Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कारोबार Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कारोबार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकारोबार की परिभाषा, कारोबार की खबरें, कारोबार के लिए लोन, स्पेयर पार्ट्स के कारोबार, कारोबार में बरकत,

  • 37 Followers
  • 39 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#akshaya_tritiya_2024 दिनों दिन बढ़ता जाए आपका #कारोबार #परिवार में बना रहे #स्नेह और #प्यार होती रहे सदा आप पर #धन की #बौछार , ऐसा हो आपका #अक्षयतृतीया का #त्योहार !!

read more

Mukesh Meet

@thewriterVDS

#बहुत #मुश्किल से करता हूं, तेरी #यादों का #कारोबार, #मुनाफा #कम है, पर #गुज़ारा हो ही जाता है #WoRasta

read more

Chaurasiya4386

#flowers वो #इश्क नही, #कारोबार कर रहे थे,, की जब #फुर्सत में थे, तभी प्यार कर रहे थे💔🥀

read more

Rabindra Kumar Ram

" कर कोई रुख की कोई कारोबार हो , मुझे तुमसे मुहब्बत बार - बार हो‌ , इन्तहा हो इतनी ये इन्तज़ार कभी खत्म ना हो‌ , तुझे छोड़ फिर किसी की मुहब्बत की गुंजाइश ना हो‌ ." --- रबिन्द्र राम #रुख #कारोबार #मुहब्बत

read more
"  कर कोई रुख की कोई कारोबार हो ,
मुझे तुमसे मुहब्बत बार - बार हो‌ , 
इन्तहा हो इतनी ये इन्तज़ार कभी खत्म ना हो‌ ,
तुझे छोड़ फिर किसी की मुहब्बत की गुंजाइश ना हो‌ ."

                      --- रबिन्द्र राम

 

                      "  कर कोई रुख की कोई कारोबार हो ,
मुझे तुमसे मुहब्बत बार - बार हो‌ , 
इन्तहा हो इतनी ये इन्तज़ार कभी खत्म ना हो‌ ,
तुझे छोड़ फिर किसी की मुहब्बत की गुंजाइश ना हो‌ ."

                      --- रबिन्द्र राम

 #रुख #कारोबार #मुहब्बत

Juhi Grover

माँ कहने को  तेरी पूरी ही दुनिया है,
मग़र क्या इतनी इज्ज़त ही पाती है,
ये  संस्कृति   तो  सारी  उन्ही की है,
जहाँ औलाद आज़ादी ही चाहती है।

पहले   तो   हम   बस   बच्चे  ही थे,
मन  के  तो   हम  तब  सच्चे  ही थे,
माँ का हर रूप अच्छा ही लगता था,
संसार माँ बिन अधूरा सा लगता था।

फिर  जब से नया जीवन  शुरु हुआ,
माँ से दूर जाते ही चेहरा भूलने लगा,
चाहतों का  नया कारोबार शुरु हुआ,
माँ का  साया  सिर से दूर होने लगा।

उसने सारा जीवन  तेरे  नाम  किया,
तुम  ने  माँ  को  वृद्धा  आश्रम दिया,
मातृ दिवस अब  ऐसा मनाया तुमने,
कि एक ही दिन में कर्ज़ उतार दिया। #मातृदिवस 
#संस्कृति 
#कारोबार 
#yqdidi 
#yqhindi 
#yqbaba
#yqquotes 
#bestyqhindiquotes

अज्ञानी

कितनी बार दगा दोगे, मन नही भरता? #दगा #दफा #अल्फाज़_ #कारोबार #फिरसे #yqdidi #कोराकाग़ज़

read more
अज़माया तो है तुम्हे कई दफा,
तुमने की भी है दगा, हर दफा
अब बताओ, फिर से क्या चाहते हो
हमसे अल्फाज़ो का जो कारोबार चाहते हो कितनी बार दगा दोगे,
मन नही भरता?
#दगा #दफा #अल्फाज़_ #कारोबार #फिरसे #yqdidi #कोराकाग़ज़

तुषार"आदित्य"

दर्द की नुमाइश है कारोबार अजब किरदार है कलमकार #दर्द #नुमाइश #कारोबार #कलमकार #किरदार

read more
दर्द की नुमाइश है कारोबार
अजब किरदार है कलमकार दर्द की नुमाइश है कारोबार
अजब किरदार है कलमकार
#दर्द #नुमाइश #कारोबार #कलमकार #किरदार

i am Voiceofdehati

  "मेरे विचार"

गरीब का हथियार केवल शिक्षा है
परन्तु आज यही शिक्षा , कारोबारियों के धन प्राप्त करने का साधन बन गया है,
यानी गरीब अच्छी शिक्षा तभी प्राप्त कर सकता है, जब उसके पास धन हो 
जो की असम्भव है... #अच्छी_शिक्षा #गरीब_का_दर्द #कारोबार 
#मेरेएहसास #yqdidi #yqbaba #present #future

Poonam

कारोबार_ए_सफर में
सहूलियतों का गुलाम
बन गया हूं, मैं यारो !!

ऊंची इमारतों
जगमगाती रौशनी और
शोर_ओ_गुल से आबाद
सड़को का आदी
बन गया हूं, मैं यारो !!

मुझे इल्म नहीं
सफर_ए_जिंदगी में
कहां तक सफर
तय कर गया हूं, मैं यारो !!

चंद कागज के टुकड़ों के पीछे
बस, भागता ही गया
कभी सड़को पर तो
कभी इस शहर से उस शहर
तो कभी खुद से भी दूर
भागा हूं, मैं यारो !!
हां_खुद से भी दूर
भागा हूं, मैं यारो !!

©Poonam #खुद_से_भी_दूर
#कारोबार
#सफर_ए_जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile