Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शहादत Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शहादत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसैनिक की शहादत पर शायरी, सैनिक की शहादत पर कविता, इमाम हुसैन की शहादत, शहादत कर्बला की, 'शहादत पर शायरी',

  • 92 Followers
  • 258 Stories

Rimpi chaube

#kargil_vijay_diwas #शहादत 🇮🇳 तेरी शहादत यूं न जाया जाएगी। इस देश की मिट्टी तेरा अफसाना सुनाएगी। मिट गया वो वीर मेरी ही हिफाजत के लिए, माँ भारती हमेशा तेरे गीत गुनगुनाएगी।। quotes life quotes in hindi Hinduism reality life quotes in hindi Extraterrestrial life

read more

अदनासा-

Pawan Soni Ji

याद रखना, जलियां वाला बाग #pawansoniji #शहादत #balidaan #shahid #Time #jakhm #motivate #remembertowrite #Hindi #JallianwalaBagh

read more

अनिता कुमावत

              "शहीद की जुबानी "
जीवन हमारा शत्रु के लिए ललकार बने !
शहादत भी हमारी अब हाहकार बने !!

कब चाहा हमने फूलों सा जीवन !
हमारा हर कदम तलवार की धार बने !!

हँसते -हँसते मर मिटे देश पर !
होकर न्यौछावर एक पुकार बने !!

कब से सोये हैं जो गहरी नींद में !
जगाने उन्हें बारुद का वार बने !!

हो जाये कुर्बान इस मिट्टी की खातिर !
इंकलाब की आग में तपकर अंगार बने !!

कर बलिदान सर्वस्व हो जाये अमर !
शहादत भी स्वतंत्रता का आधार बने !!

खुशी -खुशी लगा ले मौत को गले कि !
फांसी का फंदा भी फूलों का हार बने !! #yqdidi 
#yqhindi 
#yqdesh_bhakti 
#आजादी
#शहीदीदिवस 
#शहादत

Poonam Ritu Sen

वो सरहद पर मरता है,वो सरहद पार मरता है वो देश में मरता है,वो देश के लिए मरता है वो कुछ लोगों से मरता है,वो बहुत लोगों के लिए मरता है वो अपनी खुशियां मारता है, वो जनता के खुशियों के लिए मरता है वो और कोई नहीं जनाब ! वो एक जवान होता है, वो सिर्फ मरता नहीं शहीद होता है, वो अपनी शहादत देता है.. #सरहद #देश #लोग #खुशियां #जनाब #जवान #शहीद #शहादत

read more
वो सरहद पर मरता है,वो सरहद पार मरता है
वो देश में मरता है,वो देश के लिए मरता है
वो कुछ लोगों से मरता है,वो बहुत लोगों के लिए मरता है
वो अपनी खुशियां मारता है, वो जनता के खुशियों के लिए मरता है
वो और कोई नहीं जनाब ! वो एक जवान होता है, 
वो सिर्फ मरता नहीं शहीद होता है, वो अपनी शहादत देता है..
 वो सरहद पर मरता है,वो सरहद पार मरता है
वो देश में मरता है,वो देश के लिए मरता है
वो कुछ लोगों से मरता है,वो बहुत लोगों के लिए मरता है
वो अपनी खुशियां मारता है, वो जनता के खुशियों के लिए मरता है
वो और कोई नहीं जनाब ! वो एक जवान होता है, 
वो सिर्फ मरता नहीं शहीद होता है, वो अपनी शहादत देता है..

#सरहद #देश #लोग #खुशियां #जनाब #जवान #शहीद #शहादत

Satish Chandra

पथराई सी आँखों को आज भी
अपने कलेजे का इंतज़ार है,

माँ की ममता आख़िर अब भी करती
अपने शहीद बेटे से जो प्यार है! #शहादत

#माँ_ममता

#YQdidi

#YQbaba

Juhi Grover

कई बार एहसासों का बहाव इतना ज़्यादा तेज़ हो जाता है,
कि बाढ़ भी बाढ़ न हो कर  सूखे का  प्रभाव छोड़ जाती है,
बाँध बर्बरता का  शिकार हो कर शहर  वीरान कर जाता है,
मगर फ़सल नीर  की चाह में प्यासी ही शहादत दे जाती है। #बहाव 
#बर्बरता 
#शहादत 
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqhindi 
#yqquotes 
#bestyqhindiquotes

Anupama Jha


कहीं कोई नहा रहा खून में ,कहीं परिवार आँसुओं में नहा रहा
कोई उनकी शहादत की राजनीति में नहा रहा,
कोई अपनी जिम्मेदारियों से हाथ धो रहा....
 #नहा#खून#शहादत
#YQdidi#YQbaba

Pratibha Dwivedi urf muskan

*वतन या बदन???*
मोहब्बत को मोहब्बत से करना
दिल में किसी के दिल से रहना
मेहबूब हो या मेहबूबा हो जो हो
दिल का मसीहा एक ही चुनना ।
❤️ Happy valentine ❤️

धोखे से जिनको मौत मिली थी
उनका भी आज दिन है ।
पुलवामा में धोखे की गोली चली थी 
14, फरवरी वो काला दिन है ।

किसी का सुहाग उजड़ा
किसी के सिर से साया ‌। 
किसी बूढ़े की लाठी टूटी
किसी माँ पर कहरआया

बोलो इनकी सिसकियाँ
क्या मुस्कान बनेंगी ??
जो जिंदगियाँ मौत बन गई
उनकी साँसें लौटेंगी??

गर ज़बाब नहीं है कोई तो
वैलेंटाइनडे फिर कैसा??
भारत माँ के चहेते लाल न रहे
तो भारत में जश्न कैसा?

खुशी और गम साथ में हों तब
तबज्जो गम को देना चाहिए ।
किसी की आँख से आँसू निकले
तब ना खुशी मनाना चाहिए ।

रोती आँखों के आँसू पोंछना
यही तो मानव धर्म है।
उजड़े जीवन को ढांढस देना
मानवता का मर्म है ।

गर हो मानव तो वैलेंटाइन डे
मनाना किसलिए??
जब देश के बेटे शहीद हुए
तो जश्न मनाना किसलिए?

माँ की आँख में आँसू हैं तो
बेटे खुश हों किसलिए??
मातम तो सगरे देश में होगा 
चालीस साँसे थमी थीं इसलिए।
चालीस साँसे थमी थीं इसलिए ।
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम 
*वैलेंटाइन डे नहीं* 
*शहादत का शोक मनाइये ।*
*बदन से मोहब्बत क्या करना???*
*कुछ वतन के काम भी आइये।*
*कुछ वतन के काम भी आइये*
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश भारत। ( 13 फरवरी 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #पुलवामा #वैलेंटाइन #शहादत #मोहब्बत #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितकाव्य #नोजोटो  Anupriya Ayushi Agrawal Pooja Udeshi Vidushi Sarita Gupta Ruchi Rathore

Sushant Mishra

कौन #कहता है ,बेटे #विदा नही होते...? जब बेटे विदा होते है तो भारत माँ का #आँचल लाल कर जाते है।😢 #शहादत को शत शत नमन 🙏

read more
कौन कहता है ,बेटे विदा नही होते...?

जब बेटे विदा होते है तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते है।😢

शहादत को शत शत नमन 🙏 कौन #कहता है ,बेटे #विदा नही होते...?

जब बेटे विदा होते है तो भारत माँ का #आँचल लाल कर जाते है।😢

#शहादत को शत शत नमन 🙏
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile