Find the Best घटा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहटा सावन की घटा वीडियो में, हटा सावन की घटा वीडियो सॉन्ग, हटा सावन की घटा वीडियो, हटा सावन की घटा dj, हटा सावन की घटा सॉन्ग,
Deepak Kumar 'Deep'
White जब_जब तुम्हारी #जुल्फें, इन #फ़िज़ाओं में लहराई हैं! सच मानो #अर्श पर, काली #घटा उमड़ आयी हैं!! ✍️ ©Deepak Kumar 'Deep' #julfian
Deepak Kumar 'Deep'
White जब_जब तुम्हारी #जुल्फें, इन #फ़िज़ाओं में लहराई हैं! सच मानो #अर्श पर, काली #घटा उमड़ आयी हैं!! ✍️ ©Deepak Kumar 'Deep' #sad_shayari
Shubham Bhardwaj
White काली-काली घटाओं ने.मौसम सुहाना कर दिया। तपती हुई धूप का,छिपना-छिपाना कर दिया।। वक्त गुजरता रहा देखो गरम हवाओं के थपेड़ों में। आज मस्त-मस्त बरसात ने दिल दीवाना कर दिया।। ©Shubham Bhardwaj #sad_shayari #काली #घटा #बरसात #मस्त #हवा #दिल
Shashi Bhushan Mishra
घटा सुहानी बन जाती है, बात रूहानी बन जाती है, दिल से जुड़ जाते हैं रिश्ते, रात कहानी बन जाती है, रंगे हृदय जब श्याम रंग में, प्रेम दिवानी बन जाती है, है अभ्यास निरंतर जिसका, कथा जुबानी बन जाती है, दी जाती जो चीज प्यार से, एक निशानी बन जाती है, बनकर ही हमराह आपकी, दोस्त सयानी बन जाती है, मन को भा जाए जो गुंजन, दिल की रानी बन जाती है, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ•प्र• ©Shashi Bhushan Mishra #घटा सुहानी बन जाती है#
#घटा सुहानी बन जाती है#
read moreShubham Bhardwaj
सावन की घटाओं में,हमने एक बवंडर देखा है। बरसात की हर बूंद में,बनता एक समंदर देखा है।। ©Shubham Bhardwaj #Barsaat #सावन #की #घटा #में #एक #समंदर #बरसात #बूंद
Uttam Dixit
घनघोर घटा जब भी आए, संग यादें लाए साजन की, फिर मेरा पूरा बदन जलाए, बेख़ौफ़ ये बूंदें सावन की, इस विरह की हालत न पूछो, है कितना इसमें दर्द सुनो, इक मोहन की याद में रोती हैं, गलियां सब वृंदावन की.. #udquotes ❤️🙏❤️ #udshayari #घटा #साजन #सावन #विरह #मोहन
Poonam Ritu Sen
गम की घटायें बन गयी हों अगर, तो रोकना मत,उन्हें सही समय में बरसा देना (बारिश-आँसू).. बंजर पड़े दिल में हौले से नमी जब पहुँचने लगे, तो काँटों को छोड़,सौंधी खुशबू लिये सभी को महकाना.. (गुलाबफूल-मितवाणी) ख्वाहिशें जो पाल कर रखीं हों अंतर्मन में अरसों से, उन्हें पूरी करने के लिये ऊंची उड़ान भी भरना (पतंग-सपने).. कभी गिर जाओ और चोट लग जाये तो कोई बात नहीं, भर जायेंगे वे घाव एकदिन,बस! ज़िंदगी की डोर अपने मां-बाप से बाँधे जरुर रखना.. (सबक-साथ) #yqdidi #parents #daughterlove #पतंग #उड़ान #gulaab #घटा #बारिश
Uttam Dixit
घनघोर घटा जब भी आए, संग यादें लाए साजन की, फिर मेरा पूरा बदन जलाए, बेख़ौफ़ ये बूंदें सावन की, इस विरह की हालत न पूछो, है कितना इसमें दर्द सुनो, इक मोहन की याद में रोती हैं, गलियां सब वृंदावन की.. #udquotes ❤️🙏❤️ #udshayari #घटा #साजन #सावन #विरह #मोहन
Saurav Pandey
घनघोर घटा , मनमोहक छटा , याद तुम्हारी दिलातीं है , गिरती पानी की बूंदे , जैसे छलनी करती जाती है । #घटा