Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best टकरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टकरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटकरा वाला, टकरा,

  • 22 Followers
  • 129 Stories

Shubham Bhardwaj

Uttam Dixit

कभी किसी से #नफरत नहीं की मैंने.... #udquotes #udghazals #टकरा #दिल_ए_बंजर #मंजर #उत्तम_मतवाला

read more
मैं टकरा के गिर गया, जो झुककर नहीं देखा,
जब उठ के चल दिया, तो मुड़कर नहीं देखा..!!

दिल बहलाने को सबने, साथी ढूंढ लिए अपने,
किसी ने भी यहाँ मेरा, दिल-ए-बंजर नहीं देखा..!!

जब अपने साथ साया, मुझे महसूस हुआ कोई,
हक़ीक़त थी या किस्सा, कभी छूकर नहीं देखा..!!

सभी गाते रहे किस्से, किसी की बेवफाई के,
उन्होंने मिरे सीने पे वो, लगा खंज़र नहीं देखा..!!

तमाशा सभी ने था देखा, मेरी ढलती शाम का,
मैंने खुद ही की बर्बादी का, ये मंज़र नहीं देखा..!!

क्यूँ चंद पलों की बादशाहत पे, मरने लगे हैं सब,
मैंने उधार लिए पंखों से, कभी उड़कर नहीं देखा..!!

मुझे प्यार के रिश्ते से, यूँ मोहब्बत है "मतवाला",
मैंने किसी से नफ़रत में, कभी जुड़कर नहीं देखा..!! कभी किसी से #नफरत नहीं की मैंने....

#udquotes 
#udghazals
#टकरा 
#दिल_ए_बंजर
#मंजर 
#उत्तम_मतवाला

Uttam Dixit

कभी किसी से #नफरत नहीं की मैंने.... #udquotes #udghazals #टकरा #दिल_ए_बंजर #मंजर #उत्तम_मतवाला

read more
मैं टकरा के गिर गया, जो झुककर नहीं देखा,
जब उठ के चल दिया, तो मुड़कर नहीं देखा..!!

दिल बहलाने को सबने, साथी ढूंढ लिए अपने,
किसी ने भी यहाँ मेरा, दिल-ए-बंजर नहीं देखा..!!

जब अपने साथ साया, मुझे महसूस हुआ कोई,
हक़ीक़त थी या किस्सा, कभी छूकर नहीं देखा..!!

सभी गाते रहे किस्से, किसी की बेवफाई के,
उन्होंने मिरे सीने पे वो, लगा खंज़र नहीं देखा..!!

तमाशा सभी ने था देखा, मेरी ढलती शाम का,
मैंने खुद ही की बर्बादी का, ये मंज़र नहीं देखा..!!

क्यूँ चंद पलों की बादशाहत पे, मरने लगे हैं सब,
मैंने उधार लिए पंखों से, कभी उड़कर नहीं देखा..!!

मुझे प्यार के रिश्ते से, यूँ मोहब्बत है "मतवाला",
मैंने किसी से नफ़रत में, कभी जुड़कर नहीं देखा..!! कभी किसी से #नफरत नहीं की मैंने....

#udquotes 
#udghazals
#टकरा 
#दिल_ए_बंजर
#मंजर 
#उत्तम_मतवाला

- Arun Aarya

#टकरा जाती है

read more

Gumnam Shayar Mahboob

कौन चाहता है की उनसे हो सामना
मगर अचानक वो कहीं से आ ही जातें हैं
एक ही गली में तो है घर उनका
रास्ते में गलती से टकरा ही जातें हैं #सामना #अचानक #टकरा #उनसे 
#प्यार #चाहत_ए_इश्क 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Ravi Sana

क्योंकि #ढलते #टकरा #संकल्प

read more

sargam

एक अजनबी हसीना से हम यू ही टकरा गए
मालूम तब हुआ उनकी महोब्बत का
जब वो हमें खुद को 
अपना दीवाना बता गए #हसीना #टकरा #feelings #love #zindagiksilsile #महोब्बत

Bambhu Kumar (बम्भू)

#क्षणिक #आवेश जिसमें हर #युवा तैमूर था हाँ, मगर होनी को तो कुछ और ही #मंजूर था #रात जो आया न अब #तूफ़ान वह पुर ज़ोर था भोर होते ही वहाँ का #दृश्य बिलकुल और था #सिर पे टोपी बेंत की #लाठी संभाले हाथ में एक दर्जन थे सिपाही ठाकुरों के साथ में

read more
6.
क्षणिक आवेश जिसमें हर युवा तैमूर था
हाँ, मगर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था

रात जो आया न अब तूफ़ान वह पुर ज़ोर था
भोर होते ही वहाँ का दृश्य बिलकुल और था

सिर पे टोपी बेंत की लाठी संभाले हाथ में
एक दर्जन थे सिपाही ठाकुरों के साथ में

घेरकर बस्ती कहा हलके के थानेदार ने -
"जिसका मंगल नाम हो वह व्यक्ति आए सामने"

निकला मंगल झोपड़ी का पल्ला थोड़ा खोलकर
एक सिपाही ने तभी लाठी चलाई दौड़ कर

गिर पड़ा मंगल तो माथा बूट से टकरा गया
सुन पड़ा फिर "माल वो चोरी का तूने क्या किया"... #क्षणिक #आवेश जिसमें हर #युवा तैमूर था
हाँ, मगर होनी को तो कुछ और ही #मंजूर था

#रात जो आया न अब #तूफ़ान वह पुर ज़ोर था
भोर होते ही वहाँ का #दृश्य बिलकुल और था

#सिर पे टोपी बेंत की #लाठी संभाले हाथ में
एक दर्जन थे सिपाही ठाकुरों के साथ में

chanchal bharti

#OpenPoetry #crush #love_at_first_sight हम अपनी इस ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी एक ऐसे शख़्स से कहीं न कहीं टकरा जाते हैं। जिसके बारे में बिना कुछ जाने बग़ैर हम उसे चाहने सा लगते हैं। उसे उस पहली मुलाक़ात में नाम देना ग़लत होगा। तो ये कुछ पंक्तियाँ उसी एक शख़्स के नाम जो कहीं किसी एक मोड़ पर मुझसे टकरा गया था। और उस किसी ख़ास शख़्स के नाम जो आप लोगों की ज़िन्दगी में किसी न किसी मोड़ पर कभी आपसे मिले होंगे।।

read more
#OpenPoetry एक शख्स
पहली मुलाक़ात में
मुतासिब सा कर गया
कभी बात नही हुई उससे
पर बिन बात के भी वो अजनबी
कुछ कशिश दिल में भर गया
उसकी आँखें हैं आफ़ताब सी
फ़क़त नूर से भरी
हँसी उसकी हो जैसे
इज़्तिरार में सुकून सी
उसकी ज़ुल्फ हैं काली घटा
वो लहजे से है शोखियाँ
वो बेबाक सा हर दिल अज़ीज़
उससे उल्फ़त है लाज़मी
वो मसरूफ है अपनी निस्बत में
ये दिल मुंतज़िर हो रहा
वो तो ख़ुश है खुद ही खुद में
यहाँ मगज़ तसव्वुर खो रहा
उसके हुनर ना मालुम हमें
ना हसरतें हैं उसकी पता
वो पाकीज़ा सी इनायत है मगर
मूसलसल है ना वो राब्ता
गर्दिश में हैं सितारे अभी
ये दिल तो सिफर को है चला! #OpenPoetry #crush #love_at_first_sight
हम अपनी इस ज़िन्दगी में कभी न कभी किसी एक ऐसे शख़्स से कहीं न कहीं टकरा जाते हैं। जिसके बारे में बिना कुछ जाने बग़ैर हम उसे चाहने सा लगते हैं। उसे उस पहली मुलाक़ात में नाम देना ग़लत होगा। तो ये कुछ पंक्तियाँ उसी एक शख़्स के नाम जो कहीं किसी एक मोड़ पर मुझसे टकरा गया था। और उस किसी ख़ास शख़्स के नाम जो आप लोगों की ज़िन्दगी में किसी न किसी मोड़ पर कभी आपसे मिले होंगे।।

Anjali Ahir

#OpenPoetrynojoto#nojotohindi#poem#Dil#जिंदगी#खुशी#प्यार#TLCwod#AnjaliAhir#Dosti#kahani#शायरी#Quotes Satyaprem Internet Jockey Amit Sharma Mukesh Poonia __मुकेश--

read more
#OpenPoetry  सच्चे दिल की ख्वाहिश में, 
  हम उस दिल से टकरा गए....... 
                               जिससे मोहब्बत तो थी, 
                              पर उसे अपना ना  बना पाए.... 
 दो दिलों का मिलना तो आसान था, 
पर उस दिल में हम अपने लिए 
 धड़कन ना जगा पाए....... 
                                हर रिश्ते से अंजान थे, 
                                 पर तुमसे सारे रिश्ता बना गए..... 
सच्चे दिल की ख्वाहिश में, 
एक नया रिश्ता निभा गए...... 
                               उस सीने में दिल तो ना मिला, 
                             पर यादें बनकर कुछ पल जगा गए.......... 
सच्चे दिल की ख्वाहिश में 
हम उस दिल से टकरा गए........ #OpenPoetry#nojoto#nojotohindi#poem#Dil#जिंदगी#खुशी#प्यार#TLC#wod#anjaliahir#DOSTI#kahani#शायरी#Quotes Satyaprem Internet Jockey Amit Sharma Mukesh Poonia __मुकेश--
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile