Find the Best लय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलयबद्धता meaning in hindi, लयबद्ध meaning in hindi, लयात्मकता meaning in hindi, बही का लययुक्त शब्द, बावली का लययुक्त शब्द,
Palsi(पल सी)
मेरी साँसों को जो लय दे, कैसी सरगम हो तुम मैं गुम हो जायूँ ख्यालों में, कैसी बेखुदी हो तुम जो दिखते नहीं, कैसा ये अक्स हो तुम सन्नाटों में सुनती हूँ तुम्हें, कैसा ये वहम हो तुम मेरी साँसों को जो लय दे, कैसी सरगम हो तुम मैं गुम हो जायूँ ख्यालों में, कैसी बेखुदी हो तुम जो दिखते नहीं, कैसा ये अक्स हो तुम सन्नाटों में सुनती हूँ तुम्हें, कैसा ये वहम हो तुम #साँस #लय #सरगम #ख़याल #बेखुदी #अक्स #सन्नाटा #वहम #हिंदी #उर्दू #yqbaba #yqdidi #tpmd #yopowrimo #palsi
Sonia Thakur
मेरी साँसों को जो लय दे, कैसी सरगम हो तुम मैं गुम हो जायूँ ख्यालों में, कैसी बेखुदी हो तुम जो दिखते नहीं, कैसा ये अक्स हो तुम सन्नाटों में सुनती हूँ तुम्हें, कैसा ये वहम हो तुम मेरी साँसों को जो लय दे, कैसी सरगम हो तुम मैं गुम हो जायूँ ख्यालों में, कैसी बेखुदी हो तुम जो दिखते नहीं, कैसा ये अक्स हो तुम सन्नाटों में सुनती हूँ तुम्हें, कैसा ये वहम हो तुम #साँस #लय #सरगम #ख़याल #बेखुदी #अक्स #सन्नाटा #वहम #हिंदी #उर्दू #yqbaba #yqdidi #tpmd #yopowrimo #palsi
Diwan G
भगवान का दिया सब कुछ है, बस एक तेरी कमी बाकी है। तू मिले तो प्यार का खुमार हो, तू ही मय, तू ही लय, तू ही साकी है। ©Diwan G #व्यंग्य #मय #लय #साकी #माहर_हिंदीशायर
#व्यंग्य #मय #लय #साकी #माहर_हिंदीशायर
read morekeshav kumar
यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झंकार सकल, मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार झूलता है मुझमें।
Neeta Bharadwaj
धुन बदलाव की इस बयार में, मैं खुश हूँ, अपने पुराने लय ,ताल ,और संगीत से ....तुम्हारी दी हुईं ये पुरानी धुनें शायद धुन की बड़ी पक्की हैं !! ...💐💐Neeta #hindipoetry #nojotohindi#धुन#लय #संगीत
#hindipoetry #nojotohindi#धुन#लय #संगीत
read moreकवि मनीष
ज़िन्दगी की धुन तू बस बजाता जा, ज़िन्दगी की ताल पर तू बस चलता जा, सदा छेड़ तू राग ए ज़िन्दगी, ऐ आदमीं जीवन की लय से लय तू बस मिलाता जा #कविमनीष #NojotoQuote #कविमनीष
shivanki siwal
रोज आंखें मूंदता हूँ तो सोचता हूँ कल कुछ तो राहत हो ही जाएगी निराश होता हूँ जब भी सोचता हूँ अगली सुबह इस धूप की तलाश फिर शुरू होगी और मेरी हर सोच जलेगी फिर दिन भर, फिर आधी सी मूंदी हुई आंखों में खो जाएगी क्यूं राख नहीं होता है सब कुछ एक ही बार में, जैसे कोई लय है कि जिस तरह आदत हो गई है नग्न पड़ी धरती को वियोग की प्रकृति उसी लय में अब सब कुछ झुलसाएगी तरस देखा है जैसे ज़मीं ने खुद की जड़ें खोखली होने का, जड़ से मिटेगा सब पर पहले मुझे भी ये बूंद-बूंद को तरसाएगी प्रकृति और मैं #nojoto#hindi#poem#poetry
Priya Maithil
लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते... सब कुछ लुटा देते हैं दिल में शय नहीं पाते... "मुखौटो" से रखते मोह, सच्ची आत्मा से बैर... झूठी धुनों पर झूमते कोई लय नहीं पाते... लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते... लेकिन कहो तुमको भी ये धंधा- भला कब तक..? चलो आजमाए ये जहां अंधा भला कब तक..? कब तक छुपेगी चांद की आभा अमावस में..? दम को सधाये रखे ये फंदा भला कब तक? सब कुछ सुने पर आत्मा की कह नहीं पाते... लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते... आता नहीं पछताप भी किंचित अकेले में.. या भूल बैठे है ये जीवन के झमेले में... छुपा है जो सबसे वो खुद से छुप नहीं पाता एक आचरण को छोड़ कुछ भी संग नहीं जाता.. पाखण्ड से होकर जयी ,जय- जय नहीं पाते लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते... झूठी धुनों पर झूमते कोई लय नहीं पाते...!! लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते..!! #NojotoQuote लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते... सब कुछ लुटा देते हैं दिल में शय नहीं पाते... "मुखौटो" से रखते मोह, सच्ची आत्मा से बैर... झूठी धुनों पर झूमते कोई लय नहीं पाते... लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते...
लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते... सब कुछ लुटा देते हैं दिल में शय नहीं पाते... "मुखौटो" से रखते मोह, सच्ची आत्मा से बैर... झूठी धुनों पर झूमते कोई लय नहीं पाते... लोग अपनी हरकतों से भय नहीं खाते...
read moreकुश विश्वनाथ। Vishu Kushwaha
आज़ादी के मायने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ♥️🇮🇳🇮🇳 दिल्ली से पानीपत जाने के लिए निकला ही था कि दिमाग में अजीब तरह के विचार आए जा रहे थे मन बाँटने के लिए इयरफोन लगा कर गाने सुनने की कोशिश कि पर बात नहीं बनी। स्टेशन पर थोड़े इंतजार के बाद ट्रेन आ चुकी थी और अच्छी बात ये थी कि 15 अगस्त के अवकाश की वज़ह से भीङ काफी कम थी जिससे सीट मिलने मे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। में बैठा ही था कि सामने वाली सीटों कुछ बुजुर्ग बैठे हुए थे जो देखने में ऐसे प्रतीत हो रहे थे जैसे ड्यूटी करके अपने घर की ओर जा
read moreNitish Sagar
शाादी की बात-चीत (लड़का-लड़की के बीच) 🏻🏻 लड़का- कतेक पढल छी ? लड़की- अठमां पास छी । लड़का- फेर आगा किया नै पढ़लौं, लड़की- स्कूल दूर छल, ताहि द्वारे हमर पढाई छोरा देलक । लड़का- अच्छा, रोटी बनाओल होय या ? लड़की- हँ बना लय छी । लड़का- आओर तरकारी ? लड़की- हँ, ओहो बना लय छी । लड़का- कथी- कथी के तरकारी बना लय छी । लड़की- आलू के, मेथी के, पालक के, कोबी के, भिन्डी के सब रंग के तरकारी बना लय छी । लड़का- कदीमा के तरकारी नय बनाओल होइया ? लड़की- हँ यौ कदीमो के तरकारी बना लय छी । लड़का- केहन बनाबय छी, सुखल वा झोरगर ? लड़की- अभगला, सरधुआ, लुच्चा तु लड़की देखा एलेहें की घर में काम करे वाली बाई देखे एले हन, एतेक काल स दिमाग चाटय मे लागल छें इ बना लैत छी ओ बना लैत छी...! एक्के चप्पल देबौ मुँहे फुइल जैतो, बड एलाहन कदीमा के तरकारी खाय लेल.......😀😀😀 😜😜😜😜😜😄😄😄😄 #ShaadiMeme #Maithilicomedy #Maithili #funny_joke #Comedy #Honour #kalakaksh #TST #znmd