Find the Best अमरनाथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपहलगाम से अमरनाथ गुफा की दूरी, पहलगाम से अमरनाथ की दूरी, पहलगाम से अमरनाथ यात्रा, बलटाल से अमरनाथ, पहलगाम से अमरनाथ,
DR. SANJU TRIPATHI
जब बुलाते हैं, मेरे बाबा भोले भंडारी डमरू वाले महादेव निजधाम। तभी मन में आता है बनाने को, पावन अमरनाथ की यात्रा का प्रोग्राम। उबड़ खाबड़ से बर्फीले रास्ते पर होता है, पग- पग पर सारा इंतजाम। पहुंच जाते हैं बर्फानी बाबा के दर्शन करने, लेते- लेते शिव शंभू का नाम। मन में श्रद्धा और विश्वास की जलाकर ज्योत,चलते जाते कैलाश,ना लेते विश्राम। जांबाज सिपाही सदा साथ निभाते,बढ़ाते हौसला,करते श्रद्धा व हिम्मत से काम। #sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अमरनाथ की यात्रा
#sanjaysheoran #ritiksheoran #साहित्यिक सहायक #अमरनाथ की यात्रा
read moreGopal Mewara
On the Border कश्मीर में कुछ तो होने वाला है क्योंकि मोदी जी आतंकियों के डर से अमरनाथ यात्रा बीच में नहीं रोक सकते उसके बाद भी लोगों को वापस बुलाने के बाद भी सैनिक भेजना कुछ होने का एहसास करा रहा है बोबी 15 अगस्त से पहले क्योंकि आतंकियों की धमकी से अमरनाथ यात्रा नहीं रोक सकते पिछली बार भी आतंकियों ने धमकी दी थी फिर भी अमरनाथ यात्रा पूरी की गई कश्मीर पर धमकी देने वाले आज हाथ जोड़कर विनती कर रहे थे क्योंकि मोदी जी को बारूद से खेलना उनकी आदत है
कश्मीर पर धमकी देने वाले आज हाथ जोड़कर विनती कर रहे थे क्योंकि मोदी जी को बारूद से खेलना उनकी आदत है
read moreGopal Mewara
अगर आतंकवादियों से खतरा होता तो सैनिक और भेज कर अमरनाथ यात्रा पूरी करवा सकते हैं जो पिछली बार किया हमारा कुछ भी नहीं उखाड सकते लेकिन कश्मीर से देश के लोगों को वापस बुलाना कुछ बड़ा होने का एहसास करा रहा है वह भी 15 अगस्त से पहले यह काम पूरा करना है इसलिए अमरनाथ यात्रा बीच में रोक दी गई मुझे डर लग रहा है कुछ तो होगा बाकी आतंकियों के डर से अमरनाथ यात्रा बीच में मोदी जी नहीं रोक सकते कश्मीर में 15 अगस्त से पहले कुछ तो होगा क्योंकि आतंकियों के डर से मोदी जी अमरनाथ यात्रा बीच में नहीं रोक सकते हैं
कश्मीर में 15 अगस्त से पहले कुछ तो होगा क्योंकि आतंकियों के डर से मोदी जी अमरनाथ यात्रा बीच में नहीं रोक सकते हैं
read more@nil J@in R@J
ये कहानी मेरी रियल है 6 june 1998 ki. घर से मेरा छोटा सा झगड़ा हुआ था और मैं घर से भाग गया था सबसे पहले जालंधर रेलवे स्टेशन पर गया मैंने वहां से जम्मू का टिकट लिया और सफर में मैंने सोचा था कि माता वैष्णो देवी जाऊंगा मैं जम्मू के रेलवे स्टेशन पहुंचा उसके बाद में बस स्टैंड गया बस स्टैंड से गाड़ी जा रही थी अमरनाथ को अब मेरे मन में आया क्यों ना मैं अमरनाथ यात्रा के लिए जाता हूं मेरे पास कोई कपड़ा कोई बैग भी नहीं था मैंने वहां से ही एक बैग लिया और गाढ़ी TATA sumo मैं बैठा और गाड़ी में 10 और भी लोग थे जिनमें से 7 मेंबर एक ही फैमिली से थे और एक एमपी का 1 रूपी का एक में और हम पहलगाम पहुंचे शाम को और मैं वहां घूमना फिरना शुरु कर दिया वहां एक गुरुद्वारा था और गुरुद्वारे की सरा में काफी और लोग थे वहां से पास में एक बाजार लगा हुआ था मैंने वहां से एक जैकेट लिया और घर के लिए एक अपनी बहन के लिए Stol लिया और साथ में एक पुलिया थी पर कोई और भी कपड़े बेच रहा था मैं उसे कपड़े देखने लगा तो मैं पहली बार कश्मीर गया था मुझे नहीं मालूम था उसके साथ ही बगल में एक दो तीन चार लड़के कश्मीरी खड़े हुए थे मैंने उनको पैसे दिए और सामान लिया और मैं वहां से चल पड़ा और मेरे पीछे पीछे 4 5 कश्मीरी लड़के आ गए मुझे घेर लिया उन्होंने मुझे पैसों के लिए बोला पैसे निकाल हां तेरे पास जो भी है पैसे निकाल और मैं भगवान की कसम से नहीं डरा मैंने उनको बोला कि यह मेरे पास इतने पैसे हैं मेरे घर वाले मेरे साथ है मैं आपको पैसे देता हूं वह क्या मेरे साथ चल पड़े मैं गुरुद्वारे के पास पहुंचा और देखा अपनी आर्मी के नौजवान ड्यूटी दे रहे थे मैंने उनको जोर से आवाज लगा दी मैंने उनको बोला भैया यह लड के मेरे पीछे पीछे मुझसे पैसे मांग रहे हैं तब आर्मी वालों ने उनको आवाज लगाई वह भाग गए वहां से अमीबा ने मुझसे पूछा भी कि तुमने उनको कुछ दीया तो नहीं मैंने कहा कुछ नहीं मुझसे पूछा तुम सही हो ठीक हो हां मैंने बोला सर मैं ठीक हूं बिल्कुल इतना मुझसे पूछा था तुम्हारे साथ और कौन है मैंने कहा मैं अकेला ही आया हूं ओरेकल पंजाब का सरदार फौजी भाई था वहां पर उसने मुझसे पंजाबी में बात की उसने मुझे कहां की गुरुवर में ठहर जा और कहीं बाहर मत जाना माहौल बहुत खराब है जहां के मैंने उनकी बात मानी सुबह 6:00 बजे उठा प्यार गांव से चंदनवाड़ी के लिए प्याज नहीं जाता शुरू कर दी और मेरे साथ एक दो आदमी थे भोलेनाथ का नाम लिया और यात्रा शुरू करती वहां से ही रास्ते में कुछ इस मेरी लोग और भी मिले बच्चे वह हमसे पैसे मांग रहे थे अल्लाह के वास्ते भगवान के वास्ते तो उनकी सहायता भी की जितनी हो सकी मुझसे चंद्र बारी पहुंचे तो वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर मांग रहे थे मैंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया कराई थी और मैंने मेरे पास ऐसा इलाका आइडेंटी कार्ड था मैंने वही दिखाया रिक्वेस्ट भी की उनको तो उन्होंने मुझे मेडिकल किया चेकअप किया और चंद्र माली से अमरनाथ की यात्रा मैंने शुरू की दोस्तों जैन मेरी प्रेम कहानी है इसमें एक परसेंट भी झूठ नहीं जब मैंने यात्रा शुरू की तो वहां रास्ते में जन्नत का नजारा देखा महसूस भी किया इतनी बड़ी बड़ी पहाड़ी बर्फ आसपास बर्फ ही बर्फ और मन बहुत ही खुश हुआ और शेषनाग को रातों का और फूफा बाबा जी के दर्शन किए पल भर में बारिश हो जाती है पता ही नहीं चलता मौसम तो पांच 10 मिनट के बाद बदलता ही रहता है कभी धूप कभी बादल बहुत ही नजारा था जन्नत का नजारा देखा हुआ नजारा आज मैं महसूस करता हूं अंधेरी इस साल जाने की इच्छा है बाबा के पास जाऊंगा भोलेनाथ के पास जय भोलेनाथ हर हर महादेव #NojotoQuote मेरे प्यारे दोस्तों यह मेरी सच्ची कहानी है एक बचपन के समय में कैसे भाग गया था
मेरे प्यारे दोस्तों यह मेरी सच्ची कहानी है एक बचपन के समय में कैसे भाग गया था
read moreDeepak Kumar
फिर से वही रवैया अपना,फिर वो ही लाचारी है अमरनाथ के आंगन में जेहादी गोलीबारी है, हिन्दू सात मारकर लश्कर,जश्न मनाता कायम है, और सूरमा मोदी का दिल अब तक बहुत मुलायम है, अमरीका इजराइल में बस जुमलों के बम फोड़े हैं, और यहाँ मोदी,मुफ़्ती का दामन सर पर ओढ़े हैं,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited