Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नियमों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नियमों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयातायात नियमों की जानकारी, आकस्मिक छुट्टी के नियमों, तीरंदाजी के नियमों, नियमों का, एक समान नियमों ips,

  • 6 Followers
  • 5 Stories

DR. SANJU TRIPATHI

कोरोनावायरस ने पूरी दुनियां में कोहराम मचा रखा है,
लोगों को लोगों से मिलने को भी मोहताज बना रखा है।

कोरोना से बचाव के सरकार ने कुछ नियम बना रखे हैं,
बीतते समय के साथ सभी ने अब मजाक बना रखा है।

इससे बचने के लिए दूरी व मास्क पहनना जरूरी बताया,
पर अब लोग दिशा निर्देशों का पालन करना भूलने लगे है।

संक्रमण से बचाने को नियमों का पालन करना जरूरी है,
नियमों का उल्लंघन रोकने को खुद को ही समझाना होगा।

कोरोना के संक्रमण से बचाने को नियमों को मानना होगा,
खुद के साथ-साथ दूसरों से भी इसको मनवाना ही होगा।

अगर संक्रमण से बचा न गया तो स्थितियां भयानक होगी,
ये गहन चिंता का विषय है सबको विचार करना ही होगा।

जब तक दुनियां में सबको वैक्सीन नहीं मिलती समस्या है,
वैक्सीन के मनोवांछित परिणाम सामने आना भी बाकी है।

 #नियमों का उल्लंघन 
#विशेष_प्रतियोगिता 
#कोराकागजविशेषप्रतियोगिता
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज
#yqbaba
#yqdidi

vibrant.writer

#randomthoughts जब-जब #प्रेम को #नियमों में बांधने की कोशिश हुई है, इतिहास गवाह है या तो प्रेम टूटा है, या फिर #प्रेमी छूटे हैं। - #vibrant_writer #yqdidi #yqhindi #hindisahitya

read more
जब-जब प्रेम को नियमों में बांधने की कोशिश हुई है,
इतिहास गवाह है या प्रेम टूटा है या फिर प्रेमी छूटे हैं। #randomthoughts
जब-जब #प्रेम को #नियमों में बांधने की कोशिश हुई है,
इतिहास गवाह है या तो प्रेम टूटा है, या फिर #प्रेमी छूटे हैं।
- #vibrant_writer
#yqdidi #yqhindi #hindisahitya

Ek villain

#नियमों में एकरूपता से घटेगी आर्थिक बोझ #Hope

read more
बीते दो-तीन यहां से दिल्ली को तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भाजपा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता शाम दंड भेद सहित चुनावी रणनीति बनाने में जुट चुके हैं प्रचार प्रसार पोस्टर बैनर दीवारों पर गवाही देने वाले लोग गली मोहल्ले वालों के प्रति फर्क जताने वाले लोग क्योंकि नगर निगम चुनाव के दिन नजदीक आ गए हैं लेकिन जैसा ही तीनों निगम का एकीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू हुई और अप्रैल से शुरू होने वाले चुनाव टाल दिए गए थे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की छटपटाहट बढ़ गई दरअसल में हार-जीत सही गलत सभी के अपने समीकरण होते हैं एक बार फिर यदि निगम की आर्थिक संकट आमजन की परेशानी देख कर बात करते हैं तो तारक के पैसे चुनाव अखाड़ा बनकर या चुनाव यदि इस समय से होते तो हम जीते जीते ऐसी बयानबाजी पर नहीं उतरते जनता का है दासी उसके हित का सोचने वाला ही है और इसी वक्त दिल्ली के लिए यह जरूरी निर्णय था इसकी वास्तविकता इसकी जरूरत इसके दूरगामी परिणाम को समझने वाले पूर्व निगम आयुक्त इसे लेकर सैकड़ों वह कर्मचारी हैं जिन्होंने माह से वेतन नहीं मिल रहा है जिन्हें पेंशन नहीं मिल रही और जिन लोगों के कामलीला मध्यमा समझ सकते हैं दिल्ली के नागरिक सुविधाओं से लंबे समय तक जूझ रहे विशेषज्ञ भी इस फैसले की सराहना करते हैं क्योंकि जिस घर की आर्थिक दशा ही ठीक नहीं होगी तो वह ढांचागत विकास और मूलभूत सुविधा कैसे दे पाएगा विशेषता मानते हैं कि करण से सबसे जरूरी आर्थिक बोझ कम होना समस्या के निस्तारण के लिए जनता को बताना नहीं पड़ेगा

©Ek villain #नियमों में एकरूपता से घटेगी आर्थिक बोझ
#Hope

Ek villain

#नियमों के उल्लंघन का संज्ञान ले आयोग Thoughts

read more
देश में स्वतंत्र रूप से कार्यकर्ता स्थान पर सवाल उठाना खतरों से खाली नहीं होता यदि बारीकी से देखें तो पता चलता है कि कहीं ना कहीं राजनीतिक दलों के पक्ष अथवा को नहीं से प्रभावित होकर काम कर आते हैं फिर चाहे वह इन विभागों में नियुक्ति का मामला हो या पदोन्नति हस्तांतरण का दोनों ही सत्ता का असर देखने को मिलता है देश भर में विक्रम के नीति नए मामले आ रहे हैं मार्क्स लगाने पर व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाता है बड़े-बड़े बैनर पोस्टर मोबाइल के कॉलर ट्यून भी आ कर रहे हैं लेकिन सर्वाधिक पदों पर बैठे लोगों का क्या फर्क पड़ने वाला बेफिक्र होकर कोविड-19 के लिए नोटिस विद्यार्थी के नेताओं की सुरक्षा सेवा और चुनाव आयोग को संज्ञा में लेना चाहिए

©Ek villain #नियमों के उल्लंघन का संज्ञान ले आयोग

#Thoughts

Panchdoot

इस पिक्चर को डाउनलोड कर और इस पर कैप्शन लिख कर अपने अकाउंट से हैशटैग #traffic_salute के साथ 10 तारीख से पहले पहले पोस्ट पोस्ट करें । चुनिंदा कैप्शन को इस माह की मैगज़ीन में प्रकाशित किया जाएगा । इस बार की यह पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल पिक्चर से ली गई हैं जिसको आजकल के चर्चित मुद्दे नये ट्राफिक नियमों के लिए जागरुकता के लिए प्रकाशित किया जाएगा, क्योंकि नये नियमों पर अधिकतर लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय उसके विरोध में पुरानी पिक्चर और विडियो शेयर कर के आम जनता को गुमराह कर रहे हैं । आप अप

read more
 इस पिक्चर को डाउनलोड कर और इस पर कैप्शन लिख कर अपने अकाउंट से हैशटैग #traffic_salute के साथ 10 तारीख से पहले पहले पोस्ट पोस्ट करें । चुनिंदा कैप्शन को इस माह की मैगज़ीन में प्रकाशित किया जाएगा ।

 इस बार की यह पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल पिक्चर से ली गई हैं जिसको आजकल के चर्चित मुद्दे नये ट्राफिक नियमों के लिए जागरुकता के लिए प्रकाशित किया जाएगा, क्योंकि नये नियमों पर अधिकतर लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय उसके विरोध में पुरानी पिक्चर और विडियो शेयर कर के आम जनता को गुमराह कर रहे हैं ।

आप अप

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile