Find the Best छूटे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutछूटे ना बाबुल का अंगना, आगे नहीं छूटे रामा, छूटे ना साथ तेरा, छूटे ना कभी तेरा दामन, छूटे ना कभी तेरा,
Rajesh vyas kavi
न मेंहदी छूटे _ न हाथ छूटे। चाहे फिर जमाना_ सारा रूठे_ तेरे मेरे जो है रिश्ते_ जीते जी तो कभी न टूटे।। © Rajesh vyas kavi ये साथ न छूटे __ #तेरा #मेरा #साथ #न #छूटे #Chhuan
Saurav Das
न छूटे जो कभी मुझे वो हाथ चाहिए, जो चले आखिर तक मुझे वो साथ चाहिए| ©Saurav Das #छूटे #हाथ #चले #आखिर #साथ #WallPot R...Khan Riya Hasda Nain Sabar Jotshna Minj
@mahi
ये....निशान किसका है कौन है...जो इस ओर बड़ा चला आ रहा है अरे उसे रोक लो वही पर...जनाब ये कोई दिल का दरिया नही छूटे हुए चाहतो का समन्दर है जिसका ठिकाना हर रोज बदलता रहता है। किसी को ,किसी के आंखों की चाह है उसमे डूब जाने के लिए किसी को उसके निशान का अपने आप को उन चाहतो में से एक बनाने के लिए.. ताकि बर्बाद हो सके अपने आप मे ही और लोग कहे कितना आगे निकल गए हो माही। #छूटे हुए चाहतो का समंदर। टाइम वेस्ट करो एक अच्छा टाइम लाने के लिए🙏✍️
#छूटे हुए चाहतो का समंदर। टाइम वेस्ट करो एक अच्छा टाइम लाने के लिए🙏✍️
read moreजीवन चंद्र पन्त
सब खेल खिलौने छूटे ! सब यार पुराने छूटे !गलियाँ छूटी गांव छूटे वो नजरें तराने छूटे! छूटी हर आशा कुछ यादें छुटी कुछ जज्बात छूटे
Amit Tripathi
करुणा बिखर गयी संवेदना भी मौन है मूल्यों के मूल्य छूटे चेतना भी गौण है बिलख रही है अब तो ऋचाओं की सूक्तियाँ पुछती हैं प्रश्न देखो, गीता की उक्तियाँ सशंकित खड़ा क्यूँ हर एक सम्बंध है उत्तरों कि खोज में मन का हर द्वंध है
करुणा बिखर गयी संवेदना भी मौन है मूल्यों के मूल्य छूटे चेतना भी गौण है बिलख रही है अब तो ऋचाओं की सूक्तियाँ पुछती हैं प्रश्न देखो, गीता की उक्तियाँ सशंकित खड़ा क्यूँ हर एक सम्बंध है उत्तरों कि खोज में मन का हर द्वंध है
read moreHaal e Dil {jav}
कोशिश कर रहा हु की कोई* मुझसे न रूठे ! जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे ! रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ! कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
Monu Singh
कोशिश कर रहा हु की कोई मुझसे न रूठे ! जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे ! रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ! उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे 🌺 Good Morning🌺 #Good_Morning🙏🙏
Good_Morning🙏🙏
read moreAashish Vyas
बदले संसार के चेहरे पर है झूठ का पर्दा फ़हर रहा कही भाई भाई को मार रहा चहु ध्वज ईष्या का है लहर रहा लोभ माया का सर पे चढ़ा कर इंसा गिद्ध सा व्यवहार करें फिर कहा खो गए देव गण सारे हर कण कण में जो वास करें कुरीतियों से समाज बदलता फिर समाज से इंसा कैसे छूटे जो रक्त में बहता लोभ मोह तो लालच से पीछा कैसे छूटे है वक़्त आ चला उठने का इस जग को सशक्त बनाना है हर मन को स्वछ बना कर के भारत को स्वर्ग बनाना है इस बदले विचार की गंगा में अब नई पीढ़ी को बहाना है हर मन को स्वछ बना कर के भारत को स्वर्ग बनाना है #bharat #memories #yaadein #WOD #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar
Sanjeev gupta
हाथ किसी का छूटे ना साथ हमारा छूटे ना रिश्तों की डोर विश्वास पर दिलदार वही के दिल किसी का तोड़े ना रिश्तों की डोर
रिश्तों की डोर
read moreP.k. Shayar
दिलों के तार दिलों के तार ना टूटे, मेरा वो यार ना रूठे ! भले छूटे ये साँसें भी, मगर वो साथ ना छूटे !! बिना उसके अधूरा मैं, मेरे बिन भी अधूरी वो ! जुड़ा जन्मों जन्म से जो, कभी बन्धन वो ना टूटे !! P.K. Shayar Reena #NojotoHindi #love #दिल #pkshayar Reena Insan