Find the Best व्यक्तिगत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutव्यक्तिगत का अर्थ, व्यक्तिगत in english, व्यक्तिगत मीनिंग इन हिंदी, व्यक्तिगत स्थायी लेखा नम्बर, अनुमोदित व्यक्तिगत ऋण पूर्व,
Parul Sharma
व्यक्तिगत रूप से कवि आप सा है पर उसकी सभी रचनायें आप सब ©Parul Sharma #व्यक्तिगत #आपसभी #कवि #कविता
niharika nilam singh
ये मेरे #व्यक्तिगत #विचार और #अनुभव है जिसे मैंने आपके साथ बाँटा ।अपना कीमती वक्त देने के लिए बहुत शुक्रिया । मेरे #दिल मे जो था मैं बस वही बोलती चली गयी । फिर से तहे दिल से शुक्रिया #nojotohindi #Flute
read moreशून्य(ब्राह्मण)
एक ही ज़िंदगी मिली है जीने को... अपने लिए तो बहुत जी लिए कुछ अपनों के लिए जीकर देखते हैं! #सोचो_ज़रा #व्यक्तिगत #टिप्पणी
#सोचो_ज़रा #व्यक्तिगत #टिप्पणी
read moreParnassian's Cafe
#आत्मविश्वास #प्रेम #व्यक्तिगत #व्यक्तित्व
#आत्मविश्वास #प्रेम #व्यक्तिगत #व्यक्तित्व
read moretehzibasheikh👩💻
बातों को व्यक्तिगत लेना जो लोग हर बात को व्यक्तिगत तौर पर लेते हैं, वे असंतोष में जीते हैं। देखिये इस बात से कोई प्रभाव नहीं पड़ता कि आपकी आलोचना की जा रही है या प्रशंसा। लोगों की बातों को सुने पर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर न लें और उन बातों का उपयोग प्रतिक्रिया के रूप में करें बल्कि समय आने पर अपनी शक्ति के रूप में करें। tehzibasheikhnozato
tehzibasheikhnozato
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 16 - राजस त्याग दु:खमित्येव यत्कर्म कायक्लेशभयात्यजेत्। स कृत्वा राजसं त्यागं नैव त्यागफलं लभेत्।। (गीता 18।8)
read moreParul Sharma
कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती अगर होती तो ..... डायरी में ही दफन रहती और कभी न निकल पाती कवि की दराज़ से। कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती। कविताएँ मन के भाव होती हैं और दिल के भाव तो सिर्फ अपने लिए नहीं होते जगते हैं ये अपनों के प्यार से कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती। रिश्ते नाते,समाज,प्रकृति,जीव-जन्तु पेड़-पौधों,पशु-पक्षी,ईश्वर व ईश्वरीय कृति कविताएँ उमड़ पड़ती हैं इनकी आहट से कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती। घटना-दुर्घटना,न्याय-अन्याय,कुरीती-सुरीती कविताएँ बोल उठी संतुलन बिगड़ा जब इनके प्रभाव व दुष्प्रभाव से कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती । कविताएँ इतनी संकीर्ण कैसे हो सकती है कि खुद तक ही सीमित रहे एक कवि तक सीमित कविताएँ संकीर्ण नहीं होती कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती । पारुल शर्मा #NojotoQuote कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती अगर होती तो ..... डायरी में ही दफन रहती और कभी न निकल पाती कवि की दराज़ से। कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती। कविताएँ मन के भाव होती हैं और दिल के भाव तो सिर्फ अपने लिए नहीं होते जगते हैं ये अपनों के प्यार से
कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती अगर होती तो ..... डायरी में ही दफन रहती और कभी न निकल पाती कवि की दराज़ से। कविताएँ व्यक्तिगत नहीं होती। कविताएँ मन के भाव होती हैं और दिल के भाव तो सिर्फ अपने लिए नहीं होते जगते हैं ये अपनों के प्यार से
read moreSabka Suraj (सबका सूरज)
इंसान व्यक्तिगत इच्छाओं से तो मुक्त हो सकता है लेकिन व्यक्तिगत आवश्यकताओं से नहीं। #आज आवश्यकताएं ही इच्छाएं हैं# #NojotoQuote #need_wishes
Gaurav chaurasia
राफ़ेल रिलायंस का संयुक्त उद्यम: ओलांद, भृष्ट मीडिया, कांग्रेस व रूस का षणयंत्र ************************************************** कल भारत की मीडिया ने एक भूचाल को जन्म दिया है। प्रेस्टिट्यूएस मीडिया के नाम से कुख्यात 'द वायर', 'द प्रिंट', 'एनडीटीवी' में एक साथ यह खबर आई कि फ्रांस के भूतपूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है की राफ़ेल डील में इस युद्धक विमान के कल पुर्जे बनाने के लिये, भारत सरकार ने रिलाइंस का नाम दिया था। इस ब्रेकिंग न्यूज़ का असर यह हुआ कि मीडिया से लेकर स
read moreKedar nath Shukla
#पददुर्दशा #Nojoto #वक्त ताकत से पराजित करना जीत नही होता पिंजरे में सुंदर गा लेना गीत नही होता लोगों के साथ जिओ उनका ही होकर लोभ के कैदी का कोई मीत नही होता शोषण सदैव पीड़ादायक होता है, कभी अल्पकालिक और साधारणतया दीर्घकालिक। शोषण हमेशा शारीरिक,मानसिक या आर्थिक ही नही होता है।इस प्रकार के शोषण हमें नुकसान पहुँचाते है किन्तु किसी बुरे वक्त या रास्ते पर ही। इनसे मुकाबला करने के लिए व्यक्ति अपनी सामाजिक व मानसिक स्थिति तथा कौशल का इस्तेमाल करता है और सफल भी अवश्य होता है। उसके संघर्षो का ही परिणाम
read more