Find the Best गिरता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutठनका कैसे गिरता है, थंका कैसे गिरता है, गिरता है, गिरता हुआ, गिरता,
Prerna Singh
Meri Mati Mera Desh हमे गिरता देखना चाहते हैं हमारा सहारा लेकर उठने वाले.... ©Prerna Singh हमे #गिरता देखना चाहते है हमारा #सहारा लेकर उठने वाले..... #MeriMatiMeraDesh
हमे #गिरता देखना चाहते है हमारा #सहारा लेकर उठने वाले..... #MeriMatiMeraDesh
read moreSarfaraj idrishi
हमे फ्नाह होता और गिरता देखना चाहते है हमारा ही सहारा लेकर उठने वाले लोग ☺️ ©Sarfaraj idrishi #Success हमे #फ्नाह होता और #गिरता #देखना चाहते है #सरफाराज #Sarfaraj_idrishi #हमारा ही #सहारा लेकर #उठने वाले #लोग 🤣🤣The Advisor Neeraj Upadhyay 9548637485 pinky masrani Rina Giri Ashis Das
kumaarkikalamse
वो उठता है और फिर मुझे गिराता है, कुछ इस तरह वो छोटा होकर खुद को बड़ा बताता है..! !!! हाँ वो माटी का पुतला आज इंसान कहलाता है !!! #गिरता #उठता #मुझे #इंसान #माटी #Kumaarsthought
Vishnu k Vishwakarma
✍️#लक्ष्य🎯 भी है, #मंज़र🏆 भी है, #चुभता #मुश्किलों 🏇का #खंज़र🔪 भी है !! #प्यास 🍷भी है, आस भी है, #ख्वाबो ☝️का उलझा 👉#एहसास भी है !! रहता भी है, #सहता😊 भी है, बनकर #दरिया 🌊सा #बहता 🏄भी है!! पाता भी है, खोता भी है, #लिपट #लिपट कर #रोता 😭भी है !! #थकता🚴 भी है, #चलता 🚶भी है, #कागज़ 📄सा #दुखो 😔में #गलता भी है !! #गिरता 🚵भी है, #संभलता ✌️भी है, 👉#सपने फिर नए #बुनता भी है !! ✊✊✊ #sapne
Piyush singh
कांटो से भरे,मुश्किलो से भरे रास्ते बहुत ही कठिन थे मेरे उम्र का वो छोटा सा पड़ाव था तब से मैं संघर्ष करता रहा मानो बर्फ सा भी पिघलता रहा फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा। रोकना भी चाहा,टोकना भी चाहा इन मुश्किलो को सोखना भी चाहा पर ये मुश्किलेआफताब सी बड़ी थी सायद इसीलिए मैं हर बार हार जाता रहा इतने में भी हार मानी नही हमने हारकर भी जितने की कोशिश करता रहा फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा। सुना था जिंदगी बार बार इम्तिहाँ लेती ह और ये इम्तिहाँ सबके लिए मुकम्मल होती ह न जाने कौन सा मंजर देखा इसने मुझमे जो ये मुझसे ही बार बार इम्तिहाँ लेता रहा गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा। माना ये ठोकरे भी जिंदगी की हमे बहुत कुछ सिखाती ह पर ठोकरे ज्यादा हो जाये तो हमे अपाहिज भी यही बनाती ह संघर्ष के इस कुरुक्षेत्र में मैं अकेला खुद के लिए खुदा से भी लड़ता रहा फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा.. मानो जैसे दरियाँ कई, अंधेरे कई सब कुछ ही अंदर थे मेरे यू कुछ इस तरह से बढ़ते गए ये दर्द के समंदर मेरे सबके हक की रोशनी के लिए मैं खुद दीपक बनकर जलता रहा गिरता रहा,उठता रहा,थकता रहा फिर भी मैं उन रास्तों पर चलता रहा फिर भी मैं उन रास्तो पर चलता रहा...... @piyush singh संघर्ष एक कहानी
संघर्ष एक कहानी
read moreGőĺústàŕk ýåđàv
जिन्हें मैंने अपना माना वह मुझसे इस कदर जुदा हो गई जैसे मानो आसमान से गिरता हुआ पानी । पर मुझे आज भी इतना भरोसा है कि एक न एक दिन वो गिरता हुआ पानी फिर जाकर आसमान में जरुर मिलेगी। 💔 by:-Starkyadav
Mohit Gautam
*बरसते बारिश को मैंने पूछा*, *धुआँधार गिरता है,चोट लगती नही क्या?* *बारिश ने सुंदर जवाब दिया*, *सीधा माँ की गोद मे गिरता हूँ दोस्त*, *इसलिए दर्द नही होता।*
Abhijeet Raj
ज़िन्दगी अंधेरी खामोश गलियों में गुमनाम हो रही है।एक उम्मीद का दिया लेकर हर रोज गुजरता हूं । गिरता हूं संभलता हूं । गिरता हूं संभलता हूं। रौशनी की तलाश में हर रोज़ निकलता हूं। हारना मैंने सीखा नहीं🙂
हारना मैंने सीखा नहीं🙂
read moreROHITPRATAPSINNGH
उगते हुए सूरज की आराधना सारा संसार करता है, क्या फर्क पड़ता है जो तू गिरता है, सूरज भी तो ...... डूबकर उगता है, एक बार नहीं, अनगिनत बार जो तू गिरता है, क्या सोचा है कभी.... उतनी तीव्रता से ही तो तू उठता है, चमकना हम सब को है आसमान में सूर्य की तरह, क्या उसी तरह जलने की क्षमता तू रखता है, यूँ ही नही.... उगते हुए सूरज की आराधना सारा संसार करता है। #सूरज
Ankitmotivation06
इन्सान की फितरत भी बड़ी अजीब है, डूबता है तो पानी को दोष देता है, गिरता है तो पत्थर को दोष देता है, कुछ कर नहीं पाता तो नसीब को दोष देता है !! -- Ankitmotivation06 Insan ki fitrat... #इन्सान #फितरत #बड़ी #अजीब #डूबता #पानी #दोष #देता #गिरता #पत्थर #दोषदेता #कुछ #कर #नहीं #पाता #नसीब #दोष #देता #Quotes #Poetry #Stories #Shayari #funny #Erotica #Music #Nojoto #Shayri #Love #Nojotopost #post