Find the Best वंचित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवंचित meaning in marathi,
Juhi Grover
अन्न की कीमत वही जानते हैं, जो कभी अन्न से वंचित होते हैं। #अन्न #कभी #कीमत #वंचित #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes
Juhi Grover
सुना है खुशियों की कोई कीमत नहीं होती, फिर भी हम खुशियों से वंचित रह जाते हैं। .. .. .. शायद इसीलिए इन्सानियत भी नहीं बची। #कीमत #वंचित #शायद #इन्सानियत #त्रिवेणी #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes
#कीमत #वंचित #शायद #इन्सानियत #त्रिवेणी #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes
read moreसंजीव चाहर
अपनी जिज्ञासाओं को रोकना मुझे तो अच्छा नहीं लगता...? अगर जिज्ञासाओं को रोका *संजू* तो आत्मज्ञान से वंचित रह जाऊंगा...?? ©संजू #जिज्ञासा #आत्मज्ञान #वंचित #rayofhope nenzaa aggarwal Dr. Sonia shastri Nishi bansal komal sindhe. Tanu pal
#जिज्ञासा #आत्मज्ञान #वंचित #rayofhope nenzaa aggarwal Dr. Sonia shastri Nishi bansal komal sindhe. Tanu pal
read moreकाव्यात्मक अंकुर
वंचित परक्यांची ओळख करताना बोलणे आपले राहिले अवघे जग फिरलो पण निरखून तुला ना पाहिले दुनियादारी बघितली पण तुझ्या प्रेमानेचं शिकवले आपलं मानत मला आपल्या नात्यांपासूनच वंचित ठेवले ©अंकुर #काव्यात्मकअंकुर🌱 #वंचित #अंकुर #काव्यात्मकअंकुर🌱#Broken #hearts #marathi #realationship #Love #distance
kamal sharma
मुझे लगता है कि कविताओं पर पहला अधिकार वंचितों का ही होना चाहिये,ये उनके लिये पहली सार्वभौमिक घोषणा हो,किसी राजनीतिक सब्जबाग से परे, क्युँ ? इसलिये क्युँकि कवितायें इनमें से ही आती है है,ये कृतित्व के सबसे सहज आधार है जो हमेशा हमारे आस पास रहते है विषयों में जहाँ इनकी भाषा चूकती है कविताएं वयक्त कर देती है कविताएं संविधान नही होती ना इनके लिये संवैधानिक अवसरों की व्याख्या करती है ना बुनियादी अधिकारों की कोई घोषणा करती है कविताएं महज अपने साथ साझा करती है इनका दर्द और समाज के सामने केवल एक सार्वभौमिक प्रश्न #वंचित कविता
#वंचित कविता
read moreFizza
#DaughtersDay बेटी न होने का दर्द मै जानती हूँ ईश्वर ने मुझे इस सुख से वंचित रखा है मगर आज समाज में बेटियां जिस तरह हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं उससे ये बात तै है बेटियां किसी भी तरह बेटों से पीछे नहीं (कौन बनेगा करोड़पती) में मैने कितनी ही बेटियों को खेलते देखा जो सिर्फ़ इसलिए आयी थीं के वहाँ से मिली धनराशी को वह अपने माता पिता के कर्तव्य को पूरा करने अपना योगदान दे सकें.. आज तक किसी बेटे को कोख में नहीं मारा गया आज तक किसी बेटे को जलाया गया हो नहीं सुना आज तक किसी बेटे को बेटी के सम्मुख तिरस्कार किया गया हो नहीं सुना बलिदान सिर्फ बेटियों ने दिये हैं तब भी जब हिन्दुस्तान देश के राजा हार का मुख देखते थे और बेटियां इज्ज़त बचाने को (जौहर )खुद को आग लगा लेती थीं या आज भी एक विधवा को श्वेत वस्त्रों में लपेट कर आभूषण पहनने से वंचित कर हर सुख से दूर करने की अनूठी परम्परा में बाँध दिया जाता है क्या किसी पुरुष को ऐसी परम्पराओं का सामना करना पडा़?? इसलिये समय रहते जागरूकता लाइये बेटियो को सम्मान दीजे शिक्षा दीजे जीने का हक दीजे (धन्यवाद) #Fizza__ke__Qalam__se
Vikas Khandelwal ( Raman )
तुमसे वंचित जीवन किंचित मुरझा गया है शिथिल जैसे थका हुआ पथिक कोई बादल जैसे आसमान से भटका हुआ है जिसमे जल अपने आसुओ का असीमित संचित जीवन रूपी धरा से मिलने को जैसे वंचित दर्द तेरा है जो दिया हुआ अपरिमित अपार , विराट कभी ख़त्म ना हो शायद ये तन्हा जीवन किंचित #वंचित
Shubham Tripathi
नवसंचित मन आशांकित है हर दैत्य दमन से वंचित है हर कालनेमि इस भारत का अब राजनीति से अभिसिञ्चित है माताओं के शेर यहां खुद के लहू से रंजित है हर पापी दुष्टाचारी तो खादी वस्त्रों से सज्जित है अब राम नाम का उच्चारन ज्यादा हिंसा में होता है क्या हुआ यहां के लोगों को पत्थर भी इन पर रोता है हर बहन बेटियां भारत की अत्याचारों से आतांकित है हर शासन ही दुष्शासन के चीर हरण से खंडित है रक्षा के सारे स्रोत यहां के भक्षक को ही आवंटित है हर योग्य और निर्दोष यहां प्रति छड़ प्रति पल दंडित है दोषों की सारी पोथी पढ़ अत्याचारी ही पंडित है नवसंचित मन आशंकित है हर दैत्य दमन से वंचित है हर दैत्य दमन से वंचित है
हर दैत्य दमन से वंचित है
read more