Find the Best नवरात्री Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'भक्ति शायरी नवरात्री की', हिंदी शायरी नवरात्री, नवरात्री शायरी स्टेटस, नवरात्री status, नवरात्री रंग 2020,
Chanchal Chaturvedi
White बचपन से हमें देवी कह के संस्कारों, रिवाज़ो, तहज़ीबो और इज़्ज़त की बेड़ियों से जकड़ दिया जाता है, और हम ताउम्र उन बेड़ियो की क़ैद से अपने आप को आज़ाद नहीं करा पाते| इस नवरात्र हम स्त्रियों को ख़ुद से एक वादा करना होगा जिस तरह मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था इसी तरह हमें भी ख़ामोशियों का वध करके अपने साहस और अपनी आवाज़ का पताका लहराना होगा| कहने का मतलब सिर्फ़ इतना है की अपने साथ होने वाले अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं| नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं ©Chanchal Chaturvedi #नवरात्री #Chanchal_mann #thought #thoughtofday #Life #nightthoughts
#नवरात्री #Chanchal_mann #thought #thoughtofday Life #nightthoughts
read moredigital creator
चंद्रघंटा माता की शक्ति के गुण अनुभव करो, उनके आशीर्वाद से मिले सफलता के तारे। आस्था और भक्ति से जुड़कर उनका ध्यान करो, चंद्रघंटा माता के बिना कुछ भी असंभव नहीं है, यह सच है यारे। ©digital creator #navratri #चंद्रघंटामाता #नवरात्री#माँचंद्रघंटा #नवरात्रिपूजा#मातारानी#देवीपूजा#शक्तिपूजा#माँकीममता#जयमाताचंद्रघंटा
Hemlatadew08
असुरी शक्तियां दूर भागती है इनके पूजन से... * कालरात्रि : मां दुर्गा की सातवीं शक्ति... एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥ वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा। वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥ नाम से अभिव्यक्त होता है कि मां दुर्गा की यह सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती है अर्थात जिनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। नाम से ही जाहिर है कि इनका रूप भयानक है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। अंधकारमय स्थितियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं कालरात्रि। काल से भी रक्षा करने वाली यह शक्ति है। इस देवी के तीन नेत्र हैं। ये तीनों ही नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल हैं। इनकी सांसों से अग्नि निकलती रहती है। ये गर्दभ की सवारी करती हैं। ऊपर उठे हुए दाहिने हाथ की वर मुद्रा भक्तों को वर देती है। दाहिनी ही तरफ का नीचे वाला हाथ अभय मुद्रा में है। यानी भक्तों हमेशा निडर, निर्भय रहो। बाईं तरफ के ऊपर वाले हाथ में लोहे का कांटा तथा नीचे वाले हाथ में खड्ग है। इनका रूप भले ही भयंकर हो लेकिन ये सदैव शुभ फल देने वाली मां हैं। इसीलिए ये शुभंकरी कहलाईं अर्थात् इनसे भक्तों को किसी भी प्रकार से भयभीत या आतंकित होने की कतई आवश्यकता नहीं। उनके साक्षात्कार से भक्त पुण्य का भागी बनता है। कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाजे खुलने लगते हैं और तमाम असुरी शक्तियां उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती हैं। इसलिए दानव, दैत्य, राक्षस और भूत-प्रेत उनके स्मरण से ही भाग जाते हैं। ये ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं और अग्नि, जल, जंतु, शत्रु और रात्रि भय दूर हो जाते हैं। इनकी कृपा से भक्त हर तरह के भय से मुक्त हो जाता है। ©Hemlatadew08 #नवरात्री
Pankaj
#नवरात्री 9व देबीयोका नामSanjana इन्दु प्रकाश द्विवेदी Swati Srivastava Ruchi Pandit Anamika Tripathi
read moreMohan Somalkar
गुढीपाडवा गुढीपाडवा सण मराठी लोकांचा मंगलमय सुरुवात सोहळा पवित्रेचा! चैत्र शुक्ल प्रतिपदेचा दिवस तो सोनियाचा ! होते मराठी नववर्षाची ती सुरुवात आरंभ सणाचा! या वर्षी तिथीनुसार २२ मार्चला आला गुढीपाडवा! सण साजरा करु या सारे लेखणीतुन वाटू गोडवा.! मराठी आपण सारे मराठीची पताका ऊंचवू गगनी मांगल्याची गुढी उभारू दारी जिव्हाळा- आपुलकी जपु मनी! आंब्याच्या पानाचे तोरण दारी गुढीला गोड गाठी करु अर्पण ! नवे खण,हार,बेल,फुल चढवू तांब्या गुढीवर ठेवून करु पुजन! गुढीपाडव्यापासून होई मराठी नववर्षाची सुरुवात ! मांगल्याचा हा सण आला लावू तेजाची देवालयात वात! मनामनात नवा संकल्प करु गोड बोल जिभेवर ठेवून सुजलाम सुफलाम ही धरणी ठेवू स्नेहभावाचे नवे गीत गाऊन! मोहन सोमलकर नागपुर ©Mohan Somalkar #नवरात्री
NOJOTO VIP STAR
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, 🙃 माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये। 🌥🙃🙏🌺 चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, 🥺 मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है। 🙏🙂💐🙂 सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, ☀️ माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है। 🙌🙈🌻☀️ भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, 🙈 अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती। 🙈🌼🤐🥺 माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, 🤐 फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले। 🙃🌻🙌😊 ©Shivraj Lodha #Nojotoshayeri✍️M #Ma #navratri2023 #नवरात्रि #नवरात्री #शुभप्रभात #शुभ_नवरात्रि🙏🙏🙏 #mataji
shayeri✍️M #Ma #navratri2023 #नवरात्रि #नवरात्री #शुभप्रभात शुभ_नवरात्रि🙏🙏🙏 #mataji
read moreNeha Jha
कोई कहें देवी, कोई कहें माता पर अभी भी स्त्री का सम्मान करना पुरूषों को नहीं आता.... समय के साथ हर कोई हैं आगे बढ़ जाता फिर नयी सोच के साथ क्यों नही बढ़ पाता? हैं जगत जननी, तू विश्वविधाता फिर बेटी होने की ख़बर सुनते ही मानव का मुँह क्यों हैं उतर जाता? तुझे पूजने वालों से, मेरा ये सवाल हैं माता क्यों आज भी बहूओं को ल्हज़े की बेड़ियों में हैं बाँधा जाता ? क्यों अाज भी बेटियों को उड़ने से हैं रोका जाता हैं? क्यों आज भी उसका हर निर्णय पुरूषों द्वारा हैं लिया जाता? हे दुर्गा माँ ! मुझे यह सवाल बड़ा ही हैं सताता ।। #नवरात्री 🔱❤ ©Neha Jha #माँ_दुर्गा_❤ #navratri 🔱
माँ_दुर्गा_❤ #navratri 🔱
read moreNOJOTO VIP STAR
जय जय अम्बे मां, जय जय अम्बे मां। जय जय मात भवानी,जय जय मात भवानी।। जय जय सुख करणी अम्बे मां,जय जय दुख हरणी मात भवानी। जय जय अम्बे मां,जय जय अम्बे मां।। जय जय मात भवानी,जय जयमात भवानी। जय माता दी।।जय माता दी।।जय माता दी।। ©Shivraj Lodha #नवरात्री #नवरात्रि #नवरात्रिस्पेशल #नवरात्री_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #नवरात्री2023 #navaratri #navratri #Navratri_Special
Seema Sharma
सुंदर मूरत उनकी बनाई , आज उससे सजाएंगे मां आई है धरती पर उनका स्वागत पूरे मन से करते जायेंगे.... OPEN FOR COLLAB✨ #ATdurgamaapicbg • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ✨ Collab with your soulful words.✨ • Must use hashtag: #aestheticthoughts • Please maintain the aesthetics.
OPEN FOR COLLAB✨ #ATdurgamaapicbg • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ✨ Collab with your soulful words.✨ • Must use hashtag: #aestheticthoughts • Please maintain the aesthetics.
read more