Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कूल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कूल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutक्या कूल है हम, कूल शायरी स्टेटस, स्टेटस कूल हिंदी, 'कूल ऐटिटूड स्टेटस फॉर फेसबुक', स्टेटस कूल,

  • 6 Followers
  • 7 Stories

Amit Kumar Maurya


हो भाव गहन तो समझो जैसे सबकुछ गए भूल
हो मुस्कान चेहरे पर आपके तो लगे सुंदर फूल
दिखे तकलीफ लगे जैसे हमसे हो गई कोई भूल
चेहरा शांत हो तो लगे जैसे आप ही विश्व समूल
है प्रार्थना ईश्वर से रहो हमेशा शीतल जैसे कूल।

#कूल का अर्थ झील/समुद्र का किनारा #mait
#pragya
#October

Amit Maurya


हो भाव गहन तो समझो जैसे सबकुछ गए भूल
हो मुस्कान चेहरे पर आपके तो लगे सुंदर फूल
दिखे तकलीफ लगे जैसे हमसे हो गई कोई भूल
चेहरा शांत हो तो लगे जैसे आप ही विश्व समूल
है प्रार्थना ईश्वर से रहो हमेशा शीतल जैसे कूल।

#कूल का अर्थ झील/समुद्र का किनारा #mait
#pragya
#October

Naresh Nandan Verma

बेटियां .....

read more
बेटा तो एक कूल को रौशन करता है पर दो दो कूल का रौशन करती है ये बेटियां । बेटियां .....

Mohammed Miyan

कूल कूल

read more
 कूल कूल

Ajay Sharma

#OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

read more
#OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

आसमान पर कितने परींदे 
उड़ रहे है पंख पसारे
जमी पे खड़े हम
उन्हें कब तक निहारे
दो मौका हमे भी उडने का
ताकि हम भी अपना जीवन सवारे

तुम्हें क्या लगता है
कूल तुमसे आगे बढ़ता है
पर तुम क्यो ये भूल जाते हो
हमारे सहयोग से ही 
तुम अपने कूल का वंश पाते हो

तुम्हें लगता है 
बेटी पढाकर क्या होगा
पर अपने घर 
किसी की पढ़ी लिखी बेटी ही 
लाना चाहते हो

तो बताओ 
अगर कोई बेटी नही पढ़ाएग
तो तुम कहां से अपने घर
पढ़ी लिखी बहू लाओगे

तभी तो दोस्तों
हम सबसे कहते है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
और
दूसरे के घर को रौशन कर जाओ 
और
अपने घर रौशनी  लाओ । #OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

रजनीश "स्वच्छंद"

हे प्रिये।। तेरे गजरे का फूल प्रिये, मत जाना मुझको भूल प्रिये। ढाई आखर प्रेम का पढ़ ले, क्यूँ जाती तू स्कूल प्रिये।

read more
हे प्रिये।।

तेरे गजरे का फूल प्रिये, 
मत जाना मुझको भूल प्रिये।

ढाई आखर प्रेम का पढ़ ले,
क्यूँ जाती तू स्कूल प्रिये।

काला अक्षर किस काम का तेरे,
हो प्यार में तू मशगूल प्रिये।

मैं पानी, तू चीनी बन जा,
आकर मुझमे तू घुल प्रिये।

में न्यूटन का बनूँ एनर्जी,
तू बन जा यूनिट जूल प्रिये।

प्यार का इंजन तू बन जा,
मैं बन जाऊं तेरा टूल प्रिये।

नज़र किसी की उठे कभी तो,
दे दूंगा उसको हूल प्रिये।

तू लगती है माधुरी मेरी,
मुझको बना मकबूल प्रिये।

मेरी बांहों का बना के झूला,
आ तू इसमें झूल प्रिये।

मां बापू भेजूं जो बोले,
है अच्छा अपना कूल प्रिये।

भाव न खा जल्दी आजा,
लाइफ रहेगी कूल प्रिये।

©रजनीश "स्वछंद" हे प्रिये।।

तेरे गजरे का फूल प्रिये, 
मत जाना मुझको भूल प्रिये।

ढाई आखर प्रेम का पढ़ ले,
क्यूँ जाती तू स्कूल प्रिये।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile