Find the Best मुगल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्थापत्य कला मुगल, मुगल वंश, मुगल साम्राज्य, मुगल गार्डन, शहरयार मुगल,
Vidhi
आजकल जब नाम बदलने पे जोर दिया ही जा रहा है तो, बीफ़ का नाम बदल कर कत्था-सुपारी कर देना चाहिए। आख़िर उसे खाने के लिए भाग कर गोआ नहीं जाना पड़ेगा, बस नुक्कड़ पे चले जाओ। #मुगल #नाम #राजनीति #YQbaba #YQdidi #बीफ़ #beef
चौधरी अमित वर्मा
जो निहत्थो पर कभी वार न किए, सम्मान दो ऐसे वीरों को। 🙏🏻🙏🏻 मुर्दों तक को भी छोड़ा न जिसने, तुम महान कहते हो उन फकीरों को😕🤨 -: हम🙏🏻 ©चौधरी अमित वर्मा #मुगल #Nature
Author Sanjay Kaushik (YouTuber)
अगर भारत में मुगल नही आते तो भारत आज भी सोने की चिड़िया होता, हिन्दू मुस्लिम का कोई ना झगड़ा होता अफगानिस्तान तक केवल भारत होता पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक हमारी सेना होती फिर चीन का हमसे लड़ने का सपना सपना ही होता और दुनिया में सबसे ऊपर हिंदुस्तान हमारा होता #मुगल #हमाराभारत #हिंदुस्तान : Bharat without Mugals
#मुगल #हमाराभारत #हिंदुस्तान : Bharat without Mugals
read moreAnant pandey (INFY9YT)
महाराणा प्रताप किताबें हमें पढ़ाती हैं अकबर महान एक शासक था बार बार दोहराती हैं मुगल वंश का पालक था शायद हमें भुलातीहैं उस महाराणा की गाथा को कौन समझाये इनको कि अकबर भी घबराता था राणा का नाम सुनते ही पतलून गीला हो जाता था याद हमें है वो वीर गाथा जिसमें अकबर ने मुंह की खाई थी फिर भाग किसी पिछवाडे से अपनी जान बचाई थी सिंह भी सर झुका के इसके आगे सीधा जाता था हाँ वो भारत वीर महाराणा कहलाता था नाम सुन राणा का मुगल ऐसे कांपा करते थे जैसे सिंह की दहाड़ को गीदड़ भॉंपा करते थे चेतक चढ़ जब निकला करता था मस्तक का पसीना कहीं और गुजारा करता था हाँ .. वो भारत वीर महाराणा कहलाता था ओज अलग था चेहरे पे जो सबके मन को भाता था स्वाभिमान और राष्ट्र भक्ति की मूरत वो कहलाता था रौद्र रूप जब धारण कर वो रण में निकला करता था अकबर जैसे कितनों का मियां मर जाया करता था हाँ .. वो भारतवीर महाराणा कहलाता था बात करूँ क्या अकबर की राणा के सम्मुख बौना था था जितने का अकबर खुद उससे अधिक तो उसका भाला था हल्दी घाटी के युद्धों में राणा को जब ललकारा था एक एक चित्तौड़ी ने सौ सौ को मारा था हाँ ... वो भारत वीर महाराणा कहलाता था #INFY9YT Vaishali Chauhan Robin Katyan झूठा शायर (दीप राही) Lakshmi singh मanjeet Raणा Vaishali Chauhan
Vaishali Chauhan Robin Katyan झूठा शायर (दीप राही) Lakshmi singh मanjeet Raणा Vaishali Chauhan
read moreNohit Beg
सवेरा कर मेहनत मुगल वो दिन भी आएगा तेरी मेहनत का सवेरा तेरे क़दमों में चला आएगा #सवेरा #मुगल #nojotoline
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 || श्री हरि: || 2 - शरण या कृपा? 'मेरा लडका शरण चाहता है महाराणा।' गोस्वामी श्रीगोविन्दरायजी के नेत्र भर आये थे। उनका स्वागत- सत्कार हुआ था, उनके प्रति सम्मान अर्पित करनेमें महाराणाने कोई संकोच नहीं किया था, किंतु गोस्वामीजी को तो यह स्वागत-सम्मान नहीं चाहिय। उनके ह्रदय में जो दारुण वेदना है उसे शान्त करनेवाला आश्वासन चाहिय उन्हे। 'आज़ एक वर्षसे अधिक हो गया मेरे पुत्रको भटकते। यवन सत्ताधारी चमत्कार देखना चाहता है। चमत्कार कहाँ धरा है मेरे पास और मेरा नन्ह
read morekatib_official
आज से 400 साल पहले अकबर ने प्रयागराज को इलाहाबाद कर दिया तब किसीको मिर्ची नहीं लगी..कोई memes नही बनाए.. अब आप कहेंगे 400साल पहले मोबाइल नहीं थे...अरे तो जब से मोबाइल मेम्स बनाए तब से आवाज़ क्यों नहीं उठाए की मुसलमान शासकों ने इलाहाबाद का नाम बदल दिया। पटना का कोई असली नाम बताए??पुराना नाम,ये भी बदला हुआ हुआ है मुगल शासकों का, मुजफ्फरपुर का पुराना नाम क्या था सोचिए जरा ,ये भी मुगल शासकों का बदला हुआ नाम है... आज गूगल पर खोजिए... उन लोगो ने हमारे देश के कई शहरों के नाम बदल दिए तो कोई आवाज़ उठाने
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 2 - शरण या कृपा? 'मेरा लडका शरण चाहता है महाराणा।' गोस्वामी श्रीगोविन्दरायजी के नेत्र भर आये थे। उनका स्वागत- सत्कार हुआ था, उनके प्रति सम्मान अर्पित करनेमें महाराणाने कोई संकोच नहीं किया था, किंतु गोस्वामीजी को तो यह स्वागत-सम्मान नहीं चाहिय। उनके ह्रदय में जो दारुण वेदना है उसे शान्त करनेवाला आश्वासन चाहिय उन्हे। 'आज़ एक वर्षसे अधिक हो गया मेरे पुत्रको भटकते। यवन सत्ताधारी चमत्कार देखना चाहता है। चमत्कार कहाँ धरा है मेरे पास और मेरा नन्हा सुकुमार लाल चमत्कार क्या जाने। यवनों के
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited