Find the Best विहार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबखिरा पक्षी विहार कहां है, बखिरा पक्षी विहार स्थित है, नौका विहार कविता की व्याख्या, नौका विहार कविता का अर्थ, सांडी का पक्षी विहार,
Rakhi Raj
#OpenPoetry सुनो..... तुम्हारा राजधानी जाना मुझे डरा देता है, तुम्हारा उन गलियों से गुजरना जहाँ तुम दोनों के अतीत की यादें है| सब याद आ जाता है न तुम्हे? वो निर्मल विहार स्टेशन जिसने देखा है कभी तुम्हे उसका इंतजार करते हुए कभी उसको तुम्हारा इंतजार करते हुए, वो स्टेशन गवाह है तुम दोनों के प्यार का, ज़ब दोनों झूठ बोलकर clg बंक करके, वहाँ जाया करते थे 5-5 घंटे यू ही बैठ के बतियाया करते थ| उसका हाथ पकड़ के तुम शादी की बातें किया करते थे | सब याद है न? पहला प्यार आख़िरी सांस तक याद रहता है... मुझे भी याद रहेगा एक चेहरा जिसे मैंने आज तक देखा ही नहीं . मुझे भी याद रहेंगी वो गलियां जहाँ मै आज तक गयीं नी बिलकुल तुम्हारे निर्मल विहार स्टेशन की तरह... यादें कभी मरती नहीं है| . सुनो.. मै ये नहीं चाहती के मुझे उसकी जगह दो ..मै सुनना चाहती हु तुमसे वो निर्मल विहार स्टेशन की सारी बातें..पर तुम्हारा दिल्ली जाना मुझे डरा देता है, के वो कहीं मिल गयीं तो मै कहीं खो न जाऊ............. राखी राज
Naresh_ke_lafz
कश्ती विहार के लिए निकला कश्ती से दरिया में फंस गया तुफान के बेतोड़ भंवर में लहरें उठी मन के किसी कोने में जान तड़पने लगी उस कश्ती में संकट की विडम्बना छायी जीवन में डूब गयी पतवार उड़ गए झंडे हवा में विहार के लिए निकला कश्ती से दरिया में फंस गया तुफान के बेतोड़ भंवर में सोच रहा अपने आप में अब दम घुट रहा काली नाव में एक पलटा खा गया एक और खाना रह गया जलधि में विहार के लिए निकला कश्ती से दरिया में फंस गया तुफान के बेतोड़ भंवर में अब वो थम सा गया समन्दर में मेरा अस्तित्व मिट इस तबाही में अब कोई नही मेरे पास में जीवन मेरा खो गया नौका के मोह में किंg oफ प्रिंce #thanks
वो फिर आएगी
Tum se ek shikayat hai प्रिय "रोहिणी" , मेरे दिल"शाद गार्डन में तुम हौज"खास" के जैसी थी, तुम्हारी यादें अब भी नयनो मे अक्सर "झिलमिल" होती है । बड़ा अच्छा लगता था जब तुम मेरे "मानसरोवर"पार्क में "चाँदनी"चौक बिखेरा करती थी । काश तुम्हारे और मेरे "प्रीत" विहार का "संगम" विहार हो जाता, "शादी"पुर के बाद हमारी ज़िंदगी "आंनद"विहार में कटती, मगर इस "माया"पुरी वाले सामज को हमारा "आजाद"पुर रास ना आया । खैर अब तो आँखो मे सिर्फ "मोती"बाग ही रह गया है और जीवन की इस "जंग"पुरा मे सिर्फ "पीड़ा"गढी ही बची है । तुम्हारा "पुराना"किला दिल्ली का प्यार #दिल्ली #इश्क़ #प्यार #love #delhi #hindi #nojoto #nojotohindi
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited