Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पुकारे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पुकारे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutएक दिन तुझे पुकारे, तुझको पुकारे मेरा प्यार, तुम जब जब मुझको पुकारे, बांसुरिया अब यही पुकारे, बसुरिया अब यही पुकारे,

  • 11 Followers
  • 35 Stories

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

जानी अंजानी राहे

read more
जानी अन्जानी रहें तुझको पुकारे, 
आजा रही आजा राही, 
 तुझको प्यार पुकारे ।
वो ना मिलेगा जो था अपना ,
 वो ना मिलेगा
जिसके लिए देखा था सपना वो ना मिलेगा
क्यों मेरा मन फिर उसको ही चाहे , क्यों मेरा मन फिर उसको ही सोचे 
जिसने कभी हमें समझा ना अपना......
जानी अन्जानी राहे.......
_____ sanjay Kaushik जानी अंजानी राहे

Kaku Pahari

मां धरती nojoto #Earth#Save

read more
लहरों के संग बहती कभी, 
कभी हवा के संग चलती।
आते जाते बदलते रहे मौसम, 
उसकी मुहब्बत ना बदली।
आवाज़ लगाए तुझे पुकारे,
बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती।
खेल कूद के जिसमें लोट पोट हुआ कभी,
आज उसकी हालत तुने देखी है अभी।
सीना चीर के जिसका तू अपना पेट पालता रहा,
उसकी ऐसी दशा कर तू ताकता रहा ।
आवाज़ लगाए तुझे पुकारे,
बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती।
सब कुछ देकर तुझसे मांगा नहीं उसने कभी,
खुद के अस्तित्व को खोता देख रो रही है अभी।
काट दिए पेड़ तुने जिस्म इसका छलनी के दिया,
तुझे सहारा देने वाली वो तुने उस अपंग कर दिया।
आवाज़ लगाए तुझे पुकारे,
बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती।
मम्मता इसकी ऐसी जिसका कोई दूजा नहीं सानी,
ना फायदा देखा कभी  गिना कभी कितनी हुई हानि।
आज फरयाद कर रही है तुझसे,
यूं गंदा ना कर मुझे तेरे जन्म का रिश्ता है मुझसे।
आवाज़ लगाए तुझे पुकारे,
बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती।
ज़रूरत के हिसाब से तू इस्तेमाल करता रहा,
मुझे ना कोई शिकवा है ना कोई गिला तुझसे।
मुझे बचा ले खुद के वास्ते इतनी सी अर्जी तुझसे,
इससे ज़्यादा ना आरज़ू है ना कुछ चाहिए तुझसे।
आवाज़ लगाए तुझे पुकारे,
बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती। मां धरती #nojoto #earth#save

HANAMANT YADAV (कवीराज)

कश्मीर बुलाए चल दो...

read more
कश्मीर बुलाए चल दो...


आवाज उठाए चल दो...
कश्मीर बुलाए चल दो...

गुमनाम बनी है घाटी,
थर्राए उठि है माटी,
माटी पुकारे चल दो...
कश्मीर बुलाए चल दो...

संगीन बरसती होगी,
आवाम तरसती होगी,
आवाम पुकारे चल दो...
कश्मीर पुकारे चल दी...

मुसलमान न होता कोई,
ना हिन्दू सीख ईसाई,
इंसान पुकारे चल दो...
कश्मीर बुलाए चल दो...


कविराज।
8698845253 कश्मीर बुलाए चल दो...

ankit saraswat

#कन्हैया फिर आजाओ

read more
सुने पड़े हैं तट यमुना के,
ओ कान्हा अब आ जाओ,
दुखी,व्यथित,सजल नेत्रों से
गोपीयाँ पुकारे अब आ जाओ,
 धुन फिर बाँसुरी की सुना जाओ।
महाभारत की समर भूमि से, 
अर्जुन पुकारे अब आ जाओ। 
थका हुआ है हर मनुज यहाँ पर
फिर गीतामृत पान करा जाओ,
फिर एक बार कन्हैया आजाओ।। 
#अंकित सारस्वत # #कन्हैया फिर आजाओ

Thufayal Ahmed

#i #Love #you #are #a #Mirror #for #me Vinay Vinayak Harishita Singh Rinky Rao Payal Singh Ankita

read more
तू आईना

तू अयीना हैं या और कुछ
तुझसे ही खुद को सँवारे
मिलती हैं मुझको पहचान
बन गई तू मेरे दड़कने

मुझ पे, ना आए, कोई तरिकी
रखती हैं हर पल तू खयाल
टूट के, में भी, हार ना जाओ
करती हैं हरपल तू बयान
रहती हैं हर हाल तू संग मेरे
शाखों पे पंची जैसे पुकारे
चाहती हैं मुझको पूरे दिल से
बन गई हैं तू सबसे प्यारे
तू आईना हैं या.............

लगता है, मुझको, हरपल यह डर
तुझको ना आए कोई और पसंद
जी ना, सको, तेरी सेवा
होना हैं मुझको तेरी पाबंद
सुन ले मेरी दिल की अज़ान
हर दम यह तुझको पुकारे
ना चोड़ जाओ कभी तन्हा
तू हैं दिल की सितारे
तू आईना हैं या............. #i #love #you #are #a #mirror #for #me Vinay Vinayak Harishita Singh Rinky Rao Payal Singh Ankita

Mo k sh K an

चल हिम्मत की पींग बढ़ा, है सूरज तुझे पुकारे
हैं तेरे बाजू ये पर्वत, फिर क्यूँ हिम्मत हारे
है चंदा तेरी बाट जोहता, हैं तुझको ढूंढे तारे 
देख जरा सी जुगत लगा, मुठी में कर ले सारे 

खोल तेरे पैरों पर लिपटे, जो सायों के नाग हैं 
अब तेरा श्रृंगार करेंगे, ये जो कल के दाग हैं 
देख हथेली जरा गौर से, कितने छुपे सुराग हैं 
जहां है कांटों की बस्ती, वहीं फूल के बाग हैं 
काट जरा दाँतों से अपने, जो सुलग रहे अंगारे 
चल हिम्मत की पींग बढ़ा, है सूरज तुझे पुकारे

राह तेरी आसान नहीं है, हर पग पर अँधियारा है 
जुर्रत जब मशाल बनी तो, वो भी अक्सर हारा है 
जिसने भी ऊंचे कंधे कर के , आईन को ललकारा है 
अक्सर उसके कदमों पर, झुका सिलसिला सारा है 
कदम कदम पर फूटे तेरे, अब अमृत के धारे 
चल हिम्मत की पींग बढ़ा, है सूरज तुझे पुकारे वो किरणों से लिखी इबारत
11. पींग 

#kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #love #kiranTh #वो_किरणों_से_लिखी_इबारत #wo_kirano_se_likhi_ibarat #wokirnoselikhiibarat #pieng #पींग

Nasir Tufail ''Nahid''

#तेरे #इशारा #सफर #लाैटे_आ #पुकारे #दिल #दिन #आवाज़ Namita Writer Sarika Srivastava Mamta Sarda Singh Smriti Joshi

read more
तेरे एक इशारे पर
हम न जाने क्या क्या करते थे
अपनाें से रूठते गैराें से बगावत करते थे
दीद काे तेरी एक हम 
कभी पेड़ाें पर कभी ऊंची ऊंची दिवाराें पर
चढ़ जाया करते थे
तेरी भी ताे चाहत थी
तुम भी ताे तूफानाें से लड़ जाया करती थी
बताआे न अब क्या हुआ
क्याें नाराज हाे जाना
पूछ रहा बा अबद तुम से ये दिवाना
गर मुमकिन है ताे लाैट आआे न जाना
ठहरा हूँ वहीं अब भी 
जिस जा हुआ था हम दाेनाें का
वाे शुरूआत सुहाना #NojotoQuote #तेरे #इशारा #सफर #लाैटे_आ 
#पुकारे #दिल #दिन #आवाज़  Namita Writer Sarika Srivastava Mamta Sarda Singh Smriti Joshi

Jayant Sharma

Rehti Dil Me - A Tribute To Mother #Mother #Love #keyofhappiness #Mom #goldenhearted #MOTHERSLOVE #Supportive #jayantsharma'spoetry #Nojoto

read more
रहती दिल में साँसों सी वो 
बन कर चेहरे की मुस्कान...
जो रख दे वो हाथ माथे पर
बस बन जाए हर कोई बिगड़े काम...
असीम शक्ति की मूरत हे वो
ममता की भी देवी जो....
भाग्य हमारे ही खुल पाये
साथ हमारे जब है वो....
नाम अनेक हैं उस देवी के
पर सबका है मतलब एक...
कोई पुकारे उसको अम्मा
कोई बुलाए उसको मम्मी...
खड़ी रहेगी साथ तुम्हारे
जब हो दुनिया खिलाफ तुम्हारे...
देती खुशियाँ हर दम वो बस
लेकर सारे दर्द तुम्हारे....
कांड कोई जब होता यूँही
,बच्चा बच्चा माँ ही पुकारे...
नहीं है ईश्वर हर पल जग में
तभी तो भेजा माँ को उसने...
समेत रखी हैं जिस दामन में
खुशियां तुम्हारी उस देवी ने...
छोड़ न जाना उस दामन को
सहेज कर रखना अपनी माँ को #NojotoQuote Rehti Dil Me - A Tribute To Mother
#mother #love #keyofhappiness #mom #goldenhearted #motherslove #supportive #jayantsharma'spoetry #nojoto

Naveen Ojha

असर #Nojoto#Poetry#Love#feelings#

read more
एक बात बता दे मूझको 
क्यू दिल करता है खामोश मूजको 
क्या ये असर है तुम्हारा
क्यूँ दिल ये पुकारे तुजको
मेरी तन्हाई का आलम
क्यूँ हर पल पुकारे तुजको
एक बात बता दे मूझको 
 क्यूँ दिल करता है खामोश मुजको  असर #nojoto#poetry#love#feelings#

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile