Find the Best सजाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघर में सजाने की चीजें, सजाने की चीजें घर में, गुड़िया को सजाने वाला, पुतलियों को सजाने वाला, बिखरी जुल्फों को सजाने,
OMG INDIA WORLD
#आये हो जो #आँखों में, #कुछ देर तो #ठहर जाओ.. एक #उम्र लगी है #मुझे, तुम्हारा #ख्वाब #सजाने में.. 🌹💞🌹💖🌹💞🌹💖🌹💞 ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 💞💖 #आये हो जो #आँखों में, #कुछ देर तो #ठहर जाओ.. एक #उम्र लगी है #मुझे, तुम्हारा #ख्वाब #सजाने में..
Rehan Raza Qadri
है हकीक़त में वही प्यार को पाने वाले; अपने महबूब को पलकों पर बिठाने वाले; दिल की वीरानी को ख़ुशियों से सजाने वाले; इश्क़ का रोग जो खुद को है लगाने वाले; ज़िक्र तेरा भी वफ़ा वालों में होगा ऐ दोस्त; याद में बेवफ़ाई का दीप जलाने वाले; तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन; माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले; प्यार-ओ-उल्फ़त वफ़ा हमदर्दी मोहब्बत ये सब; कौन है दुनिया में अब इन को निभाने वाले।
Rooh
2 Years of Nojoto समय तो लगता है समय तो लगता है शिखर पर जाने में, पंछी को उड़ने में, चींटी को चढ़ने में। महल बनाने में घर सजाने में सागर में जाकर मोती निकालने में, समय तो लगता है। घड़ा बनाने में, बदलाव लाने में , गिरे हुए पत्थर को मूर्ति बनाने में, समय तो लगता है।साज बनाने में, संगीत सजाने में, दिल में उतरने में,समय तो लगता है। कविता बनाने में, अलंकार सजाने में , अच्छा कवि बनने में, लोकप्रिय होने में समय तो लगता है। बंजर धरती में फसल उगाने में, प्रक्रिया पूरी होने में, मूल्यता दिलाने में, समय तो लगता है। किसी को समझने में, प्रेम जगाने में, दूर जाने में ,यादें भुलाने में समय तो लगता है। समय तो लगता है जनाब शिखर पर जाने में, हो ना निराश कभी प्राणी तू जग में, क्योंकि समय तो लगता है समय बदलने में #OpenPoetry
S̶u̶m̶i̶t̶ S̶h̶e̶k̶h̶a̶r̶
वजूद तो कुछ है नहीं मेरा, फिर भी कुछ तो है, जो मिटाने लगा हूं। मौत आई नहीं है अब तलक मेरी, मगर लिख-लिखकर अपने हीं जनाजे सजाने लगा हूं। अब तो आदत सी हो गई है लोगों को जाते देखने की, तभी तो सबको जाता देख मुस्कुराने लगा हूं। गर्मी बहुत है आज के ज़माने में, इसलिए आंखों से बरसात कराने लगा हूं। एक दौर था, जब मिशाल हुआ करता था इश्क़ मेरा, अब अपनी हीं कहानी भुलाने लगा हूं। इश्क़ तो बहुत किया था हमने भी, किसी ने लिया नहीं तो दफनाने लगा हूं। ये बारिशें भले हीं बुझाती है आग ज़माने भर की, मै भींग कर ख़ुदको जलाने लगा हूं। मौत आई नहीं है अब तलक मेरी, मगर लिख-लिखकर अपने हीं जनाजे सजाने लगा हूं। 💔 #love #poetry #shayari #poem #nojoto #quote #ishQ
💔 love poetry shayari poem nojoto quote ishQ
read moreBurhan kadiyani
अब तमन्ना नहीं होती कमरे को सजाने की अब तमन्ना नहीं होती कमरे को सजाने की बिखरी चीज़े और बिखरी ज़िंदगी की आदत हो गईं है
read moreKavi VijAy KatiyA
मशहूर कौन है जमाने मे, वक्त गुजर रहा सिर्फ पैसा कमाने मे, आखिर सबको जाना है एक जनाजे मे. मगर गुरूर है ,सबको पैसा कमाने मे सभी व्यस्त है ,झूठे दिखाने मे तरह तरह के सपने सजाने मे वक्त तो गुजरता है ,सबका मकान बनाने मे। मकान को सजाने मे घर बनता है ,अपनो के साथ वक्त बिताने से वर्ना घर भी ,लगते शमशान के बीराने से मशहूर कौन होता है ,मकान बनाने से नींद भी नही लगती है ,दोलत से भरे मकान बनाने से मशहूर होता व्यक्ति प्यार का खजाना पाने से मशहूर कौन होता है,
मशहूर कौन होता है,
read more@yaadenyaadaatihain
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं #WorldBookDay मेरे कमरे को #सजाने की #तमन्ना है तुम्हें मेरे कमरे में #किताबों के सिवा #कुछ भी नहीं #WorldBookDay
मेरे कमरे को #सजाने की #तमन्ना है तुम्हें मेरे कमरे में #किताबों के सिवा #कुछ भी नहीं #WorldBookDay
read moreSubash pathak
जब उसकी धुन में रहा करते थे, हम भी चुप चुप जिया करते थे लोग आते थे गजल सुंनाने, हम उसकी बात किया करते थे घर की दीवार सजाने के खातिर, हम उसका नाम लिखा करते थे, कल उसको देख कर याद आया हमे, हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे, लोग मुझे देख कर उसका नाम लिया करते थे। #gif जब उसकी #धुन में रहा करते थे, हम भी चुप चुप जिया करते थे लोग आते थे गजल #सुंनाने, #हम उसकी बात किया करते थे #घर की दीवार #सजाने के #खातिर, हम उसका नाम #लिखा करते थे, कल उसको देख कर #याद आया हमे, हम भी कभी #मोहब्बत किया करते थे,
अविनाश प्रांजुल
वो लेने को चली खुशी, मेरे संग मेले में, कदमों को जोड़ संग संग , मैं भी फूँकता चला, नज़रों से उसकी उँगली का घाव, वहाँ वो भी खो गयी अपने, घर को सजाने में, मैं भी अपनी दुनिया सजाने को, उसकी नजरों से खुशी, खरीदता रहा... - अविनाश #NojotoQuote
Sumit Suman
सफर हर दुख को भुलाने को... हर पल को बस जी भर जाने को... बिछरे हर रिस्ते करीब लाने को... हर मंजिल के थोरा और करीब जाने को... सफर... सपने वापस से सजाने को...
read more