Find the Best गलतियाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगलतियाँ meaning in english, गलतियाँ शायरी, सामान्य गलतियाँ, गलतियाँ,
Madhu Arora
गलतियां जीवन में सभी ढूंढते हैं, पर सामने वाले की! क्या ,कभी सुधार की शुरूवात खुद से करते हैं.? ©Madhu Arora #गलतियाँ
Mukesh Poonia
सफलता की राह में बहुत गलतियाँ तो होगी लेकिन गलतियों को देखकर रुक जाना अलग बात हैं और उनसे सीखकर निरंतर आगे बढ़ते रहना एक अलग बात। . ©Mukesh Poonia #walkingalone #सफलता की राह में बहुत #गलतियाँ तो होगी लेकिन गलतियों को देखकर #रुक जाना अलग बात हैं और उनसे सीखकर #निरंतर आगे बढ़ते रहना एक अलग बात।
#walkingalone #सफलता की राह में बहुत #गलतियाँ तो होगी लेकिन गलतियों को देखकर #रुक जाना अलग बात हैं और उनसे सीखकर #निरंतर आगे बढ़ते रहना एक अलग बात।
read moreMukesh Poonia
सफलता की राह में बहुत गलतियाँ तो होगी लेकिन गलतियों को देखकर रुक जाना अलग बात हैं और उनसे सीखकर निरंतर आगे बढ़ते रहना एक अलग बात। . ©Mukesh Poonia #samandar #सफलता की राह में बहुत #गलतियाँ तो होगी लेकिन गलतियों को देखकर #रुक जाना अलग बात हैं और उनसे #सीखकर #निरंतर आगे बढ़ते रहना एक अलग बात।
Abhishek Trehan
चुपके से रात आती है,सोए दर्द जगाती है तन्हाई की धुन बजती है,पानी में आग लगाती है वही गलती फिर मैं करता हूं,यादों के चेहरे पढ़ता हूं रात की दहलीज़ पर पलकें बिछाकर इंतज़ार सुबह का करता हूं नींद से नहीं कोई शिकवा है,पुरानी बातें हमें जगाती हैं बिस्तर बुलाता रहता है,रात कुर्सी पे गुज़र जाती है जिसने हमको ये रोग दिया,उसने जाने क्या सोच लिया पहले चोट लगी फिर दर्द बढ़ा फिर ख़ुद को उसने रोक लिया कुछ बूँदें आँखों से छलकती हैं,कुछ बिन बरसे रह जाती हैं संग वक्त के कुछ जख़्म भर जाते हैं,कुछ लकीरें दिल पे रह जाती है सूरज भी रोज़ निकल रहा है,ज़िदंगी भी रोज़ आज़माती है दिमाग दिन के संग चलता है,रात दिल का साथ निभाती है... © abhishek trehan #रात #दर्द #गलतियाँ #manawoawaratha #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqrestzone #yqhindi
Satish Chandra
सच कहते हैं लोग, जोड़ियाँ आसमान में ही बनती हैं, जमीं पर तो बस गलतियाँ शोर करती हैं ।। #जोड़ियाँ #गलतियाँ #YQdidi #YQbaba #SattyMuses
#जोड़ियाँ #गलतियाँ #yqdidi #yqbaba #SattyMuses
read moreSita Prasad
गलतियाँ ऐसा लगता है, बचपन ही ठीक था, न एहसास था गलतियों का न खौफ़। खेल खेल में कुछ खराब कर देना, फिर साफ इन्कार कर जताना रौब। कभी किसी और की गलती छुपाना, दोस्तों के संग होती थी खूब मौज। माँ की ऊँची आवाज़ सुन भागते, सारे छुप जाते और हो जाते मौन। इन बड़ों का तो, किस्सा ही अलग है यारों, करते कुछ हैं और कहते कुछ हैं ये। बिल्ली हज को चल दी होगी कभी यारों, दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकते हैं ये। कुछ करने न करने से मतलब नहीं यारों, काम पर पानी फेरने में माहिर हैं ये। गर बच्चे चूं चाँ भी करें यारों, नानी याद दिला देते हैं मिनट में ये। #rztask357 #restzone #rzलेखकसमूह #गलतियाँ
#rztask357 #restzone #rzलेखकसमूह #गलतियाँ
read moreAniket Sen
जो भी उनकी गलतियाँ हैं, तुम माफ़ तो कर के देखो, एक बार अपने दिल को, तुम साफ़ तो कर के देखो। #गलतियाँ #माफ़ #दिल #साफ़ #रिश्ते #प्यार #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow
Ashish Mishra
चलो सब गलतियाँ मेरी हैं, अच्छाईयाँ तुम्हारी हैं। मगर ये तो खुद हम जानें, कि कौन सी गलती हमारी है, और कौन सी गलती तुम्हारी है। #गलतियाँ #अच्छाईयाँ #yqbaba #yqdidi #yqtales
#गलतियाँ #अच्छाईयाँ #yqbaba #yqdidi #yqtales
read moreAshish Mishra
वो रोज़ हमें गलतियाँ गिना रहे थे, हम फिर भी उन्हें समझा रहे थे। मगर वो यही रवैया अपना रहे थे, हम फिर भी उन्हें समझा रहे थे। वो रोज़ नयी नयी बातें बना रहे थे, हम तब भी उन्हें समझा रहे थे। #गलतियाँ
तुषार"आदित्य"
मेरी सारी "गलतियाँ" नाराज़ है मुझसे। आज फिर से "एक" नयी चली आई है। #गलतियाँ #नाराज़गी जो समझना चाहता हूँ वही समझें। अन्यथा नासमझ-ए