Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वंश Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वंश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचंदेल वंश का गोत्र क्या है, चंदेल वंश की कुलदेवी का नाम, नंद वंश क्या है, कुरु वंश कौन है, नंद वंश history in hindi,

  • 14 Followers
  • 47 Stories

सीखे

मेवाड़ राजवंश पार्ट 10 #गूहिल #वंश के #प्रमुख #शासकों का उल्लेख #गुहादित्य Entrance examination

read more

Ek villain

#वंश वादी राजनीति पर करारा प्रभाव #WorldPoetryDay

read more
उमेश चतुर्वेदी का आलेख अमरबेल सरी की वंश वादी राजनीतिक दलों को छोड़कर लगभग सभी दलों में फलती फूलती वंशवाद की राजनीति पर उदाहरण देकर ग्रह पर आर्य वंश वादी राजनीति और जातिवाद राजनीति एक दूसरे के पोशाक व पूरे देश में भाजपा जदयू आम आदमी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी के अतिरिक्त सभी दल वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं यह बात अलग है कि कम्युनिस्ट महत्वहीन हो गए हैं यदि दुखद है कि वंशवाद की राजनीति की नई 1929 में मोतीलाल नेहरू ने रखी जब उन्हें अपने पुत्र को पार्टी अध्यक्ष बनाने की भूमिका निभाई उसके बाद 1959 में इंदिरा गांधी को कांग्रेस प्रधान बनाया गया उसको छोड़ कर यह पता चली आ रही है बीते 23 वर्ष में राहुल गांधी ने सोनिया गांधी पर आसीन है ठीक इसी तरह पूरे देश में कश्मीर कन्याकुमारी तक चली आ रही है कश्मीर तमिलनाडु में डीएमके डीएमके दोनों ही दल विश्व वादी आधारित है कुप्रथा ऐसे ही चलती रहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर जोरदार प्रहार ना करते उदाहरण के तौर पर इन विधानसभा चुनाव के सांसद विधायकों के पुत्र पुत्री को ठीक नहीं दिए गए कम से कम भाजपा ने तो वंशवाद पूरी तरह से हावी हुआ इसका असर आवाज स्वाधीन राजनीति करने वाले चित्र जलोदर राष्ट्रीय दलों पर देर सवेरे कपड़ा अब समय आ गया है कि परिवारवाद जातिवाद संप्रदायवाद जैसे संकुचित विचारधारा का परित्याग कर राष्ट्रीय वाद विकासवाद बेहतर संवाद अपनाया जाए तभी सच्चे अर्थ में लोकतांत्रिक देश बन सकता है

©Ek villain #वंश वादी राजनीति पर करारा प्रभाव

#WorldPoetryDay

Vijay Ratiya

बेटा अंश हैं तो बेटी #वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी #शान हैं👍🏻
💖

©Vijay Ratiya #HappyDaughtersDay2020

Gyanesh Tiwari KAVI

आजकल के आदमी में, जहर इतना भर गया है। विषधरों का वंश सारा, डर गया है। इस गली में उस गली में, और शहर में शोर है। आदमी के काटने से, सर्प कोई मर गया है।

read more
 आजकल के आदमी में,
              जहर इतना भर गया है।
विषधरों का वंश सारा,
              डर          गया          है।
इस गली में उस गली में,
              और  शहर  में   शोर  है।
आदमी   के   काटने  से,
              सर्प  कोई   मर  गया  है।

Vijay Nagapure

read more
2 Years of Nojoto *महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी*
Q.1. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था
ans:रवीन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
Q.2. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई
ans: 1995 में
Q.3. लोधी वंश का संस्थापक कौन था
ans: बहलोल लोधी
Q.4.किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है
ans:w 42वे
Q.5.गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं
ans:आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
Q.6. होम्योपैथी का संस्थापक कौन था
ans:हनीमैन
Q.7.फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है
ans: ऐथिलीन
Q.8. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं
ans:बाँसुरी
Q.9.साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था
ans:अशोक
Q.10.यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है
ans:कर्नाटक
Q.11.मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है
ans: भारत-चीन
Q.12. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है
ans: तना
Q.13.श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है
ans:20 Hz से 20000 Hz
Q.14.मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है
ans:बिहार
Q.15.किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है
ans:गोदावरी
Q.16.निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे
ans: नीलम संजीवा रेड्डी
Q.17.महिलाओं की साक्षरता दर किस राज्य में सबसे ऊंची है?
ans: केरल में
Q.18. निर्धनता उन्मूलन एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता किस पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य थे
ans:पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
Q.19. बदरुद्दीन तैयब जी ने किस स्थान पर आयोजित कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
ans:मद्रास
Q.20. इंडियन नेशनल आर्मी के सैनिको के 1946 में चलाये गए मुकदमे में वकीलो के पैनल का नेतृत्व किसने किया था?
ans:भूला देसाई ने
Q.21.कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वदेशी का प्रस्ताव पारित किया गया
ans: कलकत्ता अधिवेशन (1906)
Q.22.किस घटना के सम्बन्ध में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'नाईटहुड' की पदवी त्याग दी थी
ans:जलीयांवाला बाग़ नरसंहार की घटना के सम्बन्ध में
Q.23.एक अंग्रेज फिलिप स्प्रेट पर किस षणयंत्र के लिए मुकदमा चलाया गया
ans:मेरठ षणयंत्र केस में
Q.24.ब्राह्मण साहित्य में सर्वाधिक प्राचीन कौन से ग्रन्थ हैं
ans: वेद
Q.25.किस अधिकार को बी. आर. अम्बेडकर ने संविधान का दिल एवं आत्मा कहा था
ans:संवैधानिक उपचारो का अधिकार
Q.26.एटलस ड्रैकन्सबर्ग पर्वत तथा किलिमंजारो ज्वालामुखी किस महाद्वीप में है
ans:अफ्रीका में
Q.27. राष्ट्रीय नवीनीकरण फंड का गठन किस उद्देश्य से किया गया था
ans: उद्योगों की पुनः संरचना और आधुनिकीकरण के लिए
Q.28.यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाये तो वह किस घटे के बराबर होता है
ans: राजकोषीय घाटे के
Q.29.किसने पहलीबार 'व्यय कर' लगाने का सुझाव दिया था
ans:कॉलडोर ने
Q.30.राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन कौन होता है
ans:योजना आयोग का सचिव
Q.31. बौद्ध ग्रन्थ त्रिपिटक की रचना कब हुई
ans: महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
Q.32.हिस्टोरिक' नामक ग्रन्थ के लेखक कौन हैं
ans:हेरोडोटस
Q.33.महाबलीपुरम किसके शासनकाल में प्रसिद्ध था
ans: पल्लव शासकों के शासनकाल में
Q.34.तन्जौर का राजराजेश्वर मन्दिर किस वंश के शासक ने बनवाया था
ans:चोल वंश के शासक ने
Q.35.सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था
ans: लार्ड हॉर्डिंग्स द्वितीय

🔶*पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें*🔷
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Anu Purohit

मैं अंश हूं

read more
मैं अंश हूं ...इस आर्यभूमि की पावन माटी का..
मैं वंश हूं..उस गौरवशाली परंपरा परिपाटी का..

जिसकी ममता ने ,नारायण को गोकुल में बांधा था
जिसके कोप ने, नीलकंठ महादेव शिव को साधा था 
जिसके शील के आगे, यम की मृत्यु भी हारी थी 
याद मुझे प्रतिपल वो ,सावित्री..वो यशोदा और भवानी थी।।

उस परंपरा से हूं मैं .. 
कितनी जीजा मां ने, शिवा जैसे शूरवीर  दिये
कितनी पन्नाओ ने देश की खातिर ..अपने बेटों के सर वार दिये।।

ये देश मेरा परिवेश मेरा 
जहां हुयी हांडा रानी .. मातृभूमि के हित में शीश चढ़ाकर ही मानी...
उस राजपूताने की शान धन्य पद्मावती रानी..
जो हारा ना तलवारो से ..जौहर  ज्वाला से हुआ पानी पानी।।

जब नाम वीरता का आया ..
वो पौरूष पर भारी थी ..
खूब लड़ी मर्दानी 
वह तो झांसी वाली रानी थी
खूब लड़ी मर्दानी वह तो
अवंतिका.. दुर्गावती महारानी थी


है वंदन..है अभिनंदन... है नमन मेरा
ये गर्व मेरा .. अभिमान मेरा ..है नाज़ मेरा.

                    कि
मैं अंश हूं, इस आर्यभूमि की पावन माटी का..
मैं वंश हूं ,उस गौरवशाली परंपरा परिपाटी का..
"अनु" मैं अंश हूं

Vinni Gharami

आई इटली वाली मैडम जी की सरकार,
इठलाती मटकाती हुई करें हर सनातनीे के मन पर प्रहार।
राम को काल्पनिक बतलाया,
पृथ्वी के चालक पर लांछन लगाया।
राम नाम ही सत्य है,
यही नाम अनंत है ।
यह नाम वही जिसने तुम्हारे पूर्वज,
महात्मा गांधी को भी मोक्ष दिलाया।
समय के क्रूर छल से आज मैडम जी भी छलित है,
राम नाम की लालिमा के आगे आश्रित है।
तुमने इक्ष्वाकु वंश के लाल को झूठलाकर,
फलस्वरूप मन बुद्धि संतान को पाया।
बेटा वंश का चालक है........
राम नाम को मिथ्या बताकर,
कुलनाशी अद्भुत पुत्त तुमने पाया। #jai_shree_ram

Kavi Dheerendra Singh Tomar

संसार दु:खी हो जाता है, जब लीख बदल दी जाती है। सड़कों पे खड़ी गऊ माता की, जब व्यथा दिखाई देती है।। फिरती भूखी प्यासी है, वह वेबस और लाचार यहाँ। पाया था मां का दर्जा जो, वह भी तो अब सत्कार कहाँ।। ये नयन आश्रुमय होते है, मां जिंदा काटी जाती है। सड़कों पे खड़ी गऊ माता की, जब व्यथा दिखाई देती है।।

read more

Rekha Pandey

यह उन दिनों की बात है जब मैं कोख में पनप रही थी आने वाला बेटा है या बेटी गांव में अफवाह चल रही थी, 1 दिन आया जब मैं आई मैं तो खुश थी पर सब सन्नाटे में थे शायद वो किसी और का इंतजार कर रहे थे ,

read more
 यह उन दिनों की बात है
जब मैं कोख में पनप रही थी
आने वाला बेटा है या बेटी
गांव में अफवाह चल रही थी,

1 दिन आया जब मैं आई
मैं तो खुश थी पर सब सन्नाटे में थे
शायद वो किसी और का इंतजार कर रहे थे ,

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 15 - कलियुग के अन्त में आपने यदि वैज्ञानिक कही जाने वाली कहानियों में से कोई पढी हैं तो देखा होगा कि किस प्रकार दो-चार शती आगे की परिस्थिति का उनमें अनुमान किया जाता है और वह अनुमान अधिकांश निराधार ही होता है। यह कहानी भी उसी प्रकार की एक काल्पनिक अनुमान मात्र प्रस्तुत करती है; किंतु यह सर्वथा निराधार नहीं है। पुराणों में कलियुग के अन्त समय का जो वर्णन है, वह सत्य है; क्योंकि पुराण सर्वज्ञ भगवान् व्यास की कृति है। उनमें भ्रम, प्रमाद सम्भव न

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8

।।श्री हरिः।।
15 - कलियुग के अन्त में

आपने यदि वैज्ञानिक कही जाने वाली कहानियों में से कोई पढी हैं तो देखा होगा कि किस प्रकार दो-चार शती आगे की परिस्थिति का उनमें अनुमान किया जाता है और वह अनुमान अधिकांश निराधार ही होता है। यह कहानी भी उसी प्रकार की एक काल्पनिक अनुमान मात्र प्रस्तुत करती है; किंतु यह सर्वथा निराधार नहीं है। पुराणों में कलियुग के अन्त समय का जो वर्णन है, वह सत्य है; क्योंकि पुराण सर्वज्ञ भगवान् व्यास की कृति है। उनमें भ्रम, प्रमाद सम्भव न
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile