Best कथन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कथन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वगत कथन क्या है, पाठ्यक्रम के लिए मान्य कथन, विद्वानों के कथन, रूसो के कथन, अरस्तू के कथन,

  • 8 Followers
  • 31 Stories

Kumar Mangalam

#कथन यह दो टूक है

read more

CalmKazi

A small saying with big meanings. In conversation with Mayanka Dadu I stumbled upon this thought. Needless to say, had to be penned ! Translation - Stars break down as they break up with their moons #calmkaziwrites #Stars #yqbaba #Moon #shootingstars #Break #yqdidi #टूटतातारा #हिंदी #कथन #नज़्म

read more
तारे वो टूट जाते हैं, जिनके चाँद रूठ जाते हैं A small saying with big meanings. In conversation with Mayanka Dadu I stumbled upon this thought. Needless to say, had to be penned !

Translation -

Stars break down as they break up with their moons

#CalmKaziWrites #Stars #YQBaba #Moon #ShootingStars #Break #YQDidi #टूटतातारा #हिंदी #कथन #नज़्म

Rajeshkumar

#कथन

read more

Alok Vishwakarma "आर्ष"

कुछ भी कहने में जो मज़ा है न
वो कुछ भी कहने में नहीं है सच कहा न.. 😄
#कुछभी #कथन #कहनातोथा #तुम्हारीधुनमें #yqdidi #yqmuse #freshthoughts #life

Preeti Naveen Makwana

कभी जीवन में
निराशा का कोहरा छा जाए,
कोई राह दिखाई ना दे,
तो घबराना नहीं।
बस उतना ही आगे बढ़ना
जितना रास्ता दिखाई दे,
समय बदलेगा,कोहरा हटेगा,
तो आगे का रास्ता भी
साफ़ दिखाई देने लगेगा। #बात#विचार#अनुभव#कथन

Gunjesh Sharma

what you are ?
Nobody else can take this decision. #love #life #god #popular #poetry #stories #music #quotez #latest #feeling #list #time #happy #विचार #कथन

Rahul Mishra

read more
इंग्लिश फुटबॉलर गेरी लाइंकर का एक कथन बहुत प्रचलित है. "फुटबॉल एक सिंपल खेल है, बाइस खिलाड़ी नब्बे मिनट के लिए बॉल का पीछा करते हैं और अंत में जीत जर्मनी की होती है" यह कथन बार बार सच भी साबित हो जाता है. कल रात भी यही हुआ. जर्मनी के प्रमुख डिफेंडर बोएटेंग को रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद करीब करीब सबने यह मान लिया था कि जर्मनी का सफ़र ग्रूप मैच में ही ख़तम हो जाएगा. मगर हर बार की तरह जर्मनी जीत गया. और इस जीत के सूत्रधार रहे जर्मनी के टोनी क्रूस !!!

नब्बे मिनिट पूरे हो जाने के बाद जब पाँच मिनिट का अतिरिक्त  समय दिया गया तब किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ सेकंड्स के बाद जर्मनी को फ्री-किक मिलेगी और टोनी क्रूस उसको गोली की तरह गोल पोस्ट में दाग देंगे. जब आप पिछला वर्ल्ड कप जीत चुके हों, जब आप जर्मनी हों और जब आप आधी से ज़्यादा विश्व की आबादी की नज़र में इस खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हों तब आपके ऊपर हद से ज़्यादा प्रेशर होता है. इसी प्रेशर में जब टोनी ने विजयी गोल दागा तो स्टेडियम में जैसे एक तूफान सा आ गया. कुछ फैंस अपना मूँह फाडे एक जादुई नज़ारा देखते रहे तो कुछ भावुक हो क रोने लगे. इस जादुई मंज़र के जादूगर थे क्रूस !! ये वही टोनी क्रूस ने जिन्होने पिछले वर्ल्ड कप में अपने बैक टू बैक दो गोल और असिस्ट्स की मदद से  ब्राज़ील जैसी मजबूत टीम को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर दिया था और 7-1 से हरा कर दुनिया भर को चौंका दिया था. कल रात एक बार फिर क्रूस ने दुनिया भर को दिखा दिया कि आख़िर क्यों उनको मिडफील्ड का सबसे बढ़ा जादूगर माना जाता है.

टोनी क्रूस आज की तारीख में दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर हैं. सटीक पास, बॉल कंट्रोल, विजन और लौंग रेंज शॉट्स ... हर कला में प्रवीण हैं. जर्मनी के लिए टोनी ठीक वैसे ही हैं जैसे फ्रांस के लिए कभी ज़िदान थे, स्पेन के लिए जावी थे, इटली के लिए कभी पिरलो थे और इंग्लेंड के लिए जेरार्ड !! 

जो लोग मुझे पास से जानते  हैं वे यह भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं बार्सिलोना फ़ैन हूँ. बार्सिलोना फ़ैन होकर टोनी क्रूस की तारीफ करना ठीक वैसा ही है जैसे धर्म परिवर्तन कर लेना. ऐसा इसलिए क्योंकि टोनी क्रूस बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के सबसे बड़े रायवल और प्रतिद्वंदी क्लब रियाल मॅड्रिड के लिए खेलते हैं. मेरी बदक़िस्मती है कि इस विश्व कप में रियाल मॅड्रिड के सभी खिलाड़ी गजब के फॉर्म में है. मॉड्रिक ने कुछ दिन पहले ही अर्जेंटीना को धूल चटाई थी, रोनाल्डो गोलडेन बूट की दौड़ में सबसे आगे हैं, रामोस और इस्को स्पेन के लिए बेहतरीन खेल ही रहे हैं और कल टोनी क्रूस ने भी अपने हुनर से दुनिया भर को अपना मुरीद बना लिया. खैर !! क्लब लेवेल की राइवल्री अगले सेजन के लिए छोड़ देते हैं और इस समय विश्व कप का लुत्फ़ उठाते हैं. टोनी क्रूस को बधाइयाँ !! उनका खेल शानदार है, जोरदार है,असरदार है और हाँ धमाकेदार भी है !!

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile