Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मिटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मिटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतरी मिटी में मिलजावा, मिटी शायरी, मिटी मे मिलजावा, चाह गयी चिन्ता मिटी, मिटी,

  • 8 Followers
  • 14 Stories

ankit saraswat

मैं बिखर रही हूँ पल पल यहाँ, 
तुम बस मौन मेरा तमाशा देखना, 
मैं मिटी सदा पर तुम्हे सदा जीवन दिया, 
आज तुमने ही अपने लालच में मुझे मिटा दिया,गर मिटी मैं तो बच तुम भी ना पाओगे, 
खाना छोड़ो साँस लेने को भी अटक जाओगे।। 
#अंकित सारस्वत# #प्रकृति

Prakash Shukla

प्रकाश

read more
तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम
तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम
तू जब मेरे पलकों मे आती थी,रोज सुनहरे सपनों को सजाती थी
कसकती है कहीं तेरी भी कमी,तू रोज गुल को गुलिस्तां बनाती थी
तू अब भी मेरी यादों मे है बसी कैसे तू रूठो को मनाती थी
तूने बीज बैर के बोने ना दिया तेरी यादों मे है मेरी आँखे नम

तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम
तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम

तूने फूल झोली मे मेरे जो रखा,खुशबू देता है वो हर जगह
पूछता है वो तेरा ही पता,तूने जीने की मुझको दी है वजह
तेरा प्यार इसकी आँखों मे है दिखा,जो देता है बस तेरी ही सदा
इसने पलकें मेरी भिगोने न दिया,इसकी प्रेम धारा मे बह गए हम
तेरी यादों ने मुझे सोने ना दिया दिन रात तड़पते रह गए हम
तेरे वादों ने मुझे रोने ना दिया खुशियाँ मिटी बस रह गए हम
प्रकाश प्रकाश

monu Roy

ghamand

read more
गुरुर किस बात का है 
साहब 👆आज मिटी के ऊपर 
कल मिटी के 👇निचे ghamand

Naman Chouhan

Divya Joshi Bina Babi Aahna Verma Havaruni Dueby Indeevar Joshi

read more
अब  वो  अपने 
   आशुओ  से  हमारा  
   दिल  पिगलायेगे 

  फिर  हमे  भी  
   रूलायेगे 

  समझा  दो  उनको 
 अब  ये  दिल पत्थर  हो  गया  है 
 
 अब  हमने  तेरी  मिटी  मिटी  बातों  पर 
  फिसलना  छोड  दिया है 
 i hate my life Divya Joshi Bina Babi Aahna Verma Havaruni Dueby Indeevar Joshi

md washim

#मिटी

read more
मिट्टी से बने इंसान
मिट्टी में ही मिल जाना है
खाली हाथ आए थे
खाली ही लौट जाना है,

नफ़रत की बीजो को
सीने में अपनी दफ़न करो
चंद दिनों की जिंदगी है
 हर एक से प्यार करो
❣️❣️❣️ #मिटी

dimple rathore

read more
दुनिया एक मेला है इसमें हर एक शक्स अनजाना है।।
दर्द ही तो है इस दिल में, किसने किसका दर्द पहचाना है।।

यहां वो हरएक शक्स अकेला है, जिसने लगाया ये साजिश का मेला है।।
लोग समझते है इंसान को पुतला कतपुटली का, खेल है ये जिंदगी सबने जम के खेला है।।

कहने को तो मै तेरा हूं और तू मेरा है,
जब निकल जाए मतलब मेरा तो, तू बस एक अंधेरा है।।

पग पग रांहो पर राहगीर स्वार्थ देखकर रास्ता बदलते है।।
जो कहते है हम तुम्हारे अपने है, अक्सर वहीं दगा अपनों से करते है।।

ये खेल है एक पल का कल का तुझे पता नहीं।।
मालूम है अंजाम तुझे भी अपने कर्मो से कोई बचा नहीं।।

मिटी की मूरत है मिटी में ही मिल जानी है।।
खेल गालिब तू भी इसे मज़े से ये दो पल की कहानी है।।

Md Sahil Ansari

some one special people who always in attitude...

read more
मिटी से बने
मिटी पर रहते है
मिटी मे हि जाना है 
तो किस बात का घमण्ड.. #NojotoQuote some one special people who always in attitude...

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile