Find the Best मिटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतरी मिटी में मिलजावा, मिटी शायरी, मिटी मे मिलजावा, चाह गयी चिन्ता मिटी, मिटी,
ankit saraswat
मैं बिखर रही हूँ पल पल यहाँ, तुम बस मौन मेरा तमाशा देखना, मैं मिटी सदा पर तुम्हे सदा जीवन दिया, आज तुमने ही अपने लालच में मुझे मिटा दिया,गर मिटी मैं तो बच तुम भी ना पाओगे, खाना छोड़ो साँस लेने को भी अटक जाओगे।। #अंकित सारस्वत# #प्रकृति
Prakash Shukla
तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम तू जब मेरे पलकों मे आती थी,रोज सुनहरे सपनों को सजाती थी कसकती है कहीं तेरी भी कमी,तू रोज गुल को गुलिस्तां बनाती थी तू अब भी मेरी यादों मे है बसी कैसे तू रूठो को मनाती थी तूने बीज बैर के बोने ना दिया तेरी यादों मे है मेरी आँखे नम तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम तूने फूल झोली मे मेरे जो रखा,खुशबू देता है वो हर जगह पूछता है वो तेरा ही पता,तूने जीने की मुझको दी है वजह तेरा प्यार इसकी आँखों मे है दिखा,जो देता है बस तेरी ही सदा इसने पलकें मेरी भिगोने न दिया,इसकी प्रेम धारा मे बह गए हम तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम प्रकाश प्रकाश
प्रकाश
read moreNaman Chouhan
अब वो अपने आशुओ से हमारा दिल पिगलायेगे फिर हमे भी रूलायेगे समझा दो उनको अब ये दिल पत्थर हो गया है अब हमने तेरी मिटी मिटी बातों पर फिसलना छोड दिया है i hate my life Divya Joshi Bina Babi Aahna Verma Havaruni Dueby Indeevar Joshi
Divya Joshi Bina Babi Aahna Verma Havaruni Dueby Indeevar Joshi
read moremd washim
मिट्टी से बने इंसान मिट्टी में ही मिल जाना है खाली हाथ आए थे खाली ही लौट जाना है, नफ़रत की बीजो को सीने में अपनी दफ़न करो चंद दिनों की जिंदगी है हर एक से प्यार करो ❣️❣️❣️ #मिटी
dimple rathore
दुनिया एक मेला है इसमें हर एक शक्स अनजाना है।। दर्द ही तो है इस दिल में, किसने किसका दर्द पहचाना है।। यहां वो हरएक शक्स अकेला है, जिसने लगाया ये साजिश का मेला है।। लोग समझते है इंसान को पुतला कतपुटली का, खेल है ये जिंदगी सबने जम के खेला है।। कहने को तो मै तेरा हूं और तू मेरा है, जब निकल जाए मतलब मेरा तो, तू बस एक अंधेरा है।। पग पग रांहो पर राहगीर स्वार्थ देखकर रास्ता बदलते है।। जो कहते है हम तुम्हारे अपने है, अक्सर वहीं दगा अपनों से करते है।। ये खेल है एक पल का कल का तुझे पता नहीं।। मालूम है अंजाम तुझे भी अपने कर्मो से कोई बचा नहीं।। मिटी की मूरत है मिटी में ही मिल जानी है।। खेल गालिब तू भी इसे मज़े से ये दो पल की कहानी है।।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited