Find the Best स्मृतियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्मृतियों का मतलब, स्मृतियों २० इन हिंदी,
Shilpa Yadav
White स्मृतियों में बस याद आएगा कालेज का कण कण सहपाठियों की मस्ती सभी गुरुओं का अपनापन कैम्पस की बातें ,लैब में शोध के समय की घातें कभी कभी चीटिंग, आइसक्रीम ,पापड और चाट डायरेक्टर सर और H O D की कड़कती डांट टिफिन का खाना अपना ये अल्हड़पन का जमाना सब आएगा याद जब चंद दिनों में पड़ेगा कमाना प्रिंसीपल का व्यक्तित्व और उनके होने वाले चर्चे नकल करने के लिखे नोट्स एवं टाइप हुए पर्चे अपने दोस्तों का समूह,एवं सहायता के सबके भाव और कुछ के प्रेम में पड़े छात्रों के उदासी के ताव मोटू भैया को लतीफों में न ले जा पाने का अभाव नीलगगन के नीचे अब दोनो नयनों को मींचे मींचे अवसाद में सेल्फी ,यूनीफॉर्म पर सबकी लिखावट रुआसे से गले लगना ,भूलकर सभी कडवाहट जीवन की इस अनुपम नेह से ऐसे ही सदा सींचे तूफ़ान उमड रहा ,नयनों में केवल अब प्रत्याशा हैं कंठ भरा भावुकता से फिर जीवन मे वही तमाशा है।। ©Shilpa yadav #flowers #lastdayofcollege#lastdayofschoolcampus#shilpayadav#स्मृतियों में बस याद आएगा कालेज का कण कण सहपाठियों की मस्ती सभी गुरुओं का अपनापन कैम्पस की बातें ,लैब में शोध के समय की घातें कभी कभी चीटिंग, आइसक्रीम ,पापड और चाट डायरेक्टर सर और H O D की कड़कती डांट टिफिन का खाना अपना ये अल्हड़पन का जमाना सब आएगा याद जब चंद दिनों में पड़ेगा कमाना प्रिंसीपल का व्यक्तित्व और उनके होने वाले चर्चे
#flowers #lastdayofcollege#lastdayofschoolcampus#shilpayadav#स्मृतियों में बस याद आएगा कालेज का कण कण सहपाठियों की मस्ती सभी गुरुओं का अपनापन कैम्पस की बातें ,लैब में शोध के समय की घातें कभी कभी चीटिंग, आइसक्रीम ,पापड और चाट डायरेक्टर सर और H O D की कड़कती डांट टिफिन का खाना अपना ये अल्हड़पन का जमाना सब आएगा याद जब चंद दिनों में पड़ेगा कमाना प्रिंसीपल का व्यक्तित्व और उनके होने वाले चर्चे
read morePoonam
जीवन पर्यंत साथ चलता है वो बंधन जो मोह से बंधा होता है चाहे छुट जाए डोर उसकी एक छोर तो स्मृतियों में शेष रह ही जाता है..!! ©Poonam #जीवन #बंधन #मोह #स्मृतियों
जीtendra
मुझको क्या फ़र्क पड़ेगा इन बदले हुए मौसमों से, मैं तो कैदी बनकर रह गया स्मृतियों के तहखाने में... #कैदी #तहखाने #स्मृतियों
जीtendra
अब तो केवल स्मृतियों में जीना चाहता हूं, आजीवन तड़प तड़प कर मैं रोना चाहता हूं... 😭 #स्मृतियों #आजीवन #तड़प
Parasram Arora
समय की बहती नदी को अदमित स्मृतियों के झरने विचलित कर रहे थे...... व्याकुल प्रेम के व्यथित फ़साने दंतकथाओं की तरह सूने तटो पर भटक रहे थे...... अनिद्रा के तकिये पर उन चीन्हे पल धीरे धीरे सरक रहे थे....... ओर विरान गलियारे मे स्मृतियों के छत्तो से मधुमखियो के झुण्ड उतर रहे थे प्रवाह.......
प्रवाह.......
read morePnkj Dixit
🌷 इन दिनों 🌷 इन दिनों स्मृतियों के अवशेष हृदय के वीरान खंडहर में दीवारों से झांकती कोमल बेल की तरह हरा भरा होकर सागर की लहरों की तरह हिलोरें लेती है मगर बेल के निश्चित जीवन की तरह पानी रूपी प्रेम के बिना सूखकर हवा में घुल रही है । एक दिल सूखा दरख्त वाला जिस पर यादों की दुनिया छोटे-छोटे पौधों की तरह जम गई है और साथ ही काई रुपी नये रिश्तों की परत पनप रही है जीवन के रंगमंच पर स्मृतियों के विशाल खंडहर में इन दिनों ..... १४/०७/२०१९ 🌷👰💓💝 ...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 🌷 इन दिनों 🌷 इन दिनों स्मृतियों के अवशेष हृदय के वीरान खंडहर में दीवारों से झांकती कोमल बेल की तरह हरा भरा होकर
🌷 इन दिनों 🌷 इन दिनों स्मृतियों के अवशेष हृदय के वीरान खंडहर में दीवारों से झांकती कोमल बेल की तरह हरा भरा होकर
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 11 - वीरता का लोभ शरद् की सुहावनी ऋतु है। दो दिन से वर्षा नहीं हुई है। पृथ्वी गीली नहीं है; परंतु उसमें नमी है। आकाश में श्वेत कपोतों के समान मेघशिशु वायु के वाहनों पर बैठे दौड़-धूप का खेल खेल रहे हैं। सुनहली धूप उन्हें बार-बार प्रोत्साहित कर जाती है। पृथ्वी ने रंग-बिरंगे पुष्पों से अंकित नीली साड़ी पहन रखी है। पतिंगे के झुण्ड दरारों में से निकल कर आकाश में फैलते जा रहे हैं। आमोद और उत्साह के पीछे मृत्यु के काले भयानक हाथ भी छिपे हैं, इसका
read moreDr.sanjay Yadav
मौत और मेरी महबूबा दोनो एक सी हैं दोनो का मुझसे मिलने का वादा है लेकिन कब,कहाँ ,कैसे मिलेंगी ???? इसका ना तो मुझे ना ही उन्हें अंदाज़ा है !!! हम दोनो के बीच में एक लुकाछिपी का खेल चल रहा है बरसों से !!
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited