Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भेस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भेस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपागली के भेस मे, भेस बदलना, भेस पाडा,

  • 5 Followers
  • 18 Stories

deshraj deshmukh

कदमों की आवाज सुनकर पहचान जाते है|
जितना डाले चारा उसी में मान जाते है|
"देशमुख"
लोगों से वफादार होते हैं जानवर,
ये ही तो देश को कृषि प्रदान बनाते हैं|

©deshraj deshmukh #भेस 
#Animals

sapna chavan

मेरा stuts मैंने तुम्हारे लिए रखा है तुझे अगर ऐसा लगता है तो समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है तु भी अगर मेरी एक झलक पाने के लिए तरसता है तो समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है मेरा देखकर तुझे अनदेखा करना अगर खटक ता है तो समझ लेना तु मुझसे py करता है

read more
मेरा stuts मैंने तुम्हारे लिए रखा है 
तुझे अगर ऐसा लगता है तो 
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
तु भी अगर मेरी एक झलक पाने के लिए तरसता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
मेरा देखकर तुझे अनदेखा करना 
अगर खटक ता है तो
समझ लेना तु मुझसे py करता है
कही से तो बातो कि सुरवात हो
अगर तु सोचता है
तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
मेरी नाराजगी भी तुझे अच्छी लगती है 
मेरा तेरे सामने से गुजर जाना 
नजरे चुराना भी अच्छा लगता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
ये pyaar है या सिर्फ time pass इस बात से अगर तू झुझता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
अगर तु उस जगह मेरे लिए आता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar
 करता है
जिस भेस मे मुझे तु पसंद है
तु उस भेस मै खुदको बदल देता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
तुझे कोई मेरे नाम से चिडाये 
तु अगर हलका सा भी मुसकुरा लेता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
मेरी आवाज सुनने के लिए 
तु अगर किसी और नंबर से call करता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
मेरा किसी और का होना गवारा ना हो तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
अगर इन सबके बावजूद अगर ये सिर्फ मेरा वहम है 
तो दोबारा ना गुजरे गे उस गली से
तेरी कसम तुझे फिर ना दिखेंगे हम मेरा stuts मैंने तुम्हारे लिए रखा है 
तुझे अगर ऐसा लगता है तो 
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
तु भी अगर मेरी एक झलक पाने के लिए तरसता है तो
समझ लेना तु मुझसे pyaar करता है
मेरा देखकर तुझे अनदेखा करना 
अगर खटक ता है तो
समझ लेना तु मुझसे py करता है

Kalapana Singh Foujdar

##भेस को पानी

read more

Nitin Jha

मैं फौजी इस देश का मैं फौजी उस देश मे 
ले रहा अब सांस न हथियारो के भेस मे 

मन क्यों अब रुठ चला इस सियासी कलेश मे 
क्यों घाव पुराने सुलग रहे आपसी द्वेष मे 

क्यों रक्षक बन यू जाग रहा मतलबी प्रदेश मे 
क्यों आँखे ओझल हो गई अपनो के परिशेष मे

क्यों मुद्दे सारे दबे हुए दिखावटी परिपेक्ष मे 
क्यों न होती जिद्द ये पुरी, अश्को के सापेक्ष मे 

मैं फौजी इस देश का मैं फौजी उस देश मे 
ले रहा अब सांस न हथियारो के भेस मे #NojotoVideo #Nojoto #Shayari #Love #Life #Ripple19 #Hindi #NojotoShayari #Poem #Story #Feelings #Alfaz #Noporo #OpenMic #Feelings #Alfaaz #Gajal #NojotoAudio

Parinita Rawat

read more
अमर है वो रावण आज भी, जिसको लेने स्वयं प्रभु आए थे
जिसकीभक्ति से शिव भी भाय थे
जिन्होंने हरण करके भी, माता सीता को पूर्ण सम्मान दिया था
आज के रावणो के मुकाबले उन्होंने मानवता को मरने नहीं दिया था 
नाही शोषण किया था 
न गवाह है कोई उत्पीड़न का 
आया था वो भी साधु का भेस लिए
अरे भस्म करना ही है, अंत करना ही है 
तो करो उन गुनहगारों का
कलयुग के रावणो का जो छूपे बैठे है हर जगह 
राम का भेस लिए
फूक डालो खुद की हर बुराई को 
मिलकर विजय बनाओ 
मानवता और सच्चाई को

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile