Find the Best पश्चिम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपश्चिम मीनिंग इन इंग्लिश, कोणती नदी पश्चिम वाहिनी आहे, कोणती नदी पश्चिम वाहिनी नाही, उतर दक्षिण पूर्व पश्चिम, पश्चिम पाठक,
Vidhi
देखो कैसी हवा चली पश्चिम की आँधी पूरब में भी आ पहुँची तुम कहो सभ्यता का पतन हम कहें ग्लोबलाइजेशन... #त्रिवेणी #सभ्यता #ग्लोबलाइजेशन #पश्चिम #पूरब #हवा #YQbaba #YQdidi
Anamika
नयी सी रंगत नयी सी हवा, बिसरी पुरानी प्रीत, भायी पश्चिम दिशा.. किंतु कहावत है न... नया नौ दिन पुराना सौ दिन.. #पूरब#पश्चिम #नया#पुराना #प्रीत #तूलिका
Prakash Shukla
2 Years of Nojoto अरे...................... किस्मत की लकीरें मेंटने वालों जाकर किस्मत निर्माण करो कुछ अपने अपने कर्मों को बदलो या दीन दुखियों का परित्राण करो किस्मत की लकीरें मेंटने वालों तुम लगे रहो मजधारों में क्या पश्चिम कोई सूर्य निकलता या पागल बिकते बाजारों मे या चन्द्र कभी पूरब मे उगकर ढलता जाकर पश्चिम मे या सागर की लहरें उत्तर मे उठकर जा कर गिरती दक्षिण में सागर मे मोती सा बनकर देखो कहीं शीप न बन जाओ तुम या छोड़ दो सारी पीड़ाओं को या आप विदित हो जाओ तुम अरे .............................किस्मत की लकीरें मेंटने वालों जाकर किस्मत निर्माण करो कुछ अपने अपने कर्मों को बदलो या दीन दुखियों का परित्राण करो ताप की तपिश मे तपकर लोहा सुन्दर सुयश सुडौल बना सरस जल पीने हेतु धरती मे अद्भूत उत्कृष्ट भूगोल बना जलते अंगारों ने भी जगह बनाई उपजे धरती माँ की कोख से तुम भी कुछ ऐसे कदम बढ़ाओ सब दुःखों को जाओ सोख से अरे किस्मत की लकीरे मेंटने वालों जाकर जीवन मे प्राण भरो अपने जीवन मे प्राण भरो या दीन दुखियों का कल्याण करो अरे ............................किस्मत की लकीरें मेंटने वालों जाकर किस्मत निर्माण करो कुछ अपने अपने कर्मों को बदलो या दीन दुखियों का परित्राण करो प्रकाश प्रकाश
प्रकाश
read moreVinni Gharami
#अंतर_पूरब_पश्चिम_का पाश्चात्य संस्कृति वाले अक्सर वही होते हैं, जो पिताजी को छोड़ पड़ोसी को पापा कहते हैं। पश्चिम की सभ्यता में इतना ना डूबो, पूरब की संस्कृति का सूर्योदय भी ना देख सको। मॉम मम्मी मदर में वो मजा कहा,
#अंतर_पूरब_पश्चिम_का पाश्चात्य संस्कृति वाले अक्सर वही होते हैं, जो पिताजी को छोड़ पड़ोसी को पापा कहते हैं। पश्चिम की सभ्यता में इतना ना डूबो, पूरब की संस्कृति का सूर्योदय भी ना देख सको। मॉम मम्मी मदर में वो मजा कहा,
read moreमनोज कुमार राजपुरोहित
आज सुबह से देख रहा हूँ सोशियल मीडिया के जितने भी प्लेटफार्म ( विकल्प ) है जैसे कि सर्वाधिक लोकप्रिय फेसबुक , व्हाट्सऐप , इंस्टाग्राम ऐवम ट्विटर इत्यादि इत्यादि सभी पर पाश्चात्य सभ्यता के अनुसरण फल स्वरूप हम भारतीय " हैप्पी मदर्स डे " हैप्पी मदर्स डे कर रहे हैं अर्थात हम स्वंय ये मान चुके की हम मानशिक रूप से पश्चिम के गुलाम है तभी तो जिस जननी माँ से ही हमारा आस्तित्व है उसके लिये हम पश्चिम की भाँति वर्ष में मात्र एक दिन का स्नेह प्रेम का दिखावा कर के बाकी के 364 दिन हम अपनी जननी माँ के प्रति संवेदना विहीन होने जा रहे हैं ये भारतीय सँस्कृति तो नही है मित्रों वरन भारतीय संस्कृति तो ये कहती हैं की यदि आप माता पिता के साथ ही हो यदि रोज प्रातः आपको उनके दर्शन का सौभाग्य मिलता हैं तो नित्य प्रति दिन आप उन्हें प्रातः चरण वंदन करो न कि ये हैप्पी मदर्स डे वाला ढोंग करो और यदि परिस्थितियों के कारणवश आप माता जी पिता जी से कोई भी कारणवश दूर रह रहे हो तो कम से कम उनका मन तो मत दुखाओ उससे बड़ी कोई बात नही हैं | नमन इस धरा पर माँ के रूप में मौजूद ईश्वर को " ( माँ को नमन कर लो कोई ईश्वर को नमन करने की जरूरत नही ये मेरी व्यक्तिगत राय है जरूरी नही आप सब इससे सहमत हो ) "
Kumar.vikash18
है अन्धेरा कहीं तो कहीं उजाला होता है , है खुशी कहीं तो कहीं कोई रोता है !! पूरब का अन्धेरा पश्चिम में उजाला फैलाता है , पश्चिम में हो रात तो पूरब में सबेरा कहलाता है !! कहीं मातम तो कहीं शहनाई बज रही होती , कहीं प्रेम की भाषा तो कहीं दुश्मनी ठन रही होती !! वक़्त के आगे न कोई राजा रहा न कोई भिखारी , वक़्त बदलते ही रन्क बने राजा , राजा बने भिखारी !! यह जीवन चक्र सदा चलता रहता है , वक़्त ठहरता नहीं यह हमेशा बदलता रहता है !! वक़्त ( "वक़्त" ) है अन्धेरा कहीं तो कहीं उजाला होता है , है खुशी कहीं तो कहीं कोई रोता है !! पूरब का अन्धेरा
वक़्त ( "वक़्त" ) है अन्धेरा कहीं तो कहीं उजाला होता है , है खुशी कहीं तो कहीं कोई रोता है !! पूरब का अन्धेरा
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited