Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लाहौर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लाहौर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाहौर में भी तेरे चर्चे, लाहौर में विचार, लाहौर में किसका घर था, लाहौर में चले तेरे चर्चे, लाहौर में बारिश,

  • 10 Followers
  • 9 Stories

वो फिर आएगी

नजरे मिली है तुझसे ,मुद्दतो के बाद ये दौर आया है,
अश्क थे मेरी आँखो मे , तेरी आँखो मे कुछ और आया है,

गिले शिकवे थे खूब ,शिकायते थी खूब, नफरते भी खूब,
मानो  "दिल्ली"  से  मिलने  "लाहौर"  आया  है...

 #इश्क #दौर #अश्क #दिल्ली #लाहौर #नफरत #love #life #sad #tears #yopowrimo #YQdidi #YQbaba #YQbhaijan

@Md.Aman

उस बद दिल का क्या करे कोई
जिसका लाहौर में भी दिल न लगे

अहमद फ़रहाद

©@Abdul Hakim #लाहौर

Suraj Goswami

मलंग

read more
मुंडों की माला पहना दो
मां भारती को रक्त से नहला दो
आतंकी फिर कोई बन न पाये
तुम ऐसा कोहराम मचा दो
शावकों की हुँकार भरो अब
मां चण्डी का यज्ञ करो अब
दुश्मन थर थर नाम से कापें
रुद्र विकराल रूप धरो अब
शंखनाद कर दो युद्ध का
छोड़ो पथ अब तुम बुद्ध का
अब रण दुंदभि बजानी होगी
इस मां की लाज बचानी होगी
गड़गड़ाहट बिजली सी कर दो
इस धरा को रक्त से भर दो
हर आतंकी की भुजाएँ काटो
अब उन्हें दो गज जमीं ना बाटो
गद्दारों को चुनना होगा
मेजर गोगोई सा बनना होगा
अश्रु बम अब रास ना आते
मानव बम अब बनना होगा
हेमराज के कटे सर से खेला
उरी हमले को भी हमने झेला
पुलवामा के हर चिथड़े कहते
देखो मांओं के अश्रु बहते
प्रतिशोध तो अब लेना होगा
इस माटी का कर्ज देना होगा
आईना दिखा दो अब तो 
गीदड़ की औलादों को
गिन ना पाए सामने कर दो
तुम इतने फोलादों को
ये जन्नत रक्त की प्यासी है तो
अब रक्त की नदियां बहने दो
आश्रय दे जो आतंकी को 
अब उसकी बलियाँ लेने दो
अलगाववाद को दफन करो अब
छप्पन इंची सीने से
ये दुश्मन ना बदलेगा
अब कड़वा घूट पीने से
सौगंध राम की खाकर अब
इस लंका पर चढ़ना होगा
गांडीव धनुष की ध्वनि से 
हर आतंकी को डरना होगा
युद्ध हुआ जो इस बार तो
सब आर पार कर देना
तिरंगा लिए हाथ में
अब लाहौर पार कर देना
रावल पिंडी इस्लामाबाद का 
फिर नामकरण करना होगा
पाकिस्तान का नाम मिटा अब
नया हिंदुस्तान रचना होगा
जिस दिन लाहौर में भारत का
ये तिरंगा लहराएगा
इस जन्नत में दी हर कुर्बानी का
फल तभी मिल पायेगा।
इस जन्नत में दी कुर्बानी का
फल तभी मिल पायेगा।

जय हिंद । जय भारत।
रचयिता:- बलवन्त सिंह रौतेला
                 रूद्रपुर
    दिनाँक :-19/02/2019

""Mantu Kumar

disko dandiya

read more
लाहौर में लहराएगा जिस  दिन भी  तिरंगा 
लाहौर में लहराएगा जिस दिन भी  तिरंगा 
उस दिन करेगा मेरा  वतन  डिस्को डांडिया
उस दिन करेगा मेरा वतन डिस्को डांडिया disko dandiya

Prabodh Prateek

आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई, पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को

read more
 आज़ादी के आन्दोलन के उस अविस्मरणीय योद्धा ज्वलंत देशप्रेम , अदम्य साहस , निर्भीक जोश , आदर्श के प्रति अटल निष्ठा , दृढ़ संकल्प शक्ति , ज्ञान की प्रगाढ़ता , सत्यान्वेषी मानसिकता , सांगठनिक दक्षता , छोटी उम्र में ही विचारों की गहराई,
  पर उनकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अतुलनीय भूमिका और उच्च आदर्शों को याद करते हुए शत् शत् नमन ,प्रणाम करता हूँ
भगत सिंह ने भारत की आजादी के लिए जीवनभर संघर्ष किया और उनके साहसी व्यक्तित्व, क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना से आज की युवा पीढ़ी को

Love chiku

कश्मीर में के रखा है आपा तो लाहौर में प्लाट लेवा गे

read more
जो भाई कश्मीर में प्लाट लेंन की सोच रे है 
उन न बता दु थोड़ा सब्र कर लो भाइयो 
मैं पाकिस्तान लाहौर में प्लाट लेन कि सोच रहया हूं कश्मीर तो अपना है ही ।
चलो तैयारी करो लाहौर चालन की
के बेरा मोदी जी कब कह दे के जिन जिन न 
पाकिस्तान लाहौर में प्लाट लेना है वो अपने फार्म जमा करा दो। कश्मीर में के रखा है आपा तो लाहौर में प्लाट लेवा गे

shonali ...

#जी #करता है #आज #फिर#लाहौर चला जाऊ.. #Adhuri mohabbat...

read more

B.L Parihar

#लाहौर की

read more
कुछ नहीं जानता मैं उस के बारे में,
बस अदाओं से लगता है कि वो लाहौर की थी #लाहौर की

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile