete story Read in Caption 👇 This is my first story *Signature on result* #Author #nojotostory दरअसल बात ऐसी थी कि कल अरुज का result आया था तो वह बहुत परेशान थी कि क्लास में 5th position आई है पापा डाटेगें। अरुज मम्मी से कहती है - क्या करूं ,पापा को कैसे दिखाऊँ और कब दिखाऊँ अरुज की मम्मी अरुज से भी ज्यादा intelligent है वह कहती है - जब पापा आए तो उनके सामने फालतू काम करते हुए नहीं दिखना , पढ़ते हुए दिखाई देना और जब रात में खाना खा लेंगे तो उसके बाद रिजल्ट दिखाना और कहना अगली बार अच्छे marks आएंगे ।
This is my first story *Signature on result* #author #nojotostory दरअसल बात ऐसी थी कि कल अरुज का result आया था तो वह बहुत परेशान थी कि क्लास में 5th position आई है पापा डाटेगें। अरुज मम्मी से कहती है - क्या करूं ,पापा को कैसे दिखाऊँ और कब दिखाऊँ अरुज की मम्मी अरुज से भी ज्यादा intelligent है वह कहती है - जब पापा आए तो उनके सामने फालतू काम करते हुए नहीं दिखना , पढ़ते हुए दिखाई देना और जब रात में खाना खा लेंगे तो उसके बाद रिजल्ट दिखाना और कहना अगली बार अच्छे marks आएंगे ।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 10 - आर्त 'बाबूजी! आज तो आप कहीं न जायें।' कोई नीचे से गिड़गिड़ा रहा था। उसका लड़का बिमार था और उसकी दशा बिगड़ती जा रही थी। आज कम्पाउंडर आया नही था। अस्पताल बंद रखना कल शाम को निश्चित हो चुका था वृद्ध डाक्टर अपने मकान में ऊपरी तल्ले में बैठे अपनी लड़की से श्रीमद्भागवत का बंगला अनुवाद सुन रहे थे। 'मैं डाक्टर हूँ बेटी! स्निग्ध स्वर में उन्होंने कहा, 'मेरी आवश्यकता हिंदू-मूसलमान को समान रूप से है। कोई इस बुड्ढे को मारकर क्या पावेगा?' 'उत्तेजना मनुष्य को पिशाच बना देती है।' दूर से 'अ
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited