Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बहरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बहरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबहरा meaning in hindi, बहरा in english meaning, बहरा meaning in english, बहरा मीनिंग इन इंग्लिश, बहरा mean,

  • 10 Followers
  • 10 Stories

MkChoudhary

#Colors

read more

CalmKazi

लोग समझे चाहे बावला, पर मेरी त्रासदी काम नहीं । #calmkaziwrites #yqdidi #yqbaba #Hindi #हिंदी #कविता #बहरा #ख्याल #सुन #नज़रिया #शोर

read more
किसी ने पूछा
"क्यों बैठे हो अकेले ?"
मैं बोला 
"सुनने की कोशिश में
लगा हूँ ।
यह शोर बंद नहीं होता !"
वो हँसा,
"इस बियाबान में शोर कहाँ ?"
बोला मैं,
"ख्यालों का शोर है,
जो नज़रिये से गहराई
लिए जा रहा है;
मुझे बहरा,
किए जा रहा है" लोग समझे चाहे बावला, पर मेरी त्रासदी काम नहीं ।

#CalmKaziWrites #YQDidi #YQBaba #Hindi #हिंदी #कविता #बहरा #ख्याल #सुन #नज़रिया #शोर

sujit kumar

#mpcase life #just words #kill #killthekiller

read more
जब देश की बेटी काम करे,
ओर नेता के लड़के आवारा गरदी,

जब बेटी आवाज़ उठाए,
तो ट्रांसफर हो जाए,

मीडिया आंखे बन्द कर ले,
तो शर्म हमको भी आना चाहिए,

देश की मीडिया ओर,
करप्ट नेताओ का अंत होना चाइए

#बहरा होता देश #बिकी मीडिया #mpcase #life #just words #kill
#killthekiller

Hilal Hathravi

सच लिखना, कहना और दिखाना
गुनाह है इस दौर में,

झूठ ने सच को
दबा दिया है इस दौर में।

डर ने तुम्हें कायर अंधा गूंगा
बहरा बना दिया है इस दौर में।

मिलोगे आंखें कैसे तुम अपनी नस्लों से,
तुम्हें नपुंसक बना दिया गया है इस दौर में।

सच लिखना, कहना और दिखाना
गुनाह है इस दौर में।

~हिलाल हथ'रवी









.

©Hilal Hathravi #कायर #गूंगा #बहरा #नपुंसक

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

19/06/2020
सच
°•°•°•°
'सच' कहूँ....
 तो सुनों "हृदय" 'सच' बोलने वाले ही 
इस जहाँ में चापलूसों के पैरों से रौंदे जातें हैं,
क्योंकि ये समाज सच सुनने को बहरा है जनाब!
अक़्सर यहाँ मीठा बोलने वाले ही फ़लक तक जातें हैं।
  -"मंजुलाहृदय" #सोच #सच #चापलूस #बहरा #मीठा 
 #Rekhasharma

Laxmi Gaur Thapliyal

मन बहरा होता है

हमें कभी न सुन पाने के लिए।


लक्ष्मी थपलियाल #Heart 
#मन #बहरा #सुन #Nojoto #Heart #Feeling

संजय श्रीवास्तव

गूंगा

read more
गुंगे बहरों की भीड़ 
देख देख कर! 
शायद मै भी गूंगा बहरा 
होने लगा हुँ 
कितने अत्याचार 
सहा है देखा है 
बस दर्द समेट कर 
जीने लगा हुँ
रिश्तों को बचाने की 
चाहत 
संबधो की गरमाहट 
रोक लेती थी 
हर उस प्रतिकार को 
जिसे करना था 
पर क्या था 
जो मेरे अंदर ही 
कुलबुलाता रहा 
हर अत्याचार को क्युँ 
मै झुठलाता रहा! 
हाँ मै दोषी हुँ 
हर उस अत्याचार का
जो मैने देख कर भी 
अनदेखा किया है 
घुट घुट कर जिया ह़ुँ
पर कब तक 
गूँगा बहरा रहुंगा !
कब तक अत्याचार सहुंगा 
नहीं नहीं अब और नही 
अब गूंगा बहरा नहीं हुँ 
संजय श्रीवास्तव गूंगा

pk sharma

समझ नहीं आया ए जिंदगी तेरे यह रिवाज 😒 जिसे हम सुनाते रहे गम की कहानियां पता चला वह इंसान कान👂 से नहीं दिल ♥️ से भी बहरा था #समझ #नहीं #आया #ए #जिंदगी #तेरे #यह #रिवाज 😒 #जिसे #हम #सुनाते #रहे #गम #की #कहानियां #पता #चला #वह #इंसान #कान👂 #से #नहीं #दिल ♥️ #से #भी #बहरा #था

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile