Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रचयिता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रचयिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'रामायण के रचयिता कौन है', शाहनामा पुस्तक के रचयिता कौन है, अमरकोश के रचयिता कौन है, खुमान रासो के रचयिता कौन है, बीसलदेव रासो के रचयिता कौन है,

  • 5 Followers
  • 36 Stories

Jiten rawat

जिस से प्यार करता हूँ,सिर्फ़ उस के लिए जानना ज़रूरी है..... बाकी दुनिया को बताना ज़रूरी नहीं समझता.... की मैं किस से प्यार करता हूँ। #प्यार_का_एहसास #प्यार_का_इजहार #ज़माना #बताना #ज़रूरी_नही #नोजोतोफेमिली #नोजोटोशायरी #रचयिता

read more
जिस से प्यार करता हूँ,सिर्फ़ उस के लिए जानना ज़रूरी है.....
बाकी दुनिया को बताना ज़रूरी नहीं समझता....
की मैं किस से प्यार करता हूँ।

©Jiten Rawat🌟(🇯​🇰​🇷​) जिस से प्यार करता हूँ,सिर्फ़ उस के लिए जानना ज़रूरी है.....
बाकी दुनिया को बताना ज़रूरी नहीं समझता....
की मैं किस से प्यार करता हूँ।

#प्यार_का_एहसास #प्यार_का_इजहार 
#ज़माना #बताना #ज़रूरी_नही #नोजोतोफेमिली 
#नोजोटोशायरी #रचयिता

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 10 - नाम का मोह 'मुझे कोई आराधना बताइये! कोई भी अनुष्ठान बता दीजिये। मैं कठिन-से-कठिन अनुष्ठान भी कर लूंगा। महेश आज एक संत के पैर पकड़कर बैठ गया था। आस-पास के लोग कहते हैं कि मुनीश्वर महाराज सिद्ध संत हैं। वे जिसे जो बात कह देते हैं, वही हो जाती है। किसी को वे सीधे तो आशीर्वाद देते नहीं, कोई पूजा कोई पाठ, कोई अनुष्ठान बता देते हैं। लेकिन जिसे वे कुछ बता देते हैं, वह ठीक-ठीक उनकी आज्ञा का पालन करे तो उसका काम हो जाता है।

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11

।।श्री हरिः।।
10 - नाम का मोह

'मुझे कोई आराधना बताइये! कोई भी अनुष्ठान बता दीजिये। मैं कठिन-से-कठिन अनुष्ठान भी कर लूंगा। महेश आज एक संत के पैर पकड़कर बैठ गया था।

आस-पास के लोग कहते हैं कि मुनीश्वर महाराज सिद्ध संत हैं। वे जिसे जो बात कह देते हैं, वही हो जाती है। किसी को वे सीधे तो आशीर्वाद देते नहीं, कोई पूजा कोई पाठ, कोई अनुष्ठान बता देते हैं। लेकिन जिसे वे कुछ बता देते हैं, वह ठीक-ठीक उनकी आज्ञा का पालन करे तो उसका काम हो जाता है।

mishranirmala7813

be proud...

read more
🌷इंसान हूँ मैं,इंसान हूँ मैं....🌷
~~~~~~~~~~~~~~~~~

सृष्‍टि में सबसे अलग,
चट्‍टानो सा मजबूत,
पहाडो़ की तरह अडिग,
इस धरती का शान हूँ मैं,
इंसान हूँ मैं, इंसान हूँ मैं |

धरती पर आता,
अनेको रिश्‍तो को निभाता,
सफलता हार तो डगमगाती मेरे चारो ओर,
चाहूँ तो सफलता चूमेंगी मेरी कदम,
लेकिन अनेको इच्‍छाओ वाला भण्‍डार हूँ मैं
अपनी प्रशंसा पर खुश हो जाने वाला इंसान हूँ मैं,इंसान हूँ मैं |

नायक भी मैं ,और खलनायक भी मैं,
धैयवान,सहनशील,संयमी,
सब  मेरे ही गुण,
इस  सृष्‍टि का एकमात्र बलवान हूँ मैं,
इंसान हूँ मैं,इंसान हूँ मैं, |

धरती को बर्बाद करती मेरा हैवान मन,
आपस मैं ही करता कलह,
मायावी दुनिया देख  खो देता धैय ,संतोष,
और बन जाता शैतान मैं,

सृष्‍टि का रचयिता भी मैं,
बिखारता भी मैं,
किरदार है भिन्‍न-भिन्‍न,
चंचल मन वाला ,भगवान का संतान   हूँ    मैं,
इंसान हूँ मैं,इंसान हूँ मैं,

मैं जब जोर लगाता ,
पत्‍थर पानी बन जाते,
पथ के द्‌वार यूँ ही मेरे लिए खुल जाते,
अपने मन पर चलने वाला बलवान हूँ मैं,

धरती पर नआता कुछ लेकर,
..और न ही जाता कुछ पाकर,
खुद का रचयिता ,एक इंसान हूँ मैं,इंसान हूँ मैं |

~ by  smriti be proud...

Lokendra vishwakarma

"औरत का अस्तित्व" सूर्य का प्रकाश पूर्व,पश्चिम,उत्तर दक्षिण दिशा में चमकता...............................!!!!!!!!!!!!!!! औरत का अस्तित्व माँ,पत्नी,बहन,बेटी के रूप मे दमकता...............................!!!!!!!!!!!!!!!! --- माँ के रूप मे होती ममता की सच्चाई! पत्नी के रूप मे होती पति की परछाई! बहन के रूप मे बताती भाइयों की अच्छाई! बेटी के रूप मे होती माँ-बाप के दिल की गहराई!

read more
"औरत का अस्तित्व"
सूर्य का प्रकाश पूर्व,पश्चिम,उत्तर दक्षिण दिशा में चमकता...............................!!!!!!!!!!!!!!!
औरत का अस्तित्व माँ,पत्नी,बहन,बेटी के रूप मे दमकता...............................!!!!!!!!!!!!!!!!
---
माँ के रूप मे होती ममता की सच्चाई!
पत्नी के रूप मे होती पति की परछाई!
बहन के रूप मे बताती भाइयों की अच्छाई!
बेटी के रूप मे होती माँ-बाप के दिल की गहराई!

Shasak Singh Sengar

 मेरे पि्य पाखंडी भारतीय,  स्वम् अपनी हार को जीत की तरह परोस कर उसका पर्व मनाना पाखंड नहीं तो क्या ? सुनकर हैरानी हुई?  सबूत है  मेरे पास या यूँ  कहे तर्क ! तो  तर्क ये कहता है या तो रावण, राम, और उपन्यासों के रचयिता सफ़ेद झूठे है या फिर शत-प्रतिशत सच्चे !                      उपन्यासों के अनुसार रावण को स्वम्  जगत गुरु ब्रम्हा ने 'अमर ' होने का वरदान दिया था ! इसके बावजूद भी रावण मारा गया, तो क्या ब्रम्हा के वरदानी वादें आज के राजनीतिक वादों की तरह ही झूठे हुआ करते थे? कुछ बुद्धिजीवी कहते है ह

read more
 मेरे पि्य पाखंडी भारतीय,

 स्वम् अपनी हार को जीत की तरह परोस कर उसका पर्व मनाना पाखंड नहीं तो क्या ? सुनकर हैरानी हुई?  सबूत है  मेरे पास या यूँ  कहे तर्क ! तो  तर्क ये कहता है या तो रावण, राम, और उपन्यासों के रचयिता सफ़ेद झूठे है या फिर शत-प्रतिशत सच्चे !

                     उपन्यासों के अनुसार रावण को स्वम्  जगत गुरु ब्रम्हा ने 'अमर ' होने का वरदान दिया था ! इसके बावजूद भी रावण मारा गया, तो क्या ब्रम्हा के वरदानी वादें आज के राजनीतिक वादों की तरह ही झूठे हुआ करते थे? कुछ बुद्धिजीवी कहते है ह

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile