Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बाबुल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बाबुल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबाबुल की गलियां फिल्म का गाना, बाबुल की दुआ जाए, बाबुल की गलियां गाना, बाबुल की गलियां, छूटे ना बाबुल का अंगना,

  • 27 Followers
  • 52 Stories

Ravina Thakur

Pankaj Singh Chawla

तू दौलत मेरी,
तू जहां मेरा,
मेरे दिल दी रानी मेरी बिटियां,
लाडा नाल पाला जिसनु,
पल विच उड़ जौना ए,
चिड़िया वांग सवेरे आउना शाम नु चले जौना ए,
बाबुल दे दिल दा टुकड़ा दूर हो जौना ए,
तू पगड़ी दी शान ए मेरी,
तेरी सिफ़ता ही सुणा हरपल,
वधाया तू मान बाबुल अपने दा,
तू दौलत मेरी,
तू जहां मेरा।।  #दौलत #जहां #बाबुल #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo  #yqbhaji #pchawla16

Pankaj Singh Chawla

तुर जा - चले जाना आ जावी - आ जाना वांग - उसकी तरह धीयां - बेटी बाबुल - पिता बुआ - दरवाजा संघी - शर्माना

read more
तुर जाणगी धीयां इक दिन चिड़ियां वाँग,
रौनक घर दिया लगियां जिन्हा दे नाल,
बाबुल दी लाडली धीयां तुर जाणगी इक दिन चिड़ियां वांग।।


आ जावी नी धीये मिलन ली तेरे बाबुल दा बुआ हर वेले खुला वा,
जदो तक बैठा तेरा बाबुल तू कदे संघी ना।। तुर जा - चले जाना
आ जावी - आ जाना
वांग - उसकी तरह
धीयां - बेटी
बाबुल - पिता
बुआ - दरवाजा
संघी - शर्माना

Pankaj Singh Chawla

हर रीत दा अपना कोई महत्व हुँदा है, इहो जी एक रीत है डोली जान वेले जों फलियां कूड़ी अपने पीछे सूट के जांदी है, कूड़ी द बाबुल ते उसदे वीर झोलियाँ खड़े हुंदे ने ईसदा मतलब है कूड़ी नु लष्मी द रूप मंदे ने ते कूड़ी बाबुल दे घर तो विदा हो रही है ते अपने पीया दे घर जा रही है, उसके बाबुल का घर भी हरा-भरा रहे कोई कमी न आये उसके लिए वो दुआओ में हीरे मोतियों के रूप में जों फुलियो से अपने बाबुल ओर वीर दी झोलियाँ भर जाती है।। कूड़ी- लड़की धी-रानी - बेटी

read more
डोली जाण लगे जदों जों फुलियां दी रीत आई,
वे वीरे वे बाबुला भर ले झोलियाँ,
तेरी धी-रानी हूण आपने घर चली,
तेनु दे के दुआवा तेरे घर भरया रहे,
मेरे जाण तो कोई कमी न आवे,
हर काम विच तू वाधे पाएं,
भर ले झोलियाँ तेरी धी-रानी हूण आपने घर चली।। हर रीत दा अपना कोई महत्व हुँदा है,
इहो जी एक रीत है डोली जान वेले जों फलियां कूड़ी अपने पीछे सूट के जांदी है,
कूड़ी द बाबुल ते उसदे वीर झोलियाँ खड़े हुंदे ने
ईसदा मतलब है कूड़ी नु लष्मी द रूप मंदे ने ते कूड़ी बाबुल दे घर तो विदा हो रही है ते अपने पीया दे घर जा रही है,
उसके बाबुल का घर भी हरा-भरा रहे कोई कमी न आये उसके लिए वो दुआओ में हीरे मोतियों के रूप में जों फुलियो से अपने बाबुल ओर वीर दी झोलियाँ भर जाती है।।

कूड़ी- लड़की
धी-रानी - बेटी

Pankaj Singh Chawla

#बाबुल #Collaboration with Twinkle Sharma and Ihsaar Kapoor #yqbaba #yqdidi #kishu

read more
बाबुला भी किसी बात से
अंजान नही होता,
फर्क सिर्फ इतना होता है,
वो दिल की बात
उजागर नही करता।। #बाबुल
#Collaboration with Twinkle Sharma  and Ihsaar Kapoor 
#yqbaba #yqdidi #kishu

Pankaj Singh Chawla

धीये मेरिये मेरे दिल दा टुकड़ा,
आज चली होण पराई,
बाबुल अपने नु भूल न जाई,
जिन्ने तेंनु लाड लड़ाई,
आज तेरे विदा होण दी घड़ी आई,
मेरी आँख हंजूआ नाल भर आई,
ख़ुशी ख़ुशी जा नी मेरी धीये रानिये,
बाबुल तेरा देंदा दुआवां ए।।
 #बाबुल #Punjabi
#yqbaba #yqdidi #yqpaaji

Pankaj Singh Chawla

बाबुला रब ने एह केहो जी रीत बनाई,
बेटी क्यों हुंदी है प्यारी,
बाबुल नाल मोह पाके इना लाड लड़ा के,
इक पल विच करता पराई,
बाबुला रब ने एह केहो जी रीत बनाई,

धीये रानिये एह रीत सदियां तो चली आई,
रब ने वी एह रीत निभाई,
पा के प्यार धी नाल गुढ़ा,
हुन विदा करन दी रुत आई।। #बाबुल #punjabi
#yqbaba #yqdidi #yqpaaji

Rakhi Om

Seema Katoch

दूब घास हूं मैं तेरी बगिया की हरी हरी, नरम नरम फूल नहीं हूं मैं जो हल्के स्पर्श से बिखर जाऊंगी लड़ना आता है

read more
हरी हरी दूब

दूब घास हूं मैं
तेरी बगिया की
हरी हरी, नरम नरम

फूल नहीं हूं मैं
जो हल्के स्पर्श से 
बिखर जाऊंगी
लड़ना आता है 
मुझे हर मौसम से

संबल हूं मैं परिवार का
सजाई तो नहीं जाती
पर हां पूजनीय हूं सदा...



      दूब घास हूं मैं
तेरी बगिया की
हरी हरी, नरम नरम

फूल नहीं हूं मैं
जो हल्के स्पर्श से 
बिखर जाऊंगी
लड़ना आता है

Anamika

#ससुराल #मायका #बाबुल तेरी आंचल की एक नन्ही चिड़िया हूं,रात भर का मेला है,सवेरे उड़ जाना है #बाबुल_का_घर #yqdeeplove #TulikaGarg

read more

संस्कारों की चादर ओढ़, ससुराल से धागा जोड़ आई
 शौक़ गठरी में बांध,बाबुल के आंचल में छोड़ आई. #ससुराल #मायका 
#बाबुल तेरी आंचल की एक नन्ही चिड़िया हूं,रात भर का मेला है,सवेरे उड़ जाना है
#बाबुल_का_घर
#yqdeeplove #tulikagarg
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile