Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best युवराज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best युवराज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'युवराज की लव स्टोरी', बल्लेबाज़ी अप्प युवराज सिंह डाउनलोड, सिक्सर किंग युवराज सिंह, युवराज सिंह, 'हेजल युवराज लव स्टोरी',

  • 19 Followers
  • 23 Stories

Franky Rachit

#alone

read more
अपने गुफाओं में जाकर छुप जाओ #शेरों
#युवराज शिकार पर निकले हैं।

©Franky Rachit #alone

Franky Rachit

#HopeMessage

read more
खुद को शेर,बाघ जो कहना है कहा करो..
हम राजा के बेटे हैं,हमें #युवराज कहा करो
  
 FrAnky
rAcHit #HopeMessage

Modern Danoda

❤️हृदय परिवर्तन❤ 🌷एक राजा को राज भोगते काफी समय हो गया था । बाल भी सफ़ेद होने लगे थे । एक दिन उसने अपने दरबार में उत्सव रखा और अपने गुरुदेव एवं मित्र देश के राजाओं को भी सादर आमन्त्रित किया । उत्सव को रोचक बनाने के लिए राज्य की सुप्रसिद्ध नर्तकी को भी बुलाया गया । राजा ने कुछ स्वर्ण मुद्रायें अपने गुरु जी को भी दीं, ताकि नर्तकी के अच्छे गीत व नृत्य पर वे उसे पुरस्कृत कर सकें । सारी रात नृत्य चलता रहा । ब्रह्म मुहूर्त की बेला आयी । नर्तकी ने देखा कि मेरा तबले वाला ऊँघ रहा है, उसको जगाने के लि

read more
❤️हृदय परिवर्तन❤

🌷एक राजा को राज भोगते काफी समय हो गया था । बाल भी सफ़ेद होने लगे थे । एक दिन उसने अपने दरबार में उत्सव रखा और अपने गुरुदेव एवं मित्र देश के राजाओं को भी सादर आमन्त्रित किया । उत्सव को रोचक बनाने के लिए राज्य की सुप्रसिद्ध नर्तकी को भी बुलाया गया ।
 
 राजा ने कुछ स्वर्ण मुद्रायें अपने गुरु जी को भी दीं, ताकि नर्तकी के अच्छे गीत व नृत्य पर वे उसे पुरस्कृत कर सकें । सारी रात नृत्य चलता रहा । ब्रह्म मुहूर्त की बेला आयी । नर्तकी ने देखा कि मेरा तबले वाला ऊँघ रहा है, उसको जगाने के लिए नर्तकी ने एक दोहा पढ़ा

 "बहु बीती, थोड़ी रही, 
पल पल गयी बिताई । 
एक पलक के कारने, 
ना कलंक लग जाए ।"

अब इस दोहे का अलग-अलग व्यक्तियों ने अपने अनुरुप अर्थ निकाला । तबले वाला सतर्क होकर बजाने लगा । 

 जब यह बात गुरु जी ने सुनी । गुरु जी ने सारी मोहरें उस नर्तकी के सामने फैंक दीं । 

 वही दोहा नर्तकी ने फिर पढ़ा तो राजा की लड़की ने अपना नवलखा हार नर्तकी को भेंट कर दिया । 

 उसने फिर वही दोहा दोहराया तो राजा के पुत्र युवराज ने अपना मुकट उतारकर नर्तकी को समर्पित कर दिया । 

 नर्तकी फिर वही दोहा दोहराने लगी तो राजा ने कहा - "बस कर, एक दोहे से तुमने वेश्या होकर सबको लूट लिया है ।"

जब यह बात राजा के गुरु ने सुनी तो गुरु के नेत्रों में आँसू आ गए और गुरु जी कहने लगे - "राजा  इसको तू वेश्या मत कह, ये अब मेरी गुरु बन गयी है । इसने मेरी आँखें खोल दी हैं । यह कह रही है कि मैं सारी उम्र जंगलों में भक्ति करता रहा और आखिरी समय में नर्तकी का मुज़रा देखकर अपनी साधना नष्ट करने यहाँ चला आया हूँ, भाई  मैं तो चला ।" यह कहकर गुरु जी तो अपना कमण्डल उठाकर जंगल की ओर चल पड़े ।

राजा की लड़की ने कहा - "पिता जी  मैं जवान हो गयी हूँ । आप आँखें बन्द किए बैठे हैं, मेरी शादी नहीं कर रहे थे और आज रात मैंने आपके महावत के साथ भागकर अपना जीवन बर्बाद कर लेना था । लेकिन इस नर्तकी ने मुझे सुमति दी है कि जल्दबाजी मत कर कभी तो तेरी शादी होगी ही । क्यों अपने पिता को कलंकित करने पर तुली है ?"

युवराज ने कहा - "पिता जी आप वृद्ध हो चले हैं, फिर भी मुझे राज नहीं दे रहे थे । मैंने आज रात ही आपके सिपाहियों से मिलकर आपका कत्ल करवा देना था । लेकिन इस नर्तकी ने समझाया कि पगले आज नहीं तो कल आखिर राज तो तुम्हें ही मिलना है, क्यों अपने पिता के खून का कलंक अपने सिर पर लेता है । धैर्य रख ।"

जब ये सब बातें राजा ने सुनी तो राजा को भी आत्म ज्ञान हो गया । राजा के मन में वैराग्य आ गया । राजा ने तुरन्त फैंसला लिया - "क्यों न मैं अभी युवराज का राजतिलक कर दूँ ।" फिर क्या था, उसी समय राजा ने युवराज का राजतिलक किया और अपनी पुत्री को कहा - "पुत्री दरबार में एक से एक राजकुमार आये हुए हैं । तुम अपनी इच्छा से किसी भी राजकुमार के गले में वरमाला डालकर पति रुप में चुन सकती हो ।" राजकुमारी ने ऐसा ही किया और राजा सब त्याग कर जंगल में गुरु की शरण में चला गया ।

 यह सब देखकर नर्तकी ने सोचा - "मेरे एक दोहे से इतने लोग सुधर गए, लेकिन मैं क्यूँ नहीं सुधर पायी ?" उसी समय नर्तकी में भी वैराग्य आ गया । उसने उसी समय निर्णय लिया कि आज से मैं अपना बुरा धंधा बन्द करती हूँ और कहा कि "हे प्रभु ! मेरे पापों से मुझे क्षमा करना । बस, आज से मैं सिर्फ तेरा नाम सुमिरन करुँगी ।"

 समझ आने की बात है, दुनिया बदलते देर नहीं लगती । एक दोहे की दो लाईनों से भी हृदय परिवर्तन हो सकता है । बस, केवल थोड़ा धैर्य रखकर चिन्तन करने की आवश्यकता है ।

🌷प्रशंसा से पिंघलना मत, आलोचना से उबलना मत, नि:स्वार्थ भाव से कर्म करते रहो, क्योंकि....
 इस धरा का, इस धरा पर, 
       सब धरा रह जाएगा।। 🌸 ❤️हृदय परिवर्तन❤

🌷एक राजा को राज भोगते काफी समय हो गया था । बाल भी सफ़ेद होने लगे थे । एक दिन उसने अपने दरबार में उत्सव रखा और अपने गुरुदेव एवं मित्र देश के राजाओं को भी सादर आमन्त्रित किया । उत्सव को रोचक बनाने के लिए राज्य की सुप्रसिद्ध नर्तकी को भी बुलाया गया ।
 
 राजा ने कुछ स्वर्ण मुद्रायें अपने गुरु जी को भी दीं, ताकि नर्तकी के अच्छे गीत व नृत्य पर वे उसे पुरस्कृत कर सकें । सारी रात नृत्य चलता रहा । ब्रह्म मुहूर्त की बेला आयी । नर्तकी ने देखा कि मेरा तबले वाला ऊँघ रहा है, उसको जगाने के लि

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 11 - महत्संग की साधना 'मेरी साधना विफल हुई।' गुर्जर राजकुमार ने एक लम्बी श्वास ली। वे अपने विश्राम-कक्ष में एक चन्दन की चौकी पर धवल डाले विराजमान थे। ग्रन्थ-पाठ समाप्त हो गया था और जप भी पूर्ण कर लिया था उन्होंने। ध्यान की चेष्टा व्यर्थ रही और वे पूजा के स्थान से उठ आये। राजकुमार ने स्वर्णाभरण तो बहुत दिन हुए छोड़ रखे हैं। शयनगृह से हस्ति-दन्त के पलंग एवं कोमल आस्तरण भी दूर हो चुके हैं। उनकी भ्रमरकृष्ण घुंघराली अलकें सुगन्धित तेल का सिञ्च

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
11 - महत्संग की साधना

'मेरी साधना विफल हुई।' गुर्जर राजकुमार ने एक लम्बी श्वास ली। वे अपने विश्राम-कक्ष में एक चन्दन की चौकी पर धवल डाले विराजमान थे। ग्रन्थ-पाठ समाप्त हो गया था और जप भी पूर्ण कर लिया था उन्होंने। ध्यान की चेष्टा व्यर्थ रही और वे पूजा के स्थान से उठ आये।

राजकुमार ने स्वर्णाभरण तो बहुत दिन हुए छोड़ रखे हैं। शयनगृह से हस्ति-दन्त के पलंग एवं कोमल आस्तरण भी दूर हो चुके हैं। उनकी भ्रमरकृष्ण घुंघराली अलकें सुगन्धित तेल का सिञ्च

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 9 - सेवा का प्रभाव 'या खुदा, अब आगे को रास्ता भी नहीं है।' सवार घोड़े से कूद पड़ा। प्यास के मारे कण्ठ सूख रहा था। गौर मुख भी अरुण हो गया था। पसीने की बूदें नहीं थी, प्रवाह था। उसके जरी के रेशमी वस्त्र गीले हो गये थे। ज्येष्ठ की प्रचण्ड दोपहरी में जरी एवं आभूषणों की चमक नेत्रों में चकाचौंध उत्पन्न कर रही थी। वे उष्ण हो गये थे और कष्ट दे रहे थे। भाला उसने पेड़ में टिकाया, तरकश एवं म्यान खोल दी। कवच जलने लगा था और उसे उतार देना आवश्यक हो गया

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
9 - सेवा का प्रभाव

'या खुदा, अब आगे को रास्ता भी नहीं है।' सवार घोड़े से कूद पड़ा। प्यास के मारे कण्ठ सूख रहा था। गौर मुख भी अरुण हो गया था। पसीने की बूदें नहीं थी, प्रवाह था। उसके जरी के रेशमी वस्त्र गीले हो गये थे। ज्येष्ठ की प्रचण्ड दोपहरी में जरी एवं आभूषणों की चमक नेत्रों में चकाचौंध उत्पन्न कर रही थी। वे उष्ण हो गये थे और कष्ट दे रहे थे। भाला उसने पेड़ में टिकाया, तरकश एवं म्यान खोल दी। कवच जलने लगा था और उसे उतार देना आवश्यक हो गया

Sudeep Keshri✍️✍️

2011 से 2019 तक बहुत कुछ बदलते देखा है। #धोनी के बैटिंग ऑर्डर से लेकर उसके तेवर को बदलते देखा है। उस मैच में भारत के #आत्मविश्वास को देखा था। इस मैच में भारत पर अत्यधिक दबाव को देखा है। उस मैच में दबाव झेलते देखा था। इस मैच में दबाव में बिखरते देखा है। उस मैच में #गंभीर #युवराज को बेखौफ खेलते देखा था। इस मैच में अकेले #जडेजा को लड़ते देखा है।

read more
Dhoni  2011 से 2019 तक बहुत कुछ बदलते देखा है। 
धोनी के बैटिंग ऑर्डर से लेकर उसके तेवर को बदलते देखा है। 
उस मैच में भारत के आत्मविश्वास को देखा था। 
इस मैच में भारत पर अत्यधिक दबाव को देखा है।
 उस मैच में दबाव झेलते देखा था। 
इस मैच में दबाव में बिखरते देखा है।
 उस मैच में गंभीर युवराज को बेखौफ खेलते देखा था।
 इस मैच में अकेले जडेजा को लड़ते देखा है। 
उस मैच में धोनी को छक्का लगाकर जीत दिलाते देखा था। 
इस मैच में धोनी को रन आउट होते देखा है। 
उस मैच में सभी को जीत की खुशी में रोते देखा था। 
इस मैच में गम के आंसू बहाते देखा है। 
उस मैच में सचिन को कंधों पर उठाए देखा था। 
इस मैच में सभी के झुके कंधों को देखा है।
 उस मैच में भारत को जश्न में झूमते देखा था।
 इस मैच में भारत को हार स्वीकारते देखा है। 2011 से 2019 तक बहुत कुछ बदलते देखा है। 
#धोनी के बैटिंग ऑर्डर से लेकर उसके तेवर को बदलते देखा है। 
उस मैच में भारत के #आत्मविश्वास को देखा था। 
इस मैच में भारत पर अत्यधिक दबाव को देखा है।
 उस मैच में दबाव झेलते देखा था। 
इस मैच में दबाव में बिखरते देखा है।
 उस मैच में #गंभीर #युवराज को बेखौफ खेलते देखा था।
 इस मैच में अकेले #जडेजा को लड़ते देखा है।

राज कुमार 🖤

Dear Yuvraj तुम्हारी वो चाहत आज भी दिखती है 
मेरी कलम आज भी वो २०११ तुम्हारी बातें लिखती है #युवराज

BAAZ SAHAB

read more
डिअर युवराज  वो जोश, वो जुनून,वो साहस, 
ओर वो रौबीला अंदाज कहा मिलेगा
अब इस भारतीय टीम को दूसरा युवराज कहा मिलेगा
✍️....कै.एस. राठौड़

Ankit Shiva

Dear Yuvraj आपका योगदान न भूलने लायक है और न कभी ये देश भूलेगा..!
आप करोड़ो लोग के प्रेणा या


 दिलो पर राज करते है...
जय हिंद जय भारत #युवराज

Gaurav Suthar

#yuvi

read more
डिअर युवराज  भारत त्रिकेट का ताज है 
सारी टीमों की बजाने वाला,एकमात्र साज है 

कैंसर में लंका को मात दी 
अपने त्याग से मौत पर राज करने वाला युवराज है। #Yuvi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile