Find the Best बनवा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकसमस करे जो बनवा, कसमस करेला जो बनवा, अर्थपूर्ण शब्द बनवा मराठी, दिलेल्या अक्षरासारखे शब्द बनवा, शब्दातील अक्षरापासून शब्द बनवा,
Sohan Dhania Friend Club
सुधार चाबुक से नहीं होता साहब । जिसके पास हेलमेट न हो हेल्मेट दो , बीमा दो , लाइसेंस दो और तुरन्त उसके पैसे लो ।। बात खत्म... ये हिंदुस्तान है साहब , यहां आज भी लाखों ऐसे गरीब हैं जो बमुश्किल सालाना 40,50 हजार ही कमा पाते हैं , सरकार के तो बाप के बस की बात नहीं है उपयुक्त रोजगार देने की । 140 करोड़ का देश होने वाला है , वोट बैंक के लिए फ्री की योजना क्यों चलाते हो ??? हमें नहीं चाहिए कोई फ्री की योजना उसके बदले 18 साल की उम्र होने पर driving लाइसेंस बनवा के दो न ??? हमें नहीं चाहिए 1 रुपये किलो गेंहू , उसके बदले दिनभर 300 रुपये का रोजगार दीजिये न ??? हमें नहीं चाहिए मुफ्त का केरोसिन महीने भर बिना कटौती के बिजली दीजिये न ??? हमें नहीं चाहिए वृद्धा वस्था पेंशन उसके बदले सरकार के किसी दफ्तर में चपरासी की नौकरी दीजिये न ??? एक व्यक्ति परचून की दुकान पर ( जो कि दुकान उसके घर से 15 किलोमीटर दूर है ! ) काम करने जाता है उसकी वेतन 7000 रुपये है वह 12 बी तक पढ़ा हुआ है । दुकान जाने के लिए उसने 15000 की एक पुरानी स्प्लेंडर गाड़ी लेली , मालिक से एडवांस लेकर 4,5 हजार का ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया लेकिन समय पर बीमा नहीं करवा पाया पारिवारिक स्तिथि ठीक नहीं है घर मे पत्नी और 3 बेटियां हैं , उनका घर बसाना है और कोई कमाने वाला नहीं है । अब वो सरकार को चालान भरे या घर चलाये , या फिर आत्म हत्या करे ??? इस विषय पर सरकार को सोचना चाहिए , ऐसे डंडे मारकर देश को नहीं सुधारा जा सकता श्रीमानों ! अरे जिस बजह से चालान कर रहे हो वो बजह ही खत्म कर दो ना ! किसी के पास हेलमेट नहीं है तो 500 लेकर हेलमेट दो !! किसी का बीमा नहीं है तो on the spot bima करवाओ !!! ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो on th spot बनाइये न !!!! सबके कागज भी पूरे होंगे और देश भी सुधरेगा । ये तरीका मुझे अच्छा लगा,आप क्या कहते है,अगर अच्छा है तो शेयर करे शायद कुछ अच्छा हो जाये। जय हिंद जय भारत।🙏 jai Hind jai Bharat
jai Hind jai Bharat
read moreRohit Singh
हमें तुमसे प्यार कितना, एक ही पंक्ति पर रचना बनवा बनवा के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाना है क्या!!! 😂😂😂 #Love #record
Nirmal Patel
मुजफ्फरपुर में मरे बच्चों के लिए दो शब्द.... मुस्कुराइए आप हिंदुस्तान में हैं। क्या हो गया है तुम सबको ,क्यों अनजाने से बैठे हो, मर गए सवा सौ बच्चे वहां,तुम देश चलाने बैठे हो। गर फुरसत मिले विदेश भ्रमण से तो इक बार स्वदेश आ ही जाना, है बड़ी जरूरत आज इन्हें फिर से निराश ना कर जाना। भेज रहे हो चन्द्रयान को, बहुत बधाई तुमको हो, खामोश पड़े इन चांदो पर भी एक नजर ही डालो तो। जीत लिया है पाक मैच को, अब थोड़े दिन तो खुश रहना, साधे हो चुप्पी बच्चों पे, क्या इनपे अफसोस नहीं करना। कोई पूछो उस बेचारी मां से,उसके दिल पे क्या बीती होगी, नहीं रहा अब लाल तुम्हारा, वो नर्स जो उसपे चीखी होगी। जिसकी नही सुनी किसी ने, वो बाप बड़ा बेबस होगा, तड़पा होगा, रोया होगा, जब बेटा उसका सोया होगा। गर मंदिर,मस्जिद की बजाय अच्छे अस्पताल बनवा देते, क्या हिन्दू के,क्या मुस्लिम के, दोनों के लाल जीवित होते। नहीं चाहिए विकास तुम्हारा,नहीं चाहिए ऐसी तरक्की। मर गए सैकड़ों बच्चे वहां,क्या थी ऐसी मजबूरी। जो शहीद हो रहे वीर सीमा पर, दम तोड़ते बच्चे घर में ही, कुछ बच जाते, कुछ जी पाते,अगर देते समय पर गोली ही। कहाँ गए वो पत्रकार, कहाँ छुपे वो दल वाले हैं, क्या धर्म,जाति और भेदभाव बस यही तुम्हारे दायरे हैं। नहीं चाहिए राम अलग से, नहीं चाहिए अल्लाह भी, बनवा दो कुछ अच्छे अस्पताल, जहां रहें दुआएं दोनों की ही। -- Harsh patel { DELED- 2018 } HARSH PATEL
HARSH PATEL
read moreAbhi Farakiabadi
इश्क़ का पासपोर्ट बनवा दे कोई, हमें भी मोहब्बत का देश घूमना है! वो शहजादी जिसकी आँखों पे मैं फिदा हूँ, वो मरोनी इश्क़-ऐ-ख़यालात ढुढंना है! वो उनके चेहरे पे रूखसार-ऐ-तिल, हुस्न पे बैठा जैसे चौकीदार ढुढंना है! सुना है उनकी मुस्कान के दिवाने बहुत है, उस मुस्कान छुपी अपनी पहचान ढुढंना है! एक इमतिहान की तरह है उनका प्यार पाना, फिर भी इश्क मे अपनी किस्मत-ऐ-हाल जानना है! इश्क का पासपोर्ट बनवा दे कोई, हमे भी मोहब्बत का देश घुमना है!! #love hard
#Love hard
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited