Find the Best चन्दन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमलयगिरि चन्दन का पेड़, ग़ज़ल चन्दन दीवाना, लाल चन्दन, ग़ज़ल चन्दन दास, मलयगिरि चन्दन माला,
Pankaj
#चन्दन #पूर्णिमा #बैशाख #पूर्णिमा_का_चाँद Bratati Anupriya Kavyarpan Anshu writer Nîkîtã Guptā
read moreAbundance
🙏🙏 सब कुछ पता हैं मुझे.... नादान बनकर जीना आता हैं मुझे.... ©MALLIKA #doha#नोजोतो #gyaan khona #Saanp #चन्दन #nojotohindi
Chandan Sharma
👉विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल, 1970 से एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता रहा है। उस दिन न्यूयॉर्क में लाखों लोग सड़कों पर आए और मजबूत पर्यावरण कानून की मांग की। 25-वर्षीय स्नातक डेनिस हेस ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। • विश्व पृथ्वी दिवस विश्व स्तर पर पृथ्वी दिवस नेटवर्क द्वारा समन्वित किया जाता है और 193 से अधिक देशों में मनाया जाता है। • यह दिन अपने 50 वें वर्ष का जश्न मनाएगा जब दुनिया भर के लोग पर्यावरण की रक्षा और पोषण करने की शपथ लेंगे! ✍️✍️✍️ ##चन्दन शर्मा___ #Virat_ #Earth_Day_2020
Chandan Sharma
चल ज़िंदगी एक नयी शुरुआत करते हैं.. जो उमीद औरों से की थी, वो अब खुद से करते हैं.. ##चन्दन शर्मा__ #Virat_ चल ज़िंदगी एक नयी शुरुआत करते हैं..
चल ज़िंदगी एक नयी शुरुआत करते हैं..
read moreGhumnam Gautam
बेटी जब आती है,घर मेरा महक उठता है जैसे हो उसको बनाया गया चन्दन देकर ! ©Ghumnam Gautam #बेटी #घर #चन्दन #ghumnamgautam
#बेटी #घर #चन्दन #ghumnamgautam
read moreShubhendra Jaiswal
🌷💐🌷💐🌷💐🌷 अभिनन्दन वंदन करते हैं हम हिंदी - नन्दन बढ़ते हैं, अक्षर-अक्षर तिलक करेंगे हर भाव में चन्दन भरतें हैं.. सब दिवस रहे अब हिंदी का इक दिवस का खण्डन करते हैं, बहु-भाषी हैं आभासी हम हिंदी महिमा मण्डन करते हैं.. अर्थशास्त्र के सब पण्डित भर झोली क्रंदन करते हैं वाचाल सभी खाते इससे पर महिमा-मर्दन करते हैं.. राष्ट्र के इस गौरव का हम हृदय से वंदन करते हैं आओ इससे तिलक करें इस भाष में चन्दन भरते हैं.. #शुभाक्षरी #हिन्दी_दिवस
KK Mishra
संसार में चन्दन को शीतल माना जाता है लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है। अच्छे मित्रों का साथ चन्द्र और चन्दन दोनों की तुलना में अधिक शीतलता देने वाला होता है।
Shubhendra Jaiswal
बढ़ने दो तपन जलने दो बदन मन कुंदन कुंदन होने दो चलने दो पवन होने को हवन तन चन्दन चन्दन होने दो उठने दो अगन उड़ने दो सघन कहीं तो स्पंदन होने दो कहने को कहन सुनने को वचन नहीं तो क्रंदन होने दो भरने दो नयन करने दो शयन पाथर का प्रेम पिघलने दो सुनने दो मगन रहने दो विजन नव प्रीतम गीत निकलने दो माटी का सजन माटी में मिलन अब वंदन वंदन होने दो। ©Sj..✍ #शुभाक्षरी #Nojoto_hindi
#शुभाक्षरी _hindi
read more