Find the Best अरमानो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडौली अरमानो की, अरमानो का, डौली अरमानो कि, अरमानो कि,
Vaseem Qureshi
--- वक़्त, हालात, ज़िम्मेदारी...ये #लोग... और #अरमानो का खून पीते हुए हम..! --- 😕 ©Vaseem Qureshi #हमारे_अरमान.. 🙄
#हमारे_अरमान.. 🙄
read morepriya sharma
अरमानों की गठरी बांधे गांव से शहर आए हैं.. कुछ हसरतो को दिल में लिए माँ-बाप की उम्मीदे भी साथ लाए हैं.. बहन की शादी का सपना भी साथ-साथ चल रहा हैं.. इस छोटे से मन में ना जाने क्या-क्या पल रहा हैं.. ख्वाब, ख्वाहिशों, जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता जा रहा हैं.. और ये वक्त है के हाथ से निकलता जा रहा हैं.. कोशिशें मेरी फिर भी निरंतर जारी है.. मै भी हार नहीं मानूँगा ऐ वक्त.. कुछ कर गुजरने की मन में जो ठानी है. --प्रिया शर्मा ©priya sharma #अरमानो की गठरी...
#अरमानो की गठरी...
read moreSunil Singh
दिल में उम्मीद की समां जला रखी है हमने #अरमानो की दुनिया बसा रखी है. इस उम्मीद के साथ की आएंगे वो कभी हमने हर राह पर अपनी पलकें बिछा रखी है.. #Heartbeat
Praveen Patidar
दृढ़ता ओर किसान बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है इस साल अपनी मेहनत में आग लगाते किसानों को देखा है। अरमानो को सींचते सींचते जो उम्मीद को घर ले आता है उन अरमानो की एक एक मूल को जलते देखा है। बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है त्योहारों की रौनक भी जिसकी मेहनत से ही चमकती है अरे इस बार तो उन किसानों के साथ त्योहारों को भी रोते देखा है। बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है इतना सब कुछ हो जाने पर भी , वह दृढ़ता को जीता है फिर भी मेने भविष्य की स्वर्णिम आस लिए हुए वर्तमान को जीते देखा है। बेउम्मीद होते अरमानो को देखा है प्रवीण मगर किसान भारत का अन्नदाता
किसान भारत का अन्नदाता
read moreगूँजन
बस यही एक बात समझ नही पाती हू मैं उसके "अरमानो" को समझू या अपने "जज्बातो" को.......... #जज्बातो #और #अरमानो #का #खेल
Deepak Panwar
Mist कहीँ छुपाता होगा खुदा अपने दर्द का सैलाब इस दूधिया चादर में! कतरा कतरा बहा कर अपने , 'आँसुओं को ! और लगा देता है "आग" हर एक मुकदस शख्स के अरमानो को ! कहीँ छुपाता होगा #खुदा अपने #दर्द का #सैलाब इस दूधिया चादर में! कतरा कतरा बहा कर अपने , '#आँसुओं को ! और लगा देता है "#आग" हर एक #मुकदस शख्स के #अरमानो को !
Maneesh Ji
कभी ना दिन मेहख़ानो में कटा,, कभी ना रात पेमानो में कटी हर सुबह हर इक शाम हमारी............. तेरे अरमानो में कटी है ज़ख़्म हमे फूलों ने दिया,, काटो से शिकायत किसको है है दर्द हमे अपनो ने दिया,,,,,, गेरो से शिकायत किसको है ऎसे ही लगा हर रात हमे......... ये रात भी बैगानौ मे कटी हर सुबह हर इक शाम हमारी......... तेरे अरमानो में कटी बेख्वाब सफ़र हो जाता है,, खामोश नज़र हो जाती है ज़ब याद ए मौहब्बत आती है,, हर सास ज़हर हो जाती है आराम की घड़िया अपनी....... अब तो तूफ़ानो मे कटी हर सुबह हर इक शाम हमारी....... तेरे अरमानो में कटी मिलते हैं ज़ख़्म दर ज़ख़्म आजकल,, एक खूशी पाने के लिए अश्को से खेलते हैं महफ़िल में,, एक मुस्कान पाने के लिए उम्मीद की रुत भी आयी तो......हर बार इम्तिहानो मे कटी हर सुबह हर इक शाम हमारी.......... तेरे अरमानो में कटी हर सुबह हर इक शाम हमारी...💕 💕 💕 💕 दर्द ए दास्तांन
हर सुबह हर इक शाम हमारी...💕 💕 💕 💕 दर्द ए दास्तांन
read moreRajan
तेरे प्यार में ही तो मैंने खुद को खोया था । दिल में अरमानो के बीज बोया था ।। उस अरमानो को सिरहाने रख के सोया था । तू जब जा रही थी ,सच बताऊं ये दिल उस दिन खूब रोया था।। #love #nojoto #hindi #kavishala #hindinojoto
#Love #Nojoto #Hindi #kavishala #hindinojoto
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited