Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जगाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जगाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेहरो हमें जगाता है, जगाता है वही, पहरो हमे जगाता है, जगाता है यही, जगाता है,

  • 7 Followers
  • 29 Stories

Shubham Bhardwaj

Dr. Devbrat Pundhir

रोज इक नया इल्ज़ाम लगाता है वो, 
शायद इक नया मुकाम पाता है वो, 
ये मेरी ही कोई कमी है,
जो कि हर रोज पुराने ज़ख्म जगाता है वो।।
 #जख्म #इल्ज़ाम #कमी #जगाता

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD 🍎 आईना धूप का #दरिया में दिखाता है मुझे मेरा #दुश्मन मिरे ही लहज़े में बुलाता है मुझे 🌿🌿 ☘️ आँसुओं से मिरी #तहरीर मिट नहीं सकती कोई #कागज़ हूँ कि पानी से डराता है मुझे 🌿🌿 ❤️ सिर पर सूरज की #सवारी मुझे मंज़ूर नहीं

read more
🍎 आईना धूप का #दरिया में दिखाता है मुझे
   मेरा #दुश्मन मिरे ही लहज़े में बुलाता है मुझे 🌿🌿

☘️ आँसुओं से मिरी #तहरीर मिट नहीं सकती
     कोई  #कागज़ हूँ कि पानी से डराता है मुझे 🌿🌿

❤️ सिर पर सूरज की #सवारी मुझे मंज़ूर नहीं
   अपना कद #धूप में छोटा नज़र आता है मुझे 🌿🌿

🌲 दूध पीते हुए #बच्चे की तरह है ये दिल भी
   दिन में सो जाता है रातों को #जगाता है मुझे 🌿🌿

🌺 #खूबसूरत है बहुत सर्द रात की तनहाई भी
   #सात रंगों में तिरा दर्द ओ गम सजाता है मुझे 🌿🌿

🟠🟣🔵🟢🟡🟤🔴🟠🟣🔵🟢🟡🟤🔴

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
🍎 आईना धूप का #दरिया में दिखाता है मुझे
   मेरा #दुश्मन मिरे ही लहज़े में बुलाता है मुझे 🌿🌿

☘️ आँसुओं से मिरी #तहरीर मिट नहीं सकती
     कोई  #कागज़ हूँ कि पानी से डराता है मुझे 🌿🌿

❤️ सिर पर सूरज की #सवारी मुझे मंज़ूर नहीं

Sudha Upadhyay

बनारस

read more
धरा का ग्यान चक्षु है बनारस
देवों की दिव्य भूमि है बनारस, 
भक्ति का सार है, ये सारनाथ बनारस।
मृत्यु में अर्मत्यता का सत्य खोजता बनारस, 
महानिर्वाण के धाम का पथ
 खोलता ये बनारस।

तपस्वीयों की तपस्थली, 
देवताओं की देव-स्थली,
पतितों को पावन करती पुण्यस्थली, 
शाप विमोचिनी, पाप तिरोहिनी, 
शिव जटा प्रवाहिनी, माँ पुण्य सलिला सुरसरि ,
काशी वास निवासिनी। 

 बम-बम भोले, हर-हर भोले, 
जय उद्घघोषिनी, 
तन-मन भक्ति तरंगिणी, 
कण-कण हर चेतन, शिव भक्ति संचारिणी,
रज-रज में, हर दिक् में,
चिता-भसम उधेड़ते शीतल बयार।
मंद-मंद ध्वनि घंटनाद संग लिए बहते पवन,
भक्ति रस में डोलते, जा लिपटते
शिव जटा से।

हृदय के द्वार खोलता, निज तन के घट में,
विराजित शिवतत्व को जगाता,
मन को काशी धाम बनाता यह बनारस।

संपूर्ण सृष्टि की चेतना में,
शिव भक्ति का आवाहन करता,
यह विश्व धाम बनारस।

शव से शिव का मिलन कराता, 
चेतनता में अलख का बोध जगाता।
धन्य -धन्य है यह काशी बनारस। बनारस

Sakshi Tomar

#jasbaat

read more
सपनों से भरा होता है ये जीवन
आशाएं अनेक जगाता है,
रोज़ाना नए रास्तों से गुजरकर
नई मंज़िलें दिखलाता है,
अंतहीन कष्टों को भेदकर 
नई ऊर्जा जगाता है,
सुख भले न मिले ज़िन्दगी में
मेहनत करना सिखलाता है,
भूतकाल का करो त्याग
वर्तमान ही राजा है,
जी लो आज हर पल
हर पल बड़ा प्यारा है।। #Jasbaat

WRITER AKSHITA JANGID

रिश्ता 

हर रिश्ता सबकी एक कहानी बताता है 
सभी में प्यार दिलो में अहसास जगाता है |

हर खुशी हर गम में वो साथ निभाता है 
हर गुजरे पल को वो खुशनुमा बनाता है |

दिलो में प्यार की एक आरजु वो जगाता है 
दुखी दिलो कोफ़िर से वही खिलाता है |

सबकी पहचान वो एक नई बनाता है 
तभी तो प्यारा वो रिश्ता कहलाता है |

इसमे सबका प्यार एक बंधन मे बँधा होता है 
तभी तो "रिश्ता" सबसे अनमोल होता है |

by :-akshita jangid 
(poetess)  #रिश्ता #kalakaksh #nojoto #poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile