Find the Best युगों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसीखे हम बीते युगों से lyrics, युगों की आयु, युगों के नाम, युगों का दौर प्रश्न उत्तर, युगों का दौर का सारांश,
स्मृति.... Monika
ज्ञान के उजास से अज्ञानता का तम मिटा राग -द्वेष छोड़कर बन भी जा तू रंजीता कर्म तेरे हाथ ग़र हार कर भी ही तू जीता युगों -युगों से यही बात कहती आ रही गीता ||@स्मृति...... मोनिका ✍️ #RaysOfHope #युगों युगों से यही बात कहती आ रही गीता
#RaysOfHope #युगों युगों से यही बात कहती आ रही गीता
read moreMukesh kolasariya
युगों युगों में इतिहास ने खुद को दोहराया है जब जब अत्याचार हुआ नारी पर कोई नहीं बच पाया है
कवि राहुल पाल 🔵
चरणों की धूल धूल तेरे चरणों की माँ , मेरी खुशियों की है लकीर बनी , जिसने माँ को शीश नवायें उसकी बिगड़ी तक़दीर बनी ! हर रिश्तों में यहाँ मोल लगा पर माँ जैसा अनमोल नही है , माँ की ममता का इस जग में आज भी कोई तोल नही है ! पार हुए है भवसागर से वो जिसने माँ को सिर्फ पूजा है , दान ,धर्म ,पुण्य ,तीर्थ भी माँ से बढ़कर कोई न दूजा है ! सुर ,असुर, मुनि ,मानव सबने माँ को ही सर्वोच्च माना है , तेरे वात्सल्य प्रेम की कमी को यतीम बच्चो ने जाना है ! जिन चरणों की सेवा में निरन्तर सुख की धारा बहती है , वह घर भी उपवन लगता है , जिस घर मे माँ रहती है ! माँ की महिमा गाते आये है , युगों युगों से ये वेद पुराण , धन्य धरा हुई है जननी ,मैं करता हूँ तुम्हे कोटि कोटि प्रणाम ! ((( "राहुल " ))) #Pooja #nojotohindi #nojotoapp #nojoto #nojotonews #rahul धूल तेरे चरणों की माँ , मेरी खुशियों की है लकीर बनी , जिसने माँ को शीश नवायें उसकी बिगड़ी तक़दीर बनी ! हर रिश्तों में यहाँ मोल लगा पर माँ जैसा अनमोल नही है , माँ की ममता का इस जग में आज भी कोई तोल नही है ! पार हुए है भवसागर से वो जिसने माँ को सिर्फ पूजा है , दान ,धर्म ,पुण्य ,तीर्थ भी माँ से बढ़कर कोई न दूजा है !
#Pooja #nojotohindi #nojotoapp nojoto #nojotonews #Rahul धूल तेरे चरणों की माँ , मेरी खुशियों की है लकीर बनी , जिसने माँ को शीश नवायें उसकी बिगड़ी तक़दीर बनी ! हर रिश्तों में यहाँ मोल लगा पर माँ जैसा अनमोल नही है , माँ की ममता का इस जग में आज भी कोई तोल नही है ! पार हुए है भवसागर से वो जिसने माँ को सिर्फ पूजा है , दान ,धर्म ,पुण्य ,तीर्थ भी माँ से बढ़कर कोई न दूजा है !
read moreमेरी आपबीती
फूलों की बौछार , सावन की फ़ुहार , आ गया भाई बहन का राखी त्योहार । सिर्फ़ धागा नही है , विश्वास की एक ड़ोर , भाई बहन का रिश्ता है , जिसका न कोई ओर न कोई छोर । ना धन - दौलत माँगे ना क़ीमती उपहार , बस युगों युगों तक बना रहे भाई बहन का प्यार । कोई गम ना मिले तुम्हे बस मिले खुशियां हजार , हर साल यही कामना लेकर आता राखी का त्योहार । बिन भाई-बहन के अधूरा है हर एक वो परिवार , मुबारक हो आप सभी को राखी का ये पावन त्योहार । ©आराधना सभी भाई और बहनों को राखी त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं ❤ #nojoto #meri_aapbeeti_ #aabhawrites #aaruswrites #shayari #happyrakhi #hindi
सभी भाई और बहनों को राखी त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं ❤ nojoto #meri_aapbeeti_ #aabhawrites #aaruswrites #Shayari #happyrakhi #Hindi
read more"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)
सबका जीवन हैं स्वांग पर अपना तो बस भभूत भांग पर बातें तो हम दुनियाँ की करते लड़ जाते खेल ताश पर फ़क़्र हमे रहता हैं हरदम साथ मेरे शिव अविनाशी हैं ,हम अल्हड़ राजा बनारसी हैं , रंगीन राजा हम कशी के भभूत जमाते अविनाशी के जयशंकर के कंकाल हैं हम मोहल्ला अस्सी काशी के नीरज की पाती ले चलते हम तुलसीदास सन्यासी हैं ,हम अल्हड़ राजा बनारसी हैं , संस्कृति बसती रगों में अपनी हम युगों युगों के इतिहासी हैं गुण ज्ञान के प्रहरी हम विद्यापीठ हम काशी हैं हम बुद्धा के सारनाथ तुलसी के घाट अस्सी हैं ,हम अल्हड़ राजा बनारसी हैं , तकनीक सीखे हम बी एच यु से सम्पूर्णानन्द वेद पुराण बताये बिरजू थिरके थापों पे यहाँ बिस्मिल्ला शहनाई पे गायें दुर्गा कुंड , मानस मंदिर और शिव घट घट वासी हैं ,हम अल्हड़ राजा बनारसी हैं , ©️किसलय कृष्णवंशी"निश्छल"
आयुष पंचोली
क्या सबकुछ नश्वर हैं, तो फिर शाश्वत क्या हैं ...!!!! क्या इस सकल ब्रह्माण्ड मे ऐसा बजी कुछ हैं जो नश्वर नही हैं ? यह प्रश्न भी उतना ही जटिल हैं, जितना यह जानना की शाश्वत आखिर हैं क्या? अगर बात करें इस विषय पर तो एक ही बात कँह सकते हैं, जिसका अन्त कभी ना हो वही शाश्वत हैं। मगर ऐसा तो कुछ हैं ही नही जिसका अन्त कभी नही होगा। सिर्फ विचार और शून्य के, क्योकी विचार कभी अन्त नही हो सकते, सबकुछ विचारों के ही तो अधीन हैं, और विचार विलिन होते हैं शून्य मे। अर्थात् शाश्वत सिर्फ और सिर्फ शून्य हैं। यही शाश्वत सत्य हैं। क्योकी अगर देखा जाये तो वह सभी चीजें जो
क्या इस सकल ब्रह्माण्ड मे ऐसा बजी कुछ हैं जो नश्वर नही हैं ? यह प्रश्न भी उतना ही जटिल हैं, जितना यह जानना की शाश्वत आखिर हैं क्या? अगर बात करें इस विषय पर तो एक ही बात कँह सकते हैं, जिसका अन्त कभी ना हो वही शाश्वत हैं। मगर ऐसा तो कुछ हैं ही नही जिसका अन्त कभी नही होगा। सिर्फ विचार और शून्य के, क्योकी विचार कभी अन्त नही हो सकते, सबकुछ विचारों के ही तो अधीन हैं, और विचार विलिन होते हैं शून्य मे। अर्थात् शाश्वत सिर्फ और सिर्फ शून्य हैं। यही शाश्वत सत्य हैं। क्योकी अगर देखा जाये तो वह सभी चीजें जो
read moreRam Gopal
किसी पिता की दुलारी किसी माँ की जान हूँ, कोई खिलौना नहीं मैं भी एक इंसान हूँ!! किसी बेटी बनकर आती हूँ, किसी की बहन कहलाती हूँ!! फिर एक दिन आपना घर छोड़ कर, किसी की पत्नी बन जाती हूँ!! और भी बहुत से रूप है मेरे, जिनसे मैं अनजान हूँ, कोई खिलौना नहीं, मैं भी एक इंसान हूँ!! रामायण का अपहरण, महाभारत का वस्त्र हरण!! कोई जगह महफूज नहीं, जहां मैं ले सकूं शरण!! ऐसी घिनौनी सोच से मैं, युगों युगों से परेसान हूँ, कोई खिलौना नहीं मैं भी एक इंसान हूँ!! जली मैं दहेज के कारण कहीं, बनी किसी दरिन्दे के शिकार कभी!! पूजते रहे देवी बनाकर लोगों के सामने, वहीं मेरे दुश्मन बन चुके है अभी!! झूठे हंसी लोगों के लिए मैं, खिलौना सा एक समान हूँ!! आज एक बार फिर बता दूँ उन्हें, कि मैं भी एक इंसान हूँ!! कभी झूठी मोहब्बत के नाम पर, कभी दफ्तर में, कभी काम में!! जीने दे, ना लूट मुझे तू, ना मुझको यूं बदनाम कर!! मत सोच की मैं ल़डकी हु तो, तेरे कदमों के गुलाम हूं, कोई खिलौना नहीं तेरे हाथों की मैं भी एक इंसान हूँ!! मत कर मेरी पूजा तू, मत बोल मैं देवी का रूप!! बस इतना सा कर दे कर्म, कि साँस भर के जी सकूं!! मेरे रूप तेरे घर में भी हैं, तेरे घर की भी मैं शान हूं अब मान इस बात को तू, मैं तेरे जैसा इंसान हूँ!! पिता का प्यार
पिता का प्यार
read moreArti Kumari
Dear Yuvraj 6 गेंदों में 6 छक्कों से हुआ था जिसका आग़ाज़ करेगा जो युगों युगों तक राज नाम है उसका युवराज...। ❤❤❤ #Yuvrajsingh #foru#nojoto
#Yuvrajsingh #forunojoto
read moreJeevan Nidhi Tiwari
तुम संग प्रीति लगाई मैंने, तुम संग प्रीति लगाई, तुमको सांस न आई तो, हमको सांस न आई, तुम संग... माना प्रियतम भाग नहीं तुम, मेरे भौतिक जीवन का, प्रेम गीत के हर बन्ध में, तेरी धुन ही गाई, तुम संग... कोई व्यक्ति विशेष नहीं यह, युगों-युगों की गाथा है, कोशिश करके देख लो तुम भी, कहां छिपी है सच्चाई, तुम संग... माना सम्बन्धों ने हमको, परिणय सूत्र नहीं बांधा, माना मेरे नाम की तुमने, मेहंदी नहीं सजाई, तुम संग... रिश्तों में हो प्रेम है शिक्षा, प्रेम का रिश्ता अभी परीक्षा, अभी प्रेम को खूब है लड़ना, अभी जीत कहां पाई, तुम संग... #NojotoQuote
Ankit Ansh
"मेरी गुड़िया रानी" जीवन के इस पथ पे चलना तुम सम्हल के, गिर न जाना नाकामी की सीढ़ी से फिसल के। चाह बहुत है-राह बहुत है, मंजिल है सिर्फ एक, खुद लिखो तकदीर अपनी, करो खुद की पहचान, बनने से महान..तुम पहले, बनो एक इंसान। दिखला दो ताकत अपनी करो तुम ऐसा काम, युगों-युगों तक लेगी दुनियां बस तेरा ही नाम। "मेरी गुड़िया रानी" #merikalamse माँ का संदेश बेटी के नाम
माँ का संदेश बेटी के नाम
read more