Find the Best चोंच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचोंच का अर्थ, चोंच का पर्यायवाची, चोंच का बहुवचन, चोंच मारकर meaning in english, चोंच मीनिंग इन इंग्लिश,
Ghumnam Gautam
आँखों को चोंच अगर मानो,तो दाना सपना याद आता है तेरा मुझको दिखाना सपना ©Ghumnam Gautam #आँखें #सपना #चोंच #दाना #ghumnamgautam
#आँखें #सपना #चोंच #दाना #ghumnamgautam
read moreRomil Srivastava✅️
एक रम्य वाटिका मे एक था कपोत युग्म चोंच-चोंच मे निबध्द मग्न मनोहार मे इस आसार विश्वा सार का गहे थे सार-सार डूबते उतारते थे प्रेम पारावार मे कोई परवाह थी, ना चाह थी, ना डाह थी, ना सुविधा,असुविधा की दुविधा विचार मे सोचता हूँ दीन दुनियां से दूर थोड़ी देर काश पक्षी होना होता मेरे अधिकार मे
'नीर'🍁
मेरे मन की मुंडेर पर बैठा एक अतृप्त काला कौआ मुंडी घुमाकर घुमाकर दुनिया में फैली इच्छाओं को उत्सुकता से देखता है कभी दूर तो कभी पास से कभी चोंच मार चख लेता है जिंदगी के खट्टे-मीठे फल कड़वे फलों के स्वाद डरा देते हैं भीतर तक तब कुछ दिन उड़ाने भरता है खाली पेट और फिर से ढूंढने लगता है भूखा कौआ कोई अनजान स्वादिष्ट फल परेशान सा न जाने किसे बुलाता रहता है मैं भागी चली आती हूं उसकी हर पुकार पर पकड़ा देती हूं उसकी कठोर चोंच में एक इच्छा सदियां बीत गई इसे मन भर ख्वाहिशों की चुपड़ी रोटी देते पर आज तलक न इसका मन भरा न पेट। मेरे मन की मुंडेर पर बैठा एक अतृप्त काला कौआ मुंडी घुमाकर घुमाकर दुनिया में फैली इच्छाओं को उत्सुकता से देखता है कभी दूर तो कभी पास से
मेरे मन की मुंडेर पर बैठा एक अतृप्त काला कौआ मुंडी घुमाकर घुमाकर दुनिया में फैली इच्छाओं को उत्सुकता से देखता है कभी दूर तो कभी पास से
read moreRakesh
Funny hindi memes ज़ालिम ज़माना नहीं है मेरे दोस्त,जालिम अपने कालेज की मोहतरमायें हैं, इन्हें 1st sem में आशिकी शब्द से भी नफरत भरी हुंकार नज़र आता है, और next sem में इनकी चोंच में आशिक का चोंच-सा औजार नज़र आता है #NojotoQuote
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 श्री हरिः 5 - सच्ची पुकार 'तुम प्रार्थना करने आये थे अल्फ्रेड?' सभ्यता के नाते तो कहना चाहिये था, 'मि० वुडफेयर' किंतु विल्सन राबर्ट में जो सहज आत्मीयता है अपने अल्प परिचितों के प्रति, उसके कारण वे शिष्टाचार का पूरा निर्वाह नहीं कर पाते और न उसे आवश्यक मानते हैं। उसका पूरा नाम है अल्फ्रेड जॉनसन वुडफेयर। चौंककर उसने पीछे मुड़कर देखा। समुद्र किनारे के इस छोटे से गांव में उसे जानने वाला, उसका नाम लेकर पुकारने वाला कौन है? उसे यहाँ आये अभी दो ही सप्ताह तो ह
read morethree dots...nar
प्यार... तकरार सा बेहया... सा नासूर... सा मां का प्यार बहना का प्यार प्रियतम का प्यार... यार...पतंग की डोर सा है प्यार जाती चिड़िया... उड़ती चिड़िया... चोंच से चोंच मिलाती चिड़ियां पंखों को फड़फड़ाती चिड़ियां मस्ती है करती.. उड़ने का सबक है सिखाती याद में आती है चिड़िया भोली सी प्यारी सी मेरी गुड़िया.... #NojotoQuote #pyar#nojoto#gudiya#rani
Rahul Mishra
मुल्क में कबूतर बहुत हैं... मज़हब की, गुफ्तगू करते.. नफ़रत की, आरजू करते.. पंखों मे जहर फैलाए, गुटर-गू ,गुटर-गू करते... कुछ कबूतरों ने, मीनारों पे चढ़ कर, बढ़ा ली हैं दाढियाँ.. कुछ कबूतरों ने, मंदिरों के द्वार पे, पहन रखी हैं भगवा साड़ियाँ.. कोई हाथ लगा के तो दिखाए, साध्वी प्रगया को, ये चोंच मारेंगे... कोई ज़रा सी उंगली उठा दे ज़ाकिर नायक पे, ये नोंच मारेंगे.. बातें अमन की करते हैं कबूतर, मगर मज़हब पे आ जाए तो, नाखूनों से खरोंच मारेंगे.. क्या देखेंगे? और क्या दिखाएँगे? अंधे कबूतर हैं ये आँख वाले, सियासी पट्टी बाँध आँखों पे, चोंच मारेंगे, और मर जाएँगे.. मंच से खड़े होकर भड़काएँगे.. धरना देंगे, अनशन करेंगे, आतंकियों से हमदर्दी जताएंगे.. यही पास की ही दुकान में, मिलती हैं सस्ती मोमबत्तियाँ.. खरीद लाएँगे, जलाएँगे, मगर आँख से , पट्टी नही हटाएँगे.. ये कबूतर , आँख से पट्टी नही हटाएँगे.. #NojotoTMP
TMP
read moreRahul Mishra
मुल्क में कबूतर बहुत हैं... मज़हब की, गुफ्तगू करते.. नफ़रत की, आरजू करते.. पंखों मे जहर फैलाए, गुटर-गू ,गुटर-गू करते... कुछ कबूतरों ने, मीनारों पे चढ़ कर, बढ़ा ली हैं दाढियाँ.. कुछ कबूतरों ने, मंदिरों के द्वार पे, पहन रखी हैं भगवा साड़ियाँ.. कोई हाथ लगा के तो दिखाए, साध्वी प्रगया को, ये चोंच मारेंगे... कोई ज़रा सी उंगली उठा दे ज़ाकिर नायक पे, ये नोंच मारेंगे.. बातें अमन की करते हैं कबूतर, मगर मज़हब पे आ जाए तो, नाखूनों से खरोंच मारेंगे.. क्या देखेंगे? और क्या दिखाएँगे? अंधे कबूतर हैं ये आँख वाले, सियासी पट्टी बाँध आँखों पे, चोंच मारेंगे, और मर जाएँगे.. मंच से खड़े होकर भड़काएँगे.. धरना देंगे, अनशन करेंगे, आतंकियों से हमदर्दी जताएंगे.. यही पास की ही दुकान में, मिलती हैं सस्ती मोमबत्तियाँ.. खरीद लाएँगे, जलाएँगे, मगर आँख से , पट्टी नही हटाएँगे.. ये कबूतर , आँख से पट्टी नही हटाएँगे..
Anil Siwach
श्री हरिः 5 - सच्ची पुकार 'तुम प्रार्थना करने आये थे अल्फ्रेड?' सभ्यता के नाते तो कहना चाहिये था, 'मि० वुडफेयर' किंतु विल्सन राबर्ट में जो सहज आत्मीयता है अपने अल्प परिचितों के प्रति, उसके कारण वे शिष्टाचार का पूरा निर्वाह नहीं कर पाते और न उसे आवश्यक मानते हैं। उसका पूरा नाम है अल्फ्रेड जॉनसन वुडफेयर। चौंककर उसने पीछे मुड़कर देखा। समुद्र किनारे के इस छोटे से गांव में उसे जानने वाला, उसका नाम लेकर पुकारने वाला कौन है? उसे यहाँ आये अभी दो ही सप्ताह तो हुए हैं और एक खेतों में फसल काटने वाला मजद
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited