Find the Best असीम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअसीम का अर्थ, असीम का पर्यायवाची, असीम सरकार नाम कीर्तन, असीम सरकार रामायण गान, असीम सरकार रामायण,
Rakesh frnds4ever
जब पीड़ाएं असहनीय हो जाती हैं ओर उनका कृंदन ना किया जाए तो फिर वो कृंदन एक असीम आक्रोश में एक चिल्लाहट के साथ बिजली की तरह कड़कता है, किसी और पर नहीं बल्कि खुद के अंदर कैद आवेग को खुद पर झुंझलाहट के रूप में निकालते हुए,,.. ©Rakesh frnds4ever #BehtaLamha जब #पीड़ाएं #असहनीय हो जाती हैं ओर उनका #कृंदन ना किया जाए तो फिर वो कृंदन एक #असीम #आक्रोश श में एक चिल्लाहट के साथ #बिजली की तरह कड़कता है, किसी और पर नहीं
Rakesh frnds4ever
एक बड़े ओर विशालतम समुंदर में पानी की अथाह ,असीम गहराई में बहुत नीचे,, बिलकुल तलहटी में, जहां ना तो सूर्य की किरणें पहुंच पाएं ना प्रकाश ना उजाला पहुंचता हो एक अंधकारमय स्थान पर ना शोरगुल ना कोई हलचल बिलकुल शांत , स्थिल, खामोशी ओरअनंत एकांत ,, तन मन और आत्मा रूपी शरीर उस जगह पहुंचना चाहता है छुपना चाहता है बसना चाहता है दुनिया - समाज, लोगों, अपनों- सपनों और संसार के हर एक संबंधों रिश्तों -नातों वस्तुओं ओर बातों से कोसों -कोसों दूर असीमित और अनंत दूर,,,....।। ©Rakesh frnds4ever #Doobey एक बड़े ओर विशालतम #समुंदर में #पानी की अथाह ,#असीम #गहराई में बहुत नीचे,, बिलकुल #तलहटी में, जहां ना तो सूर्य की किरणें पहुंच पाएं ना प्रकाश ना उजाला पहुंचता हो एक #अंधकारमय स्थान पर ना शोरगुल ना कोई हलचल
Azaad Pooran Singh Rajawat
"असीम स्नेह के साथ ❤️हार्दिक बधाई अंग्रेजी अध्यापक पद पर देवेंद्र सफलता तुमने पाई मजबूत धरातल मिला तुम्हें मजबूत मंजिल पाने के लिए करनी है अभी तुम्हें निरंतर पढ़ाई असीम स्नेह के साथ ❤️हार्दिक बधाई।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #असीम स्नेह के साथ हार्दिक बधाई#
#असीम स्नेह के साथ हार्दिक बधाई#
read morePradyumn awsthi
भगवान ने मानव को इतनी ज्यादा शक्तियां और क्षमताएं दी हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते । हम सब ने इतिहास के महान योद्धाओं, वीरों और महापुरुषों के बारे में खूब सुना है इन सभी लोगों ने बहुत बड़े-बड़े और महान काम किए हैं हम सबके लिए ये सब करना बहुत कठिन और बड़ा लगता है लेकिन सत्य तो यह है कि पहले के सभी महान लोग अपनी पूरी शक्ति को एक जगह केंद्रित करके किसी भी कार्य को करते थे इसी कारण उनका बड़े से बड़ा कार्य भी सफल हो जाता था हमारे लिए भी यह सब करना कोई असंभव काम नहीं है बस आज के मानव को आवश्यकता तो बस इतनी है की वह अपने अस्थिर मन को एक जगह स्थिर करके अपने अंदर की पूरी शक्ति को एक जगह केंद्रित करके अपने इच्छित कार्य में लगा दे बस इतना करने मात्र से ही आपका असंभव कार्य संभव हो जाएगा लेकिन किसी भी मानव के लिए सबसे बड़ी साधना तो अपने मन को स्थिर करने की ही है। ©"pradyuman awasthi" #असीम शक्तियां
#असीम शक्तियां
read moreVivek
असीम दूरियों में भी तुम मेरे समीप ही होगी क्योंकि तुम जितना मीठा समीपता का पर्याय कोई हो ही नहीं सकता...!!! ©Vivek #असीम दूरियों में भी
#असीम दूरियों में भी
read moreKareem Ali
वक़्त बितने दो,, जिससे आपको #असीम प्रेम था... "Kareem" उसी से "#असिमित" घृणा हो जाएंगी..!! ©Kareem Ali #dusk
SHUBHAM SAHU
#असीम क्षमता #LataMangeshkar Arya Bachchan Geeta Modi Priyanka Modi Priya Mishra Anjani Upadhyay
read moreकवि मनीष
खुशियों का है आया मौसम सुहाना, है आया नवरात्रा का पर्व सुहाना, माता की असीम कृपा बनीं रहे हम सब पर, दे सब को शांति बस यही है कहता तेरा पुत्र दिवाना नवरात्रा की असीम शुभकामनाएँ #कविमनीष
खुशियों का है आया मौसम सुहाना, है आया नवरात्रा का पर्व सुहाना, माता की असीम कृपा बनीं रहे हम सब पर, दे सब को शांति बस यही है कहता तेरा पुत्र दिवाना नवरात्रा की असीम शुभकामनाएँ #कविमनीष
read moreSwåßhímåñ Sîñgh
मिलता है कोई पुराना मित्र होतीं हैं दो चार पुरानी बातें बीते दिनों की असीम यादें और पाठशाला की खुरापातें बस अब बचीं जो केवल असीम यादें हीं यादें ! #मित्र
Shivesh Singh
हर इंसान के अंदर एक रावण होना चाहिए, जो अपनी बहन के लिए भगवान से भी लड़ जाये।। भाई-बहन के असीम अलौकिक दिव्य अटूट मधुर प्यार के प्रतीक का भब्य सांस्कृतिक त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विपुल हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आप सपरिवार के स्वास्थ्य यश कीर्ति वैभव ऐश्वर्य सुचिता सुख सम्पत्ति संस्कार स्वरूप सदाशयता सद्भावना शांति एवं सत्कर्म आदि में अपूर्व अतुल योगदान करे। साथ ही अपने प्यारे देश वासियों के असीम अलौकिक दिव्य शौर्य साहस त्याग समर्पण कर्त्तव्य बोधता बलिदान एवं उत्कृष्ट देशभक्ति के प्रतीक स्वतन्त्रता दिवस के शुभ पावन अवसर पर विपुल ह
भाई-बहन के असीम अलौकिक दिव्य अटूट मधुर प्यार के प्रतीक का भब्य सांस्कृतिक त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विपुल हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आप सपरिवार के स्वास्थ्य यश कीर्ति वैभव ऐश्वर्य सुचिता सुख सम्पत्ति संस्कार स्वरूप सदाशयता सद्भावना शांति एवं सत्कर्म आदि में अपूर्व अतुल योगदान करे। साथ ही अपने प्यारे देश वासियों के असीम अलौकिक दिव्य शौर्य साहस त्याग समर्पण कर्त्तव्य बोधता बलिदान एवं उत्कृष्ट देशभक्ति के प्रतीक स्वतन्त्रता दिवस के शुभ पावन अवसर पर विपुल ह
read more