Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिलाना से रोटी बेल के, बेल वाली की सफलता, कृष्णकांता की बेल, नोटोकार्ड बेल की साड़ी, गलो बेल के फायदे,

  • 7 Followers
  • 25 Stories

Vibha Katare

व्यक्तित्व के ढाँचे की
रीढ़ होना ज़रूरी है,

पेड़ के तने से लिपटी बेल बढ़ती जाती है 
लेकिन आत्मनिर्भर नहीं बन पाती । #रीढ़ #बेल #yqdidi

Preet💕

तुम इत्र, महक मैं
तुम मुस्कान, चहक मैं
तुम बादल, मैं बरखा
तुम कनक, चमक मैं

तुम नदीश, मैं सरिता
तुम वृक्ष, मैं लतिका
तुम दिनकर, किरन मैं
तुम आर्यपुत्र, मैं वनिता

तुम जिस्म, मैं रूह
तुम कोयल, मैं कूह
तुम दिल, मैं धड़कन
तुम चाहत, मैं तड़पन

तुम अम्बर, मैं धरती
तुम सुगंध, मैं मंजरी
तुम शब्द, मैं अर्थ
तुम नहीं, मैं व्यर्थ #कनक - #सोना
#नदीश - #सागर, #सरिता - #नदी
#लतिका - #बेल
#आर्य - #पति, #वनिता - #पत्नी
#मंजरी - #फूल

नवीन बहुगुणा(शून्य)

धारा370 पे कुछ पंक्ति🇮🇳🇮🇳🇮🇳

read more
राहुल गांधी-देश लोगो से बनता है जमीन के टूकड़ो से नही,
रॉबर्ट वाड्रा-राहुल मेरे पास तो जमीन जमीन ही जमीन है लोग कंहा से लाऊ 
(राहुल गांधी का अपने जीजा श्री रॉबर्ट वाड्रा से कुछ पंकितया- जीजा तुमने जमीन खरीदी लूट के गरीब लोगों से,हाय लगेगी ऐसी की ग्रस्त होंगे गंभीर रोगों से, जीजा तुमने गरीबो को लूटा करके अपनी मनमानी,इतनी लूट तो कंही न मचाई सत्ता में जब थी मेरी दादी जो थी भारत की रानी,तुमने इतना कोहराम मचाया,गरीब जनता को खूब रुलाया, जब से सत्ता में प्रधान सेवक आये, तुम तो लौट के बुद्धू घर को न आये,तुमने सोचा जो चलता था चलता रहेगा  चाहे कितनी सरकारे आये, मगर ये सरकार कुछ अलग थी जो हर तरफ जीत का बिगुल बजाए, तेरी कथनी ओर करनी में अन्तर था, कांग्रेस की हार चाल में षडयंत्र था,सोचा न होगा तूने तेरी ऐसी हालत होगी,तू भी ग्रस्त होगा बड़े रोग से बनेगा सबसे बड़ा रोगी, धारा370  खत्म होने पर देश ने खुशियां मनाई वरना मेरे नाना ने कश्मीर को अलग करके भारत के सीने में आग लगाई,तुमने सोचा कोई कुछ नही कहेगा, भारत यूँही सहेगा,जीजा जब तेरे ही सीने पर चढ़ सरकार ने  तुजे बंधी बनाया,तब दीदी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा के पूरी न्यायालय को जगाया, गलत था तू तभी तू बेल पे बहार है, खुश मत हो ये आगे मोदी जी की खतरनाक दहाड़ है,तुझे तेरी किये की सजा मिलेगी, सरकार अब चुप नही रहेगी, मोदी सरकार ने हमारी 70 साल की पार्टी का सूपड़ा साफ किया, तू बेल पर तो है लेकिन तुझे अभी माफ नही किया तूने सोचा तेरे पास पैसा है,बच जाएगा, मगर जब हमारी पार्टी नही बची तो तू कंहा से बच जाएगा,इस सरकार ने जो फैशले किय वो तुरन्त कर दिखाया, भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को धारा 370 से मुक्त कराया, जय हिंद जय माँ भारती धारा370 पे कुछ पंक्ति🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Prem Rai

#मेहरारू 👰 #बेटर पाने के लिए मैं #बेल के #पतई 🌿पर #भोले #बाबा को #लेटर लिख 🖋️ रहा था तबतक पता चला कि #चन्द्रयान_2 🚀 प्रक्षेपित हो गया !!

read more
#OpenPoetry #मेहरारू 👰 #बेटर पाने के लिए
मैं #बेल के #पतई 🌿पर #भोले #बाबा 
को #लेटर लिख 🖋️ रहा था तबतक
पता चला कि #चन्द्रयान_2 🚀 प्रक्षेपित हो गया !!  #मेहरारू 👰 #बेटर पाने के लिए
मैं #बेल के #पतई 🌿पर #भोले #बाबा 
को #लेटर लिख 🖋️ रहा था तबतक
पता चला कि #चन्द्रयान_2 🚀 प्रक्षेपित हो गया !!

Pnkj Dixit

🌷 इन दिनों 🌷 इन दिनों स्मृतियों के अवशेष हृदय के वीरान खंडहर में दीवारों से झांकती कोमल बेल की तरह हरा भरा होकर

read more
🌷 इन दिनों 🌷

इन दिनों 
स्मृतियों के अवशेष 
हृदय के वीरान खंडहर में 
दीवारों से झांकती 
कोमल बेल की तरह 
हरा भरा होकर 
सागर की लहरों की तरह
हिलोरें लेती है 
मगर 
बेल के निश्चित 
जीवन की तरह 
पानी रूपी प्रेम के बिना
सूखकर हवा में घुल रही है ।
एक दिल
सूखा दरख्त वाला 
जिस पर यादों की दुनिया
छोटे-छोटे पौधों की तरह
जम गई है 
और साथ ही काई रुपी 
नये रिश्तों की परत 
पनप रही है 
जीवन के रंगमंच पर
स्मृतियों के विशाल खंडहर में
इन दिनों .....

१४/०७/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷 इन दिनों 🌷

इन दिनों 
स्मृतियों के अवशेष 
हृदय के वीरान खंडहर में 
दीवारों से झांकती 
कोमल बेल की तरह 
हरा भरा होकर

वो फिर आएगी

"ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा" 
क्या सचमुच में प्रेमीकाएँ तस्वीर से निकलती होंगी छोड़ जाने के बाद ? क्या तस्वीरों में होता है कोई वार्म होल ? इन्हीं सब सवालों के जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हुए वो शख्स अपने हाथ में पकड़ी हुई तस्वीर को एकटक देखे जा रहा था , ये तस्वीर उसकी प्रेमिका की थी । दो महीने पहले उसने आखिरी बार अपनी प्रेमिका से फोन पर बात की थी उस दिन वो फूट फूट कर रोई थी इसलिए नहीं कि वो दोनों बिछड़ चुके थे बल्कि इसलिए कि वो लड़का अभी भी वहीं था । उस लड़की ने बहुत कोशिश की थी उस लड़के को सब भुला कर ज़िन्दगी में आगे बढ़ाने के लिए मगर वो लड़का कभी उसकी बात नहीं सुनता था । हक़ीक़त को हक़ीक़त ना मानना मीठे ज़हर की तरह होता है , शुरूआत में मीठा तो लगेगा मगर तड़पा तड़पा कर मार डालेगा । लड़के की आँख से आंसू का एक क़तरा जैसे ही उस तस्वीर पर गिरता है , पुरे कमरे में अंधेरा छा जाता है , लड़का खुद को जमीन पर असहाय लेटा पाता है । लड़के को धुंधली आंखों से घर की छत में एक सफ़ेद सुराख़ होता नज़र आता है , लड़के के हाथ से वो तस्वीर निकल कर उपर उस सुराख़ की तरफ़ उठने लगती और कानों में गूंजती है डोर बेल की आवाज , लड़का अपनी सारी ताक़त लगा कर उस तस्वीर को पकड़ने की कोशिश करता है ,वो तस्वीर उस सुराख़ से बाहर निकल जाती है और लड़का भी उसके पीछे पीछे उस सुराख़ से निकल आता है । अब कमरे के अंदर ज़मीन पर पड़ी होती एक ज़हर की शीशी और एक लाश , दरवाज़े पर अब भी एक लड़की बेल बजाए जा रही है और आवाज लगाए जा रही है...तुम सुन रहे हो ना...
- वो फिर आएगी #love #इश्क़ #nojoto #nojotohindi #हिंदी

Beparvah96

#writer #Shayari #Poetry #poems #Nojoto #hindinojoto #feelings #nojotoenglish #Thoughts #Hindi #twolinethoughts #story जो भी लिख रहा हूँ पता नहीं क्यु लिख रहा हूँ बस दिल कह रहा था पन्नो पर उतार दो तो बस उतार रहा हूँ! बात उस दिन की है,जिस दिन दोपहर को घर से बाहर निकला था साथ में मां भी थी, उसे हॉस्पीटल लेकर जाना था मौसम बडा साफ था, तो माँ को बाइक पर ही लेकर निकल गया, अपने शहर से दुसरे शहर जाना था, आधे रास्ते में ही बारिश शुरू हो गई, तो एक जगह मां को लेकर रुख गया, सोचा बारिश रुकने पर वापस चला ज

read more
 #writer #shayari #poetry #poems #nojoto #hindinojoto #feelings #nojotoenglish #thoughts #hindi #twolinethoughts #story 
जो भी लिख रहा हूँ पता नहीं क्यु लिख रहा हूँ बस दिल कह रहा था पन्नो पर उतार दो तो बस उतार रहा हूँ! 
बात उस दिन की है,जिस दिन दोपहर को घर से बाहर निकला था साथ में मां भी थी, उसे हॉस्पीटल लेकर जाना था मौसम बडा साफ था, तो माँ को बाइक पर ही लेकर निकल गया, अपने शहर से दुसरे शहर जाना था,
 आधे रास्ते में ही बारिश शुरू हो गई, तो एक जगह मां को लेकर रुख गया, सोचा बारिश रुकने पर वापस चला ज

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile