Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोठी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोठी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदुपट्टे की कोठी, हमीदा बाई की कोठी, मुरारी की कोठी, शहर में ले लेंगे कोठी, कोठी का डिजाइन,

  • 6 Followers
  • 35 Stories

kumaarkikalamse

छोटा हो कमरा, या आलीशान हो कोठी,
अपना घर सबको अच्छा लगना चाहिए!  #kumaarsthought #अच्छा_लगना_चाहिए #घर #आलीशान #कमरा #कोठी

Pankaj Singh Chawla

विखावा - दिखाना था - जगह पिंड - गांव कोठी - बंगला चाह - चाय बोहटी - पत्नी, घरवाली #पिंड #कोठी #Punjabi #yqbaba #pchawla16 #YQPaaji #yqdidi #yqpowrimo

read more
तेनु विखावा पिंड विच ओह था,
जिथे बैठांगे असी कदे धूप ते कदी छा विच,
होवेगी अपनी कोठी खुली था विच,
कुदरत दा नज़ारा ठंड़ीया हवावा,
कोठी दी छत ते बह के चाह दी चुस्की,
ते हुन बन जा तू मेरी बोहटी।। विखावा - दिखाना
था - जगह
पिंड - गांव
कोठी - बंगला
चाह - चाय
बोहटी - पत्नी, घरवाली

#पिंड  #कोठी  #punjabi  #yqbaba #pchawla16 #yqpaaji #yqdidi #yqpowrimo

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

Tears and Smile  कुछ सपनो को पुरा करने को निकले थे घर से,, 
अब क्या पता था की घर जाना ही एक सपना होगा,,, 
#कोठी #लौंडा

Dr. Subhash Chouhan (Subh2026)

 #कोठी #झोपड़ी #खिड़कियाँ #दरारें #Subh #Nojoto #nojotohindi

Mo k sh K an

बड़ी आलिशान कोठी रही होगी
की पंथजू  रहा करते थे

बड़े बड़े दरवाजे, उन से भी बड़ी खिड़कियाँ
और झाँपती हुई  टीन की असमानी छत
किसी ने एक बार कमरे गिनने की कोशिश की थी
कहते हैं कि वो "भभरी" गया

मोहल्ले के शादी ब्याह में 
जब कोठी में जनवासा पसर जाता 
तो कुछ सिंदबादी जवान 
कमरों की गिनती करने को गोते लगाते 
और अक्सर फ्रूट क्रीम के भगोने के साथ पाए जाते 

चाल ढाल जैसी भी रही हो पर कोठी थी तो धर्मात्मा 
वो बारिश में छतरी बन जाती, तो धूप में छांव 
और कई बार 
बर्फानी सर्दियों में वो पव्वे की गर्मी का एहसास देती थी 

उसके सामने बने "पैरापिट" 
कभी आरामगाह बन जाते थे तो कभी सब्बल 
कई बार मैंने वहाँ थकान को केंचुली उतारते देखा था 

सुना है उस कोठी पर अब कानून का कब्ज़ा है 
और आम जनता का जाना गैरकानूनी 
क्या पता मिलॉड भी कभी 
कमरे गिनते गिनते "भभरी" जाते हों सुकून का शहर
2. पंत सदन

#kavishala #hindinama #tassavuf #skand #nainital #nostalgic #pant_sadan #sukoon_ka_shahar #सुकून_का_शहर

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 18 - दरिद्र कौन? जिसको सन्तोष न हो 'सचमुच पारस कोई पदार्थ है?' अलबर्ट मॉरीसन रसायन-शास्त्री हैं। प्रत्येक वैज्ञानिक को एक सनक होती है। कहना यह चाहिये कि प्रतिभा का प्रसाद उसी को प्राप्त होता है, जो अपनी सनक का पक्का हो। मॉरीसन को प्राचीन पदार्थशास्त्र के अन्वेषण की सनक थी और विषय कोई हो, उसका प्राचीनतम साहित्य तो भारत के अतिरिक्त अन्यत्र उपलब्ध है नहीं। अल्बर्ट मॉरीसन भारतीय पदार्थ-शास्त्र का अन्वेषण कर रहे थे। उन्होंने पुराण, ज्योतिष तथा

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
18 - दरिद्र कौन? जिसको सन्तोष न हो

'सचमुच पारस कोई पदार्थ है?' अलबर्ट मॉरीसन रसायन-शास्त्री हैं। प्रत्येक वैज्ञानिक को एक सनक होती
है। कहना यह चाहिये कि प्रतिभा का प्रसाद उसी को प्राप्त होता है, जो अपनी सनक का पक्का हो। मॉरीसन को प्राचीन पदार्थशास्त्र के अन्वेषण की सनक थी और विषय कोई हो, उसका प्राचीनतम साहित्य तो भारत के अतिरिक्त अन्यत्र उपलब्ध है नहीं। अल्बर्ट मॉरीसन भारतीय पदार्थ-शास्त्र का अन्वेषण कर रहे थे। उन्होंने पुराण, ज्योतिष तथा

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 10 - आर्त 'बाबूजी! आज तो आप कहीं न जायें।' कोई नीचे से गिड़गिड़ा रहा था। उसका लड़का बिमार था और उसकी दशा बिगड़ती जा रही थी। आज कम्पाउंडर आया नही था। अस्पताल बंद रखना कल शाम को निश्चित हो चुका था वृद्ध डाक्टर अपने मकान में ऊपरी तल्ले में बैठे अपनी लड़की से श्रीमद्भागवत का बंगला अनुवाद सुन रहे थे। 'मैं डाक्टर हूँ बेटी! स्निग्ध स्वर में उन्होंने कहा, 'मेरी आवश्यकता हिंदू-मूसलमान को समान रूप से है। कोई इस बुड्ढे को मारकर क्या पावेगा?' 'उत्तेजना मनुष्य को पिशाच बना देती है।' दूर से 'अ

read more
|| श्री हरि: ||
10 - आर्त
'बाबूजी! आज तो आप कहीं न जायें।' कोई नीचे से गिड़गिड़ा रहा था। उसका लड़का बिमार था और उसकी दशा बिगड़ती जा रही थी। आज कम्पाउंडर आया नही था। अस्पताल बंद रखना कल शाम को निश्चित हो चुका था वृद्ध डाक्टर अपने मकान में ऊपरी तल्ले में बैठे अपनी लड़की से श्रीमद्भागवत का बंगला अनुवाद सुन रहे थे।

'मैं डाक्टर हूँ बेटी! स्निग्ध स्वर में उन्होंने कहा, 'मेरी आवश्यकता हिंदू-मूसलमान को समान रूप से है। कोई इस बुड्ढे को मारकर क्या पावेगा?'

'उत्तेजना मनुष्य को पिशाच बना देती है।' दूर से 'अ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile