Find the Best झुठा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutझुठा प्यार शायरी, झुठा प्यार किया, झुठा वादा शायरी, झुठा प्यार, झुठा meaning,
Chhaya K.
हा मालूम है कि इस दुनिया मे कोई चमत्कार नहीं होता, मगर न जाने क्यो? टुटते तारे को देख तुम्हे माँग लेते है। भूल जाते है, तुम्हारी मोहब्बत तो झूठी थी सच्ची नहीं, देखो हमे किस तरह हम अपना इश्क तुम पर लुटाते है। #झुठा #इश्क #टुटता_तारा #Star
(तरूण तरंग)तरूण.कोली.विष्ट
तेरे झुठे प्यार से हमें सुन तन्हाई ज्यादा प्यारी है ©®तरूण #झुठा
मै शयर बदनाम
तेरा इंतज़ार क्यु करुँ तेरा इन्तिजार बस अब रहने दो झुठा था तेरा प्यार बस अब रहने दो जो देखे थे ख्वाब हम दोनो ने मिलकर क्यु हो उसपे तकरार बस अब रहने दो मतलब की वफ़ा थी मतलब से तुम बोली ये झुठा सा इज़्हार बस अब रहने दो क्यु करुँ तेरा इन्तिजार... बस अब.....रहने....दो
Pt.Vivek Ojha
कभी मुझ से भी बात कर लिया करो !!यार झुठा ही सही दिल-ए-हाल बता दुंगा !! #झुठा #ही #सही
आयुष पंचोली
मैं दिखावा कर नही पाता, शायद इसीलिये कोई मेरा हो नही पाता....!! हां मानता हूँ मैं, नही आता मुझे दिखावा करना, अपनेपन का झुठा ढोंग करना । मीठी-मीठी बातें करना, शब्दो मे सजाकर झुठ कहना। मैं जैसा हूँ, वैसा ही रहूँगा,
हां मानता हूँ मैं, नही आता मुझे दिखावा करना, अपनेपन का झुठा ढोंग करना । मीठी-मीठी बातें करना, शब्दो मे सजाकर झुठ कहना। मैं जैसा हूँ, वैसा ही रहूँगा,
read moreDeep Shikha
जिस कल की सोच,फिक्र के मारे तुम्हारे रातों कि निन्द उड़ जाया करती थी देखो न वो कल आज बन हमारे सामने है और तुम चैन की निन्द ले रहे हो #झुठा प्यार
#झुठा प्यार
read moreManish Nagar
सावन आया,बारिश लाया, सबको भाया,मुझे रूलाया, इसनें वादा किसी का मुझे आज याद दिलाया, अभी पिछली ही बारिश जो मेरे दिल को था भाया, नज़रों ही नज़रों में उसको दिल में था अपनें बसाया, किस्मत नें भी साथ दिया तुरंत मुझे उससें मिलवाया, पहली मरतबां दिल खुशी सें इतना नाचा गाया, हाथ पकड़कर उसका तब रिमझिम बारिश में नहाया, उस दिन उसनें मुझको खुलकर हंसना सिखाया, जाते जाते उसनें फिर मुझसें एक वादा करवाया, होगा झुठा वो जो अगली बारिश में फिर ना आया, शायद वो था भुल गया लेकिन मैंनें वादा निभाया, इस बारिश में गया वहां लेकिन उसको कहीं ना पाया, किया भरोसा प्यार पर तो बेवकुफ क्या मैं कहलाया? या फिर वादा करनें वाला वो आज झुठा कहलाया? सावन आया बारिश लाया सबको भाया मुझे रूलाया, इसनें वादा किसी का मुझे आज याद दिलाया, सावन आया, #love #Baarish #rain
आयुष पंचोली
याद रखना आज मेरा मुकाम बदल गया हैं, नाम वही हैं, मेरा काम बदल गया हैं। तुमने दिखाई थी असल औकात तब अपनी, उस वक्त तेरा था, आज वक्त मेरा बदल गया हैं। आज खुद के दम पर मैने हांसिल वो मुकाम किया हैं, पाने को तरसते हैं लोग जिसे, हाँ मैने उसे पा लिया हैं। अब मुझे फर्क पड़ता नही, किसी की बातों का, तुम जी रहे हो आज मे, मैने अपने बीते आज मे अपना कल बना लिया हैं। "आयुष पंचोली" ©ayush_tanharaahi #NojotoQuote मैं बुरा हूं मुझे बुरा ही रहने दो, दिखावा कोई कभी मुझसे ना हो पायेगा। चरित्र जैसा भी हैं मेरा,मेरा अपना हैं, बदल लिया खुद को बहुत बार, बहुत बार खुद से ही हार आया हूं, अब कोई नही ऐसा जो मुझे बदल पायेगा। जब टूटकर बिखर रहा था, तो देख रहे थे सब तमाशा,
मैं बुरा हूं मुझे बुरा ही रहने दो, दिखावा कोई कभी मुझसे ना हो पायेगा। चरित्र जैसा भी हैं मेरा,मेरा अपना हैं, बदल लिया खुद को बहुत बार, बहुत बार खुद से ही हार आया हूं, अब कोई नही ऐसा जो मुझे बदल पायेगा। जब टूटकर बिखर रहा था, तो देख रहे थे सब तमाशा,
read moreप्रणव@देशी@
#2liner. मै न इधर सच्चा रहा न मै उधर सच्चा रहा ,, बस उनकी मुस्कुराहट मे झुठा था और झुठा ही रहा ,,॥
read more