Find the Best hizr Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthizr,
AWARA PARINDA
हमे ये झूठा इश्क भी उससे निभाना पड़ता है वो जैसा चाहता है हो जाना पड़ता है याद उसकी हर वक्त मेरे जेहन पे उतरी रहती है लेकिन उसके कह देने से उसका हिज्र निभाना पड़ता है विनीत मित्तल ©AWARA PARINDA #hizr
Raj Shekhar Kumar
इंतज़ार मिला,हिज्र मिला ना आया तो बस मौसम विसाल का क्यों दुरी हैं,क्या खता हैं किस्मत क्यों बस खुदा को पता हैं इतिहास में भी कहीं नहीं लिखा क्यों जवाब ऐसे सवाल का मान लेते हैं किस्मत की बात हैं खुदा के लिखे में अपनी क्या औकात हैं जी लेते हैं ये मरी सी जिंदगी जागीर हैं यादों में उनकी ख्याल का #visal#hizr विसाल-मिलन हिज़्र-जुदाई
Sanjay Sharma
नींद छोड़ी, चैन उड़ाया यूँ मुस्तकिल उसके इश्क़ की रवानी में ढल गया । मैं अपना किरदार निभाता रह गया, वो हिज़्र देकर पूरी कहानी ही बदल गया ।। #ishq #hizr #shayri #shayar_e_dard #yqbaba #yqdidi #mr_skuk
Amit Mishra
ये हिज़्र की रात है लंबी चलेगी टीस है दिल में बहुत ही खलेगी जमाने से नज़रें मिलायें भी कैसे मेरी इन आँखों में नमी सी रहेगी चलेंगी हवायें तो पहले के जैसी मगर इनमे उसकी महक ना रहेगी चिराग़ों का क्या है ये जलते रहेंगे मगर इस लौ में रौशनी ना रहेगी चमन में सितारे भी बिखरे हुये हैं मगर इनमे उसकी कमी सी रहेगी अंधेरों में खुद को कैद तो कर लूँ यादों की खिड़की खुली ही रहेगी 'मौन' हैं ग़ज़लें लफ्जों की कमी है अब उसके बिना महफ़िल ना जमेगी ये हिज़्र की रात है लंबी चलेगी टीस है दिल में बहुत ही खलेगी जमाने से नज़रें मिलायें भी कैसे मेरी इन आँखों में नमी सी रहेगी चलेंगी हवायें तो पहले के जैसी मगर इनमे उसकी महक ना रहेगी
ये हिज़्र की रात है लंबी चलेगी टीस है दिल में बहुत ही खलेगी जमाने से नज़रें मिलायें भी कैसे मेरी इन आँखों में नमी सी रहेगी चलेंगी हवायें तो पहले के जैसी मगर इनमे उसकी महक ना रहेगी
read moreamarjeet_singh_03
Hum toh tere iqraar ka tavakkal lagaye rakhe h Tawajjuh Teri muntzir ka Nasheman sajaye rakhe h Tere hizr uzro ka chittha krr rkha h humne Jaa puxle Falak se Tere deedar ki tamanna hum kbse lagaye rakhe hai... ©amarjeet_singh_03 #Nasheman #muntazir #hizr #uzr #falak #tamanna #Deedar #Goodevening
Arun
थमा के हाथ मे सिगरेट देखो कैसे मुस्कुरा रही है, लिखा के हमसे हिज़्र की गज़ल खुद मोहब्बत के गीत गा रही है.... ©Arun #hizr #mohabbat #cigarette
Mo k sh K an
हम तुम जब अंदर की ख़ामोशी लहरों में उतर आती है तो साहिल उफ़क़ हो जाते हैं ©Mo k sh K an #Khamoshi #hizr #ab_khamoshi_ko_kehne_do #अब_ख़ामोशी_को_कहने_दो #mkpikb #mokshkan
sana saadgi
पता खो गया है तुम्हारा मुझसे लिख भेजो,मुझे कुछ भिजवाना है। ये जो ख्वाब अधूरा छोड़ गए हो, तुम्हारी आँखों को भी दिखाना है। ये जो किताब छोड़ गए हो पन्ने मुडी , इसका इक गीत तुमसे पढवाना है। ये जो हिसाब आधा छोड़ गये हो, इसमें हिज्र और वस्ल लिखवाना है। ©sana saadgi #पता #sana #nojotohindi #merikalamse #nojotoapp #nojoto2021 #hizr #kitab #vasl #paper Adhury Hayat Sandeep Kumar Saveer Yogendra Nath Sanju Singh Sudha Tripathi
#पता #sana #nojotohindi #merikalamse #nojotoapp #nojoto2021 #hizr #kitab #vasl #paper Adhury Hayat Sandeep Kumar Saveer Yogendra Nath Sanju Singh Sudha Tripathi
read more