Find the Best हारकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहारकर भी जीत शायरी, हारकर जीतने वाले, हारकर दोनों रसगुल्ला, हारकर means,
Amit Singhal "Aseemit"
हिम्मत हारकर रुक मत जाना अगर तुझे मंज़िल को है पाना, मत सोच कि तू है अकेला और तुझे कितना दूर तक है जाना। दिन में साथ है सूरज के हौसले और आशा की अंशु की सौगात, रात में साथ है चांद की तसल्ली और ख़्वाब के तारों की बारात। ©Amit Singhal "Aseemit" #हिम्मत #हारकर #रुक #मत
Dr vinod kumar
जितनी आसानी से कह देता हूं "जो होगा देखा जाएगा.." होने पर उतनी ही आसानी से अगर सह लूंगा तो खुद को सबकुछ हारकर भी जीता हुआ पाऊंगा... विनोद कुमार ...🖋 #Beauty #आसानी #जो #देखा_जाए #सबकुछ #हारकर #जीता #mywritings #Quote #quoteoftheday
Sonu Phogat
इस जीवन में संघर्ष सभी को करना पड़ता है कोई हार स्वीकार करता है तो कोई जीत जाता है हर बार हारकर फिर से जीत के लिए मेहनत करना यही बताता है अंदर दम कितना है जो हर बार जीतने के इरादे से काम में हमेशा लगा रहता है वो हारकर भी जिंदगी की सारी रेस जीत जाता है #13_phogat🤗😘 #NojotoQuote #jai_ho🥰 #nojotohindi #nojotomotivation #13_phogat🤗
jai_ho🥰 #nojotohindi #Nojotomotivation 13_phogat🤗
read moreDeath_Lover
थक-हारकर बैठ जाता हूँ अक़्सर, एक नई आश लिए फ़िर खड़ा हो जाता हूँ उन्हीं राहों पर, एक नया विश्वास लिए है एक हौसलों का ज़खीरा, जो खड़ा है अब हाथों में हाथ लिए थक-हारकर बैठ जाता हूँ अक़्सर, फिर एक नई आश लिए... The simplicity of life is different when all hope, faith and courage are together.
The simplicity of life is different when all hope, faith and courage are together.
read moreM Shubham
दिन भर थक हारकर बैठा हूं रात भर आ जा इक शाम तू ख्वाहिश है पलभर #दिन भर #थक #हारकर #बैठा हूं #रात भर आ जा इक #शाम तू #ख्वाहिश है #पलभर #mantukumar #mantukumarnojoto #nojoto #nojotohindi #love #day #night #tired #sitting #alone #want #wish #moon #evening #crush #romantic #quotes #2liner #poetry
Author Niranjan Tiwari
#जीतता कब हूं #हारकर देखता हूं इस बार #उम्मीद लगाकर #देखता हूं हारकर #जीतुंगा या #जीतकर हारुंगा फिर यह #गुनाह करके देखता हूं जानता हूं #सफर आसान नहीं है अब #काटो पर टहल कर देखता हूं
Harsh Katiyar Singh
अक्सर सोचता हूं कि बैठ जाऊं हारकर... अक्सर..सोचता हूं कि बैठ जाऊं हारकर। मगर ये इरादे हैं कि हारने नहीं देते। @Hk_herry!! dreams are strength to achieve success
dreams are strength to achieve success
read moreDeepak Kaushik
'प्रेम' 'प्रेम' कलिपेत्रो की मौत की खबर पाकर अपनी ही तलवार पर गिर जाने वाले एंटोनी ने क्या ऐसा नहीं कहा होगा ?? …............................... कलिपेत्रो... मेरी तलवार की धार के आगे कौन कब टिका है ? दुश्मन को कागज़ की तरह काटा है हर बार...कलेजा कुरेदा है...और तलवार की धार अब भी कुंद नहीं पड़ी है...इसलिए तो आज मर जाने के लिए भी मैंने इसी तलवार को चुना है...अनगिनत बार लहू की दरिया बहाने वाली ये बेगम तलवार मुझे लहुलुहान कर रही है...मेरा साथ निभा रही है...मुझे तुम तक पहुंचा रही है...देखो तो ये मेरा
read moreAbhijeet
कोशिश! कोशिश होती नही कभी नाकाम है। कोशिश की भी अपनी एक शान है, हार कर भी, बनाती ये महान है। है जिद भी, और गुमान भी, झुकानी है ये आसमान भी।
read more