Find the Best क्रूर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवक्त के क्रूर छल का भरोसा नहीं, क्रूर का हिंदी अर्थ, क्रूर in english meaning, क्रूर मीनिंग इन हिंदी, क्रूर मतलब,
BANDHETIYA OFFICIAL
White इतना क्रूर बनाके छोड़ा है, कटते नख से आगे झड़ते दांत से भी जख्मी कर दे, तौबा मुस्कान के मोती, मोती साजिश भरी मुस्कान के मोती, गजब की चली है चाल!😂 ©BANDHETIYA OFFICIAL #क्रूर हुए
#क्रूर हुए
read moreDevesh Dixit
क्रूर (दोहे) किसी बात का हल नहीं, हो स्वभाव ये क्रूर। अपने ही सब हों खफा, बाकी भी सब दूर।। देख क्रूर को मन बड़ा, होता है बैचेन। हर क्षण उसका खौफ हो, हो चाहे दिन-रैन।। कहते हैं सज्जन सभी, दुख भोगे है क्रूर। कुछ पल का आनंद है, मिटता वही जरूर।। बने क्रूर वो ही सुनो, जिसको है अभिमान। अन्धकार में है वही, जिसे नहीं है ज्ञान।। मत पालो ये क्रूरता, होते सब हैरान। जीवन को ही कोसते, कहते सभी सुजान।। जो बनते हैं क्रूर वो, उन्हें कहाँ सम्मान। हर क्षण ही सब कोसते, पाता वह अपमान। ............................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #क्रूर #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry क्रूर (दोहे) किसी बात का हल नहीं, हो स्वभाव ये क्रूर। अपने ही सब हों खफा, बाकी भी सब दूर।। देख क्रूर को मन बड़ा, होता है बैचेन।
#क्रूर #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry क्रूर (दोहे) किसी बात का हल नहीं, हो स्वभाव ये क्रूर। अपने ही सब हों खफा, बाकी भी सब दूर।। देख क्रूर को मन बड़ा, होता है बैचेन।
read moreDevesh Dixit
क्रूर (दोहे) किसी बात का हल नहीं, हो स्वभाव ये क्रूर। अपने ही सब हों खफा, बाकी भी सब दूर।। देख क्रूर को मन बड़ा, होता है बैचेन। हर क्षण उसका खौफ हो, हो चाहे दिन-रैन।। कहते हैं सज्जन सभी, दुख भोगे है क्रूर। कुछ पल का आनंद है, मिटता वही जरूर।। बने क्रूर वो ही सुनो, जिसको है अभिमान। अन्धकार में है वही, जिसे नहीं है ज्ञान।। मत पालो ये क्रूरता, होते सब हैरान। जीवन को ही कोसते, कहते सभी सुजान।। जो बनते हैं क्रूर वो, उन्हें कहाँ सम्मान। हर क्षण ही सब कोसते, पाता वह अपमान। ............................................................... देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #क्रूर #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry क्रूर (दोहे) किसी बात का हल नहीं, हो स्वभाव ये क्रूर। अपने ही सब हों खफा, बाकी भी सब दूर।। देख क्रूर को मन बड़ा, होता है बैचेन।
#क्रूर #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry क्रूर (दोहे) किसी बात का हल नहीं, हो स्वभाव ये क्रूर। अपने ही सब हों खफा, बाकी भी सब दूर।। देख क्रूर को मन बड़ा, होता है बैचेन।
read moreAmit Singhal "Aseemit"
मैंने देखा है क्रूर समय का खेल, जब भगवान ने खेला मेरे साथ में। मुझे दुख के अंधेरे में दिया धकेल, उसका हाथ नहीं दिया मेरे हाथ में। ©Amit Singhal "Aseemit" #क्रूर #समय #का #खेल
Ankit Raj
खुश होती है वो,, राजा होता हूं मैं... रूठना उसका मुझे क्रूर बना देता है...! #रूठना #खुशी#क्रूर
Shivani Gautam
वाह रे मानव तेरी मानवता एक बेजुबा की कर दी निर्मम हत्या।। एक नहीं दो जीवो पर किया तूने वार संपूर्ण मानव जाति को किया शर्मसार।। क्या था कसूर उस मां का जो उसकी ममता का किया तूने खात्मा अरे अब क्या मनुष्यों में नहीं रहता परमात्मा।। शिक्षा से क्या सिर्फ डिग्री पाई है बदले में आत्मा बेच खाई है।। सर पर बैठा है कलयुग बढ़ रहा पाप है विनाश की और अग्रसर अब ये संसार है विश्वास चक्र टूटा है ना रही कोई आस है इंसान से इंसान का तो छोड़ो अब जंतु भी भय से व्याप्त हैं भूल गए तुम की धरती सबकी है ना तुम भगवान हो अरे संभाल जाओ अब तो क्यों बन रहे हैवान हो #क्रूर मानवता"#
#क्रूर मानवता"#
read moreमानससूत्र
क्रोध आदमी को क्रूर बना देता हैं.. और क्रूर आदमी ही असुर बन जाता हैं। #क्रोध#गुस्सा#तड़फड़ाता
विद्या भूषण मिश्र
#श्रद्धांजलि!! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ सूरज है बुझा-बुझा सा,आकाश झुक गया सारा, डूबा है चाँद तिमिर में, निस्तेज हुआ ध्रुव तारा !! भींगी पलकें ले अपनी, चाँदनी उदास खडी़ है, बरसा है तुहिन धरा पर,आँसू की लगी लड़ी है !! थम गया समीर अचानक, क्या मौसम रूठ गया है, बेमौसम बरसे बादल, नीरद-घट फूट गया है !! कुछ स्मरण आगया सबको, विचलित सारे के सारे, अनचाहा घटित हुआ कुछ, फीके रंगीन नजारे !! आघात याद है अब भी, जो मुझको तोड़ गया था, असहाय, अकेला करके, हमराही छोड़ गया था !! हे देवि ! तुझे श्रद्धांजलि ,कुछ पुष्प यहाँ अर्पित हैं, स्वीकार इन्हें कर लेना, हृदयोद्गार अर्पित हैं !! कितना सुखमय जीवन था कितना मधुमय सँग तेरा, पर "क्रूर काल" ने जाने , क्यों छीन लिया सुख मेरा !! युग बीत गया, इस दिन ही, छूटा था साथ हमारा, सब याद तुझे करते हैं, रहता उदास घर सारा !! आँगन सूना - सूना सा , सूना अंतर्मन मेरा, वह कमरा विलख रहा है, जिसमें निवास था तेरा !! बन गया भार यह जीवन, बिन तेरे जिया न जाता, वह क्रूर काल वापस फिर, क्यों मेरे पास न आता ? जीने की अभिलाषा भी, है बची कहाँ अब मन में, बिखरे हैं स्वप्न सुनहरे, जो बुने कभी जीवन में !! उस "क्रूर काल" से कह दे, तुझसे अब मुझे मिला दे। या तुझको वापस कर दे, या मुझको पास बुला दे !! लो अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, मेरे साथी जीवन - धन, लेखनी बहाती आँसू , क्रंदन करता अंतर्मन !! ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ #NojotoQuote
Shashank Pathak
इस उबलते रक्त को फिर रंग मिलनी चाहिए, लौट कर आएं न वो भारत के पावन स्वर्ग में, उन्हीं बुजदिल क्रूर से एक जंग मिलनी चाहिए। हम दबे ज्वालामुखी हैं,मत उरेदो तुम हमे, राख ही तेरी मिलेगी डट गए गर जंग में। आठ सैनिक ही नहीं वो आठ ईंटे नींव की हैं, गिर गईं वो आठ ईंटें सौ करोड़ों जीव की है। अब तो अपनी अग्नि को बाहर निकालो ऐ वतन, भून कर रख दो क्षणिक अतांकियों का क्रूर तन, भस्म कर दो अब,बहुत मौके दिए तुमने उन्हें, हाथ में बंदूक ले और बांध ले सिर पर कफ़न, खत्म करके जड़ से उन आतंकियों की कौम को, न्याय दे दो देश भारत के हमारे सैन्य को। ~~(वीर शहीदों को समर्पित)~~ ~~@शशांक पाठक@~~ #NojotoQuote देश के वीर शहीद सपूतों को समर्पित......
देश के वीर शहीद सपूतों को समर्पित......
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 || श्री हरि: || 7 - सब में भगवान 'हम कहाँ जा रहे हैं?' सभी के मन में यही प्रश्न था। सभी के मुख सूख गये थे। वे दुर्दान्त, निसर्गतः क्रूर दस्यु, जिन्होंने कभी किसी की करुण प्रार्थना एवं आर्त चीत्कार पर दया नहीं दिखायी, आज़ इस समय बार-बार पुकार रहे थे - 'या खुदा! या अल्ला!' दस्युपोत था वह। उन्होंने रात्रि के अन्धकार मॅ सौराष्ट्र के एक छोटे ग्राम पर आक्रमण किया। बडी निराशा हुई उन्हें। पता नहीं कैसे उनके आक्रमण का अनुमान ग्रामवासियों ने कर लिया था। पूरा ग्राम
read more