Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अमानत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अमानत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउम्मते रसूल अमानत हुसैन की, शफ़क़त अमानत अली ज़िन्दगी से, शफ़क़त अमानत अली के गाना, अमानत का अर्थ, zindagi श्याम की अमानत है,

  • 48 Followers
  • 147 Stories

Vickram

एक रिश्ता जो कभी नहीं टूटेगा,, #बंधन #सफर #खूबसूरत #एहसास #तोहफा #अमानत #गहराई #वफादारी

read more

Shubham Bhardwaj

kumaarkikalamse

नज़ाकत से उसने बगावत कर दी, 
मैंने फ़िर भी उसकी हिफाज़त कर दी।। 

हुआ उसे जब एहसास बेवफ़ाई का, 
मैंने जुदाई की यादें उसके अमानत कर दी।। 
 #बगावत#हिफाज़त#अमानत #बेवफ़ाई#नज़ाकत 
#YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #she'r #kumaarsher

Dr. Devbrat Pundhir

मुस्कुराना भी अब खुद का न रहा है, 
वो भी किसी और की अमानत हो गया है, 
इस जहां में अपना कोई ठिकाना न रहा है,
वो भी किसी और के हाथ गिरवी हो गया है,
अब लगता है, अपना समय न रहा है,
ए- खुदा तेरा इशारा जो हो गया है,
महफूज रखना इन अजीजों को, 
मेरा तो अब आखिरी सलाम हो गया है।। #मुस्कुराना#अमानत#समय#महफूज#इशारा#अजीज#yqbaba#yqdidi

Dr. Devbrat Pundhir

अपनों की महफ़िल में गैर सा हो चला हूं,
अब मैं खुद का नहीं किसी और का हो चला हूं,
लोग तंज कसते हैं मेरे इस पागलपन पर, 
मगर फिर भी मैं तेरे घर की ओर चला हूं,
पता है, तू किसी और की अमानत है, 
मगर फिर भी तेरी चाह में, 
तेरे मकां के सूने गलियारों से चला हूं।। #महफ़िल#गैर#पागलपन#गलियारे#सूने#अमानत#yqbaba#yqdidi

A K

📥 RKS Dare :- ◆RKSLN - 76 📇 #RKSLNcollabs आपका हार्दिक स्वागत करता है..😊🙏 💫RKS DARE 76 :- "अमानत" अर्थात :- धरोहर / थाती आज के Dare में आप सभी रचनाकार "अमानत"शब्द को लेकर रचना करें..!!

read more
माता-पिता के परवरिश पर सवाल उठा सकें,
इतने बड़े कभी हो नहीं सकते 
संस्कारों का मोल लगा सकें 
अमानत इतने कभी जोड़ नहीं सकते 📥 RKS Dare  :- ◆RKSLN - 76

📇 #RKSLNcollabs आपका हार्दिक स्वागत करता है..😊🙏

💫RKS DARE 76 :- "अमानत"
अर्थात :- धरोहर / थाती
आज के Dare में आप सभी रचनाकार "अमानत"शब्द को लेकर रचना करें..!!

Insprational Qoute


अमानत

फूलों की भांति नाजो से पली मैं थी सबकी जूही की कली,
भाई की राजकुमारी,बाबा की लाडली,मां की परी थी मैं परी,
बेटी है घर का मान सम्मान, सबका अभिमान यह सीख है मिली
रीत आई के कैसी??आज आपकी ये अमानत दुजे घर को चली #अमानत #बेटी #girl #साहित्यिक_सहायक

Shubham Bhardwaj

Juhi Grover

सपनों को पूरा किये बिना खुद को कैसे मार सकते हो, 
सपने ज़िन्दगी के साथ नहीं है कैसे तुम सोच सकते हो,
सपनों को पूरा करने की कोशिश कैसे छोड़ सकते हो, 
खुद को खत्म कर तुम कैसे सपनों को मार सकते हो।

ज़िन्दगी को पूरा जिये बिना कैसे तुम हार सकते हो,
उम्मीद बाकी है, खेले बिना तुम कैसे जीत सकते हो, 
खेले बिना ज़िन्दगी हार जाना कैसे स्वीकार सकते हो, 
अमानत किसी की ज़िन्दगी,आत्महत्या कर सकते हो? #सपने 
#ज़िन्दगी 
#कोशिश 
#उम्मीद 
#अमानत 
#आत्महत्या 
#yqhindi 
#besyqthindiquote

Juhi Grover

ज़िन्दगी तो आखिर  उस  मौत की ही अमानत है,
ज़िन्दगी से  मोहब्बत  तो अमानत से खयानत है।

खुद को  ही धोखे में हम  ऐसे रख  कर के बैठे हैं,
ज़िन्दगी के सब राज़ खुद से ही छिपा कर बैठे हैं।

लालच ये हमें कब  तक आखिर  ज़िन्दा रखना है,
कभी तो  इस जहाँ से हमें सब छोड़ चले जाना है।

ज़िन्दगी  को हम मरते  दम  तक  बेवफ़ा कहते हैं,
और फिर भी मौत से वफ़ा करने की बात करते हैं। 

ज़िन्दगी तो  आखिर  उस  मौत की ही अमानत है,
ज़िन्दगी से  मोहब्बत  तो  अमानत से खयानत है। Inspired from Manish Rohit Garai sir's latest quote
#अमानत 
#खयानत
#मोहब्बत 
#ज़िन्दगी 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile