Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मदमस्त Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मदमस्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमदमस्त का अर्थ, मदमस्त का समास विग्रह, मदमस्त का पर्यायवाची, मदमस्त meaning in english, 'मदमस्त शायरी',

  • 13 Followers
  • 31 Stories

Amit Singhal "Aseemit"

@thewriterVDS

@thewriterVDS

Insprational Qoute

जो खो गया इस भीड़ में ,
उसका वजूद ढूंढ़ लाना हैं,
आज क्रान्ति की मशाल जलाना हैं,
मेरी कलम को आज सच कुछ कह जाना है,
ये इतनी दुरुह हो गई कि अब नही हैं आसान समझ पाना हैं,
ये दिल से करती हैं भारतीय सेना को सलाम,
उनके जज़्बे को अपने अन्तर्मन से लिख जाती हैं,
ये जवान ही भारत का ओज बढ़ाते हैं,
हैं हमारे किसान जो संसार का पेट भर जाते है,
यही हैं जो जय जवान, जय किसान कहलाते है,
ये अपने काले स्याह से शान्ति का संदेश फैलाती हैं,
सच आज मेरी कलम मदमस्त हो लिखना चाहती हैं,
आज ये प्यार के नग़मे भी रचाती हैं,
ये अपने रस से कोरे कागद को रंग जाती हैं,
यहिं हैं जो आज साहित्य को स्थायित्व देती हैं,
सच मेरी कलम मदमस्त हो कुछ कहती हैं,
मुझे तू ही प्यारी हैं यारा,
तेरे बिन नही जीना हमारा,
तू ही मेरी पहली मोहब्बत का इजहार हैं,
तू ही मेरी कलम मेरी दोस्त हर बार हैं।
 #क़लम #कागज़ #मदमस्त #poetry #मेरीक़लमसे #myquote #profoundwriters #dailychallenge

Ashish Mishra

मदमस्त सा वो रहने लगा है, 
न जाने किस धुन में मग्न रहने लगा है। 
सब कहते हैं पागल उसे, 
ये सुनकर भी वो सब पर हंसने लगा है। 
न जाने कहाँ से ये हुनर चुरा लाया है, 
कि रहता है परेशान वो भी मगर,
परेशानियों को वो मुस्कुरा कर छुपाने लगा है । #मदमस्त

Pankaj Singh Chawla

तेरी मदमस्त मदहोशी में जब हम खो जाते है,
तो रात भी सुहानी, दीवानी, मस्तानी हो जाती है।। #मदमस्त #raat
#Collaboration with Harshita Hansha 
#yqbaba #yqdidi

dream saler

#ritu_singh #खुशबू #मदमस्त #जालिम #yqbaba #yqfeelings #yqlove जालिम तेरी खुशबू💞 #YourQuoteAndMine Collaborating with Ritu Singh

read more
मोहब्ब का इत्र बेचने वाला हूँ ज़नाब
जो अगर हाथ भी मिलाया तो रूह तक महक जाएगी 💕💞😍🤗 #ritu_singh #खुशबू #मदमस्त #जालिम 
#yqbaba #yqfeelings #yqlove 

जालिम तेरी खुशबू💞  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Ritu Singh

shrikant yadav

Drg

नन्ही चिड़िया सी पिंजरे में कैद हूँ मैं,
अपनी ही दुनिया में मदमस्त हूँ मैं

ऊँची उड़ान की ख़्वाहिश नहीं,
अपने ही आशियाने में ख़ुश हूँ मैं #चिड़िया #मदमस्त #आशियाना #क़ैद #yqdidi #yqbaba

Manisha Sharma

read more
ये खूबसूरत बारिशें, ये ठंडी बारिशें, ये मनचली बारिशें,  
जिनका बरस भर इंतज़ार रहता है, वो रिमझिम बारिशें,
जाने क्यूँ मुझसे खासा नाराज़ है, ये मदमस्त बारिशें।

तपती गर्मी से आराम सबको दिलाती, ये शीतल बारिशें,
हर बरस मेरा गम थोड़ा सा बढ़ा देती है, ये नन्हीं बारिशें,
जाने क्यूँ मुझसे खासा नाराज़ है, ये मदमस्त बारिशें।

देती है मुस्कान फूल, पत्ती, या हो इंसान, ये सुहानी बारिशें,
फिर क्यूँ मेरा ही चेहरा उदास कर देती हैं, ये अहमी बारिशें,
जाने क्यूँ मुझसे खासा नाराज़ है, ये मदमस्त बारिशें।

बरसों पहले छीन ले तो गईं, जो था मुझे सबसे अजीज़,
फिर क्यूँ थोड़ा - थोड़ा मुझको, हर बरस,
और तन्हा कर जाती है, ये झड़ी में आती बारिशें।
जाने क्यूँ मुझसे खासा नाराज़ है, ये मदमस्त बारिशें।

पूछा मैंने कई बार, सवाल अपना तुमसे, गुनगुनाती बारिशें,
पर अपने खुद के शोर के नशे में चूर तुम, 
मेरे सवालों को अनसुना करती रही, चंचल बारिशें,
शिकायत बहुत है तुमसे मुझे, छपछपाती बारिशें,
जाने क्यूँ मुझसे खासा नाराज़ है, ये मदमस्त बारिशें।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile