Find the Best लाहौर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाहौर में भी तेरे चर्चे, लाहौर में विचार, लाहौर में किसका घर था, लाहौर में चले तेरे चर्चे, लाहौर में बारिश,
वो फिर आएगी
नजरे मिली है तुझसे ,मुद्दतो के बाद ये दौर आया है, अश्क थे मेरी आँखो मे , तेरी आँखो मे कुछ और आया है, गिले शिकवे थे खूब ,शिकायते थी खूब, नफरते भी खूब, मानो "दिल्ली" से मिलने "लाहौर" आया है... #इश्क #दौर #अश्क #दिल्ली #लाहौर #नफरत #love #life #sad #tears #yopowrimo #YQdidi #YQbaba #YQbhaijan
@Md.Aman
उस बद दिल का क्या करे कोई जिसका लाहौर में भी दिल न लगे अहमद फ़रहाद ©@Abdul Hakim #लाहौर
मलंग
मुंडों की माला पहना दो मां भारती को रक्त से नहला दो आतंकी फिर कोई बन न पाये तुम ऐसा कोहराम मचा दो शावकों की हुँकार भरो अब मां चण्डी का यज्ञ करो अब दुश्मन थर थर नाम से कापें रुद्र विकराल रूप धरो अब शंखनाद कर दो युद्ध का छोड़ो पथ अब तुम बुद्ध का अब रण दुंदभि बजानी होगी इस मां की लाज बचानी होगी गड़गड़ाहट बिजली सी कर दो इस धरा को रक्त से भर दो हर आतंकी की भुजाएँ काटो अब उन्हें दो गज जमीं ना बाटो गद्दारों को चुनना होगा मेजर गोगोई सा बनना होगा अश्रु बम अब रास ना आते मानव बम अब बनना होगा हेमराज के कटे सर से खेला उरी हमले को भी हमने झेला पुलवामा के हर चिथड़े कहते देखो मांओं के अश्रु बहते प्रतिशोध तो अब लेना होगा इस माटी का कर्ज देना होगा आईना दिखा दो अब तो गीदड़ की औलादों को गिन ना पाए सामने कर दो तुम इतने फोलादों को ये जन्नत रक्त की प्यासी है तो अब रक्त की नदियां बहने दो आश्रय दे जो आतंकी को अब उसकी बलियाँ लेने दो अलगाववाद को दफन करो अब छप्पन इंची सीने से ये दुश्मन ना बदलेगा अब कड़वा घूट पीने से सौगंध राम की खाकर अब इस लंका पर चढ़ना होगा गांडीव धनुष की ध्वनि से हर आतंकी को डरना होगा युद्ध हुआ जो इस बार तो सब आर पार कर देना तिरंगा लिए हाथ में अब लाहौर पार कर देना रावल पिंडी इस्लामाबाद का फिर नामकरण करना होगा पाकिस्तान का नाम मिटा अब नया हिंदुस्तान रचना होगा जिस दिन लाहौर में भारत का ये तिरंगा लहराएगा इस जन्नत में दी हर कुर्बानी का फल तभी मिल पायेगा। इस जन्नत में दी कुर्बानी का फल तभी मिल पायेगा। जय हिंद । जय भारत। रचयिता:- बलवन्त सिंह रौतेला रूद्रपुर दिनाँक :-19/02/2019
""Mantu Kumar
लाहौर में लहराएगा जिस दिन भी तिरंगा लाहौर में लहराएगा जिस दिन भी तिरंगा उस दिन करेगा मेरा वतन डिस्को डांडिया उस दिन करेगा मेरा वतन डिस्को डांडिया disko dandiya
disko dandiya
read morePrabodh Prateek
आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई, पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को
आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई, पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को
read moreLove chiku
जो भाई कश्मीर में प्लाट लेंन की सोच रे है उन न बता दु थोड़ा सब्र कर लो भाइयो मैं पाकिस्तान लाहौर में प्लाट लेन कि सोच रहया हूं कश्मीर तो अपना है ही । चलो तैयारी करो लाहौर चालन की के बेरा मोदी जी कब कह दे के जिन जिन न पाकिस्तान लाहौर में प्लाट लेना है वो अपने फार्म जमा करा दो। कश्मीर में के रखा है आपा तो लाहौर में प्लाट लेवा गे
कश्मीर में के रखा है आपा तो लाहौर में प्लाट लेवा गे
read moreB.L Parihar
कुछ नहीं जानता मैं उस के बारे में, बस अदाओं से लगता है कि वो लाहौर की थी #लाहौर की
#लाहौर की
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited