Find the Best शैतानी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुरान की शैतानी आयतें, शैतानी कहानी, शैतानी वीडियो, शैतानी मतलब, शैतानी आत्मा,
Sunil itawadiya
Dedicated to my crush ❤️😛 Collab challenge 😛😛 #crushdiaries #love #शैतानी #mukultiwari #yqdidi #खूबसूरत_एहसास #shayari #YourQuoteAndMine Collaborating with Mukul Kumar Tiwari Collaborating with Priti Mehra
Dedicated to my crush ❤️😛 Collab challenge 😛😛 #crushdiaries love #शैतानी #mukultiwari #yqdidi #खूबसूरत_एहसास shayari #YourQuoteAndMine Collaborating with Mukul Kumar Tiwari Collaborating with Priti Mehra
read moreLOL
थोड़ी शैतानी करने दे माँ कोई नादानी करने दे माँ अपने आँचल का साया देकर फिर..बचपन को जवानी करने दे माँ.. अब तक जलाया है तूने खुद को रास्ता दिखाया है तूने मुझको काँटो के रास्तों पर खुद चलकर हर पल बचाया है तूने मुझको उन राहों से मुझे अब गुजरने दे माँ.. मुझ पर एक और एहसान कर दे अपने सारे गम मेरी झोली में भर दे तेरी आँखों में हो तो खुशी का हो आँसू ऐसी मनमानी करने दे माँ.. थोड़ी शैतानी करने दे माँ कोई नादानी करने दे माँ.. -KaushalAlmora #माँ #everydayismothersday #yqdidi #yqbaba #शैतानी #life #lifequotes
#माँ #everydayismothersday #yqdidi #yqbaba #शैतानी life #lifequotes
read moreShashank Singh Kushwaha
आज मुझे अपना बचपन याद आया। जब मैंने खुद को शीशे में निहारा, तो उन दिनों से कुछ अलग पाया। क्या रह गया पीछे अब समझ आया। उस बचपन में थोड़ी नादानी, थोड़ी शैतानी थी। हम सभी के पास अपनी-अपनी ही, एक अनोखी कहानी थी। लड़के-लड़की का भेदभाव ना था हमारे अंदर । कहते झोली बाबा पास मत जाना, भूत आ जाएगा तुम्हारे अंदर। जहाँ अंधेरे में भूत से डर था, तो दूसरी और भरोसा हनुमान जी पर था। अक्सर नई पेंसिल-रबड़ ले जाते स्कूल, या तो खो जाती,या फिर दोस्तों के पास जाते भूल। जब आते घर पर...! मां से बोलते डरकर,मां आज फिर से पेंसिल खो गई ! उस समय मां के चेहरे में गुस्सा, मन में प्यार था । स्कूल में दिया गया होमवर्क जैसे अत्याचार था। अपनी अलग ही.. छोटी-छोटी बड़ी परेशानी थी। सच उस बचपन में कितनी नादानी थी। अक्सर दोस्त, साथ न बैठने पर रूठ जाते, रूठने पर खट्टी, दोस्ती के लिए मिट्ठी मानी थी। उनको मैंने, अपनी आधी टाॅफी देकर भी मनाया। आज मैंने उन दिनों से खुद को अलग पाया। आज मुझे अपना बचपन याद आया। ©Shashank Singh Kushwaha हम सभी का #बचपन #special होता है , इस लिए कभी अपना #बचपना न खोयें , हमेशा खेलते , हंसते रहिये .. #हमारा बचपन #प्यारा बचपन थोड़ी #शैतानी #थोड़ी #नादानी #notojohindi #Poetry Shivu dolly
प्रेरक नीर जैन
बचपन और शैतानी बचपन की मस्ती । शैतानी के पिटारे है । । बचपन के पन्ने हैं । किस्से ढेर सारे है ।। जब जब पलटते किताबो के पन्ने । खुशियों की बौछार करते नज़ारे है ।। #बचपन #शैतानी
श्रीवास्तव सूरज
बचपन और शैतानी ''बचपन की यादों को हम भूल नहीं पाते, चाह कर भी हम उस दिन को वापस ला नहीं पाते, अगर याद करता है अपने बचपन की शैतानी को तो ये दिल रो पड़ता है, जब देखते है किसी बच्चे की शैतानी करते हुए तो हमारा दिल भी हंस पड़ता है, ना होती थी हमें कोई चिंता और नहीं होता था किसी बात का था डर क्यूंकि करते थे हर वक़्त माता पिता अपने से ज़्यादा हमारी फ़िकर, वो रिक्शेवाले का रोज़ आकर घर के बाहर आवाज़ लगाना, फिर कोई ना कोई अच्छा बहाना करके स्कूल ना जाना, स्कूल मिस हो जाता हमे कोई गम नही होता था जब तक नही देख लेता शक्तिमान का एपीसोड तब तक टीवी से नज़र नहीं हटती थी, भुला नहीं सकता बचपन से जुड़े हर लम्हों को, क्यूंकि इन्हीं लम्हों को याद करके अपने आप को खुश रखता हूँ, लौटा दे हमें बचपन के दिन बस यही फरियाद रब से करता हूं'' #बचपन #शैतानी #कविदर्शन #स्वसंकलन #नोजोटो।।
Sudeep Keshri✍️✍️
बचपन की शैतानियाँ बचपन की शैतानियां जवानी में भी याद है, बुढ़ापे का पता नहीं यह जो एहसास है। आगे-आगे देखना और कितना रुलाती है, यह जो बचपन की शैतानियां है ना बहुत याद आती है। पता नहीं बचपन एक सुंदर कल्पना थी या जवानी की और बढ़ते कदम, मेरे लिए तो बचपन और शैतानी थे जैसे हमदम। (और अंत में यही कहना चाहूंगा, की जिस प्रकार किसी ने खूब कहा है....) वह जवानी क्या जिसमें कोई कहानी ना हो, तो साहेब वह बचपन भी क्या जिसमे शैतानी ना हो। हाय! हाय! बचपन की शैतानियां! मेरे भी बहुत से बदमाशियां! बचपन की शैतानियां! #बचपन की #शैतानियां जवानी में भी याद है, #बुढ़ापे का पता नहीं यह जो #एहसास है। आगे-आगे देखना और कितना #रुलाती है, यह जो बचपन की शैतानियां है ना बहुत याद आती है। पता नहीं बचपन एक #सुंदर #कल्पना थी या #जवानी की और बढ़ते कदम, मेरे लिए तो बचपन और शैतानी थे जैसे #हमदम। (और अंत में यही कहना चाहूंगा, की जिस प्रकार किसी ने खूब कहा है....) वह जवानी क्या जिसमें कोई कहानी ना हो,
#बचपन की #शैतानियां जवानी में भी याद है, #बुढ़ापे का पता नहीं यह जो #एहसास है। आगे-आगे देखना और कितना #रुलाती है, यह जो बचपन की शैतानियां है ना बहुत याद आती है। पता नहीं बचपन एक #सुंदर #कल्पना थी या #जवानी की और बढ़ते कदम, मेरे लिए तो बचपन और शैतानी थे जैसे हमदम। (और अंत में यही कहना चाहूंगा, की जिस प्रकार किसी ने खूब कहा है....) वह जवानी क्या जिसमें कोई कहानी ना हो,
read moreEk jikr Av
सुनो एक बात सुनानी है जो थोडी सी पुरानी है पहली बार मिले थे जब कि कहानी है वो हसना गाना खेल खिलाना वो आँख मिचौली की अपनी कहानी है जो बाग पुष्प के उपवन मे उडे तितली प्यारी है मोसम भी है सुहाना बारिश भी आ रही है सुनो ईक बात बतानी है ये मोसम की शैतानी है कही हवाऔ मे रूनझून है कही फिजाऔ मे खुमारी है कही फूल भी लहराते है कही लताएँ भी ईठलाती है कही शोर मे नटखट हंसी क्यो गुम सी हो जाती है एक तुम्हारी चंचलता है तो भोले दिल को भाती है कितना आनंद उस पल मे जब जल अटखेली करता हो जल से ये बाते कुछ रोज पुरानी है सुनो आदते तुम्हारी भी थोडी सी शैतानी है
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited