Find the Best सजती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुड़िया सजती है, सजती रहो हम सजाते,
Lata Sharma सखी
बदल गई सारी दुनिया मगर तुम आज भी पहले जैसी हो, कल भी होठों पे हंसती थी आज भी अधरों पर सजती हो। ©सखी #सजती #अधर #दुनिया #तुम #बदली
sanwali_ladki
महफ़िल सजती है जब कुछ अतरंग दियो की.. गहरी होती जाती है अपनी दोस्ती.. बुझने नहीं देते जो हमे ऐसी उनकी यारी है.. एक दोस्त ही हमारा सब अंधेरे पर भारी है.. #महफ़िल #सजती #अतरंग #दियो #गहरी #अपनी #दोस्ती..#बुझने #नहींदेते #यारी #दोस्त #अंधेरे #भारी
ROHIN HODKASIA
वो प्यार ही क्या जो इन्तजार ना कराये वो मौहोब्बत ही क्या तो टकरार ना कराये यू शामे तो हमने भी बहुत देखी है सजती लेकिन वो प्यार ही क्या जो हर पल को सजती शाम ना बनाये। @shayari_ek_dil_ki_dastan #प्यार #लव
pink oza
कलाई पर बंधी ये राखी आज भी, कलाई पर बंधी ये राखी आज भी हैं कहती बस बहनों से सजती सस्ती ना ही कोई मेहगी हर रूप हर रगं मे हैं सजती ये प्रेम बधंन हैं कोई एक धागा नहीं ,दुर हो जाए कितना भीटुटे से भी न जो टुटे हैं ये बधंन वो ही राखी
राखी
read moreSudha Chaudhary
तेरे मेरे प्यार की पहचान हैं चूड़ियां हर इक गोरी की कलाई की शान हैं चूड़ियां, हर रंग में रंगी एक सुहागन की पहचान हैं चूड़ियां लाल, हरी, नीली पीली, धानी और बसंती हर रंग में जचती हैं हर रूप पे सजती है इनकी ना कोई जात हर मजहब की कलाई पर सजती हैं चूड़ियां सुधा राज
Amit Bhardwaj
चाहत अपनी, दिल के अरमान भी. चंद खुशियों खातिर ख्वाब भी. महफिलों की वो नुमाइश भी अपनी. चंद पैसों की खातिर, जरूरत भी अपनी. दुकानों पे सजती, झिलमिलाती वस्तु भी अपनी. ऐ-खुदा तेरी दुनिया में बिकती वो मोहब्ब्त भी अपनी. हौसले भी अपने, बढ़ते कदम भी अपने. तेरी खुशियों खातिर घूँटते ख्वाब भी अपने. सपनों का दिल, प्यारी-सी मुस्कान तेरी, होठों पे सजती बिखरती वो अल्फ़ाज़ भी तेरे, कुछ ख्वाब अधूरे थे कुछ ख्वाब पूरे थे.. तेरे भी अरमानों के वो साज अधूरे थे. नयनों की वो बारिश भी, छलकते जिससे कीमती मोती थे.. सांसों की सरसराहट भी तेरी, तुझसे ओझल होते वो ख्वाब भी अपने थे.. ऐ-हमदम तुम बिन मेरी. हर शाम अधूरी, मेरी जान भी अधूरी है... #NojotoQuote
Naveen Ojha
ये दीवाली है यहाँ खुशिया खूब सजती है हर दीये की रोशनी से नयी उमंगे निकलती है मिठाइयो का भी मेला भरपूर लगता हे यहाँ आखिर हर तरह की मिठाई बाजार में जो मिलती है बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई बस ज़ूम उठता हे यहाँ सारे गम हो जाते हे अलविदा कुछ पल के लिए ही सही कुछ पल के लिए ही सही पर tension की पतंग कही दूर आसमान में मिलती है इसीलिये केहते हे ये दीवाली हे जनाब यहाँ खुशिया wholl sell में सजती है diwali happy diwali to all from Naveens Lyrical World
diwali happy diwali to all from Naveens Lyrical World
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited