Find the Best भाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभोला भाला अंजनी का लाला, भोला भाला शैतान का साला, महाराणा प्रताप का भाला, भोला भाला का पर्यायवाची, भोला भाला meaning in english,
साहस
कभी कभी फेकतें हुए पलटवार वापसी करता है।। #पाना #फेंकना #भाला #ओलंपिक #गोल्ड #स्वर्ण #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal
Shashank Rastogi
कभी कभार, सीने में एक चुभन सी होती है मानो जैसे, हमारा पुराना वक़्त , एक भाले की तरह, सीने पे वार कर रहा हो जैसे वो पहले की तड़प, पहले का प्यार, हमें फिर याद कर रहा हो फिर से उस बारिश में भीगने का मन करता है जब सिर्फ तुम और हम थे ना कोई ऑफिस था, नी कोई ईगो थी , ना कोई लड़ाई थी था तो सिर्फ एक मासूम, नादान सा प्यार थोड़ा सा पास आना, फिर थोड़ा सा दूर चले जाना, पर लौट के ज़रूर आना लेकिन अब, ये दूरियां बढ़ सी गई है प्यार भरी मुस्कुराहटें, थोड़ी घट सी गई है आज भी, इस बारिश को देख कर इन बूंदों मै भीग कर वो पल याद आते है दिल मै फिर एक उम्मीद जगा जाते है #सीने #भाला #बारिश #पल#दूरियां#वक़्त
Devanshu Bhardwaj
अदम्यता और साहस का पर्याय मेवाड़ लिख दो, और बात हो स्वाभिमान की अगर तो गर्व से उठाओ कलम और महाराणा प्रताप लिख दो.... ©Devanshu Bhardwaj द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, वंशज है तू #महाराणा का फेंक जहां तक #भाला जाए #maharanapratap #वीरशिरोमणि #महाराणा_प्रताप #शेरएहिंदुस्तान #मेवाड़ी_सरदार #भाला
द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए, वंशज है तू #महाराणा का फेंक जहां तक #भाला जाए #maharanapratap #वीरशिरोमणि #महाराणा_प्रताप #शेरएहिंदुस्तान #मेवाड़ी_सरदार #भाला
read moreShahroon Malik
Ayush Malu Girish ActorArmanAli प्रतिक प्रेमराज भाला (pratik writes) mon2 raj प्रतिक प्रेमराज भाला (pratik writes)
Ayush Malu Girish ActorArmanAli प्रतिक प्रेमराज भाला (pratik writes) mon2 raj प्रतिक प्रेमराज भाला (pratik writes)
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 9 - सेवा का प्रभाव 'या खुदा, अब आगे को रास्ता भी नहीं है।' सवार घोड़े से कूद पड़ा। प्यास के मारे कण्ठ सूख रहा था। गौर मुख भी अरुण हो गया था। पसीने की बूदें नहीं थी, प्रवाह था। उसके जरी के रेशमी वस्त्र गीले हो गये थे। ज्येष्ठ की प्रचण्ड दोपहरी में जरी एवं आभूषणों की चमक नेत्रों में चकाचौंध उत्पन्न कर रही थी। वे उष्ण हो गये थे और कष्ट दे रहे थे। भाला उसने पेड़ में टिकाया, तरकश एवं म्यान खोल दी। कवच जलने लगा था और उसे उतार देना आवश्यक हो गया
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 || श्री हरि: || 7 - सब में भगवान 'हम कहाँ जा रहे हैं?' सभी के मन में यही प्रश्न था। सभी के मुख सूख गये थे। वे दुर्दान्त, निसर्गतः क्रूर दस्यु, जिन्होंने कभी किसी की करुण प्रार्थना एवं आर्त चीत्कार पर दया नहीं दिखायी, आज़ इस समय बार-बार पुकार रहे थे - 'या खुदा! या अल्ला!' दस्युपोत था वह। उन्होंने रात्रि के अन्धकार मॅ सौराष्ट्र के एक छोटे ग्राम पर आक्रमण किया। बडी निराशा हुई उन्हें। पता नहीं कैसे उनके आक्रमण का अनुमान ग्रामवासियों ने कर लिया था। पूरा ग्राम
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 7 - सब में भगवान 'हम कहाँ जा रहे हैं?' सभी के मन में यही प्रश्न था। सभी के मुख सूख गये थे। वे दुर्दान्त, निसर्गतः क्रूर दस्यु, जिन्होंने कभी किसी की करुण प्रार्थना एवं आर्त चीत्कार पर दया नहीं दिखायी, आज़ इस समय बार-बार पुकार रहे थे - 'या खुदा! या अल्ला!' दस्युपोत था वह। उन्होंने रात्रि के अन्धकार मॅ सौराष्ट्र के एक छोटे ग्राम पर आक्रमण किया। बडी निराशा हुई उन्हें। पता नहीं कैसे उनके आक्रमण का अनुमान ग्रामवासियों ने कर लिया था। पूरा ग्राम जन शुन्य था। भवनों के द्वार खुले पड़े थे।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited